Rajsamand-26 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-26 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 
News from Rajsamand

News- विधायक विकास निधि से 25.5 लाख के कार्यो की स्वीकृति दीप्ति किरण माहेश्वरी

विधायक दीप्ति माहेश्वरी की अनुशंषा पर राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में 25.5 लाख रू. की लागत के 6 कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। विधायक कार्यालय प्रभारी महेश चन्द्र आचार्य ने बताया कि ग्राम पंचायत लापस्या के ग्राम दौलतपुरा में सभा भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, बगतपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत जवासिया में पशु प्याऊ निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

ग्राम पंचायत पीपली अहिरान की भील बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख रुपये, ग्राम पंचायत खड़बामणियां के अमरपुरा गांव में सी.सी. सड़क के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत लापस्या में जोहिड़ा भैरूजी बावजी के समीप सामुदायिक सराय निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई है।

News-शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों में डे केयर सेन्टर की सुविधा मिले विधायक दीप्ति माहेश्वरी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुदान चर्चा में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण और मरम्मत का विषय उठाया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार के बजट के साथ विधायक विकास निधि का भी उपयोग किया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों मे कामकाजी महिलाओं को अपने छोटे बच्चों को रखने में भारी समस्याऐं होती है। कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों में डे केयर सेन्टर प्रारम्भ किए जाए।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमन्द में कामकाजी महिला होस्टल खोलने की भी मांग की। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। तृतीय श्रेणी शिक्षिक भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण और 15 लाख लखपति दीदी बनाने का संकल्प महिलाओं का सम्मान और स्वालम्बन बढ़ाएगा। प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर अनाभित महिलाओं के अस्थायी आवास के लिए नारी शाला का निर्माण करवाया जाए। जिला खनिज कोष से प्रतिवर्ष 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आधुनिकीकरण करवाया जाए।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी के एक जिला एक खेल योजना की सराहना करते हुए राजसमंद जिला स्टेडियम भाणा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का तरणताल स्वीकृत करने की मांग की। राजसमन्द से तैराकी, कुश्ती और दोड़ कुद में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर भागीदारी करते हैं। खिलाड़ियो के जूते भी 15 हजार रुपयों के लगभग आते हैं। इन्हें पूरक पोषण और प्रोटीन सप्लीमेन्टस आदि पर भी बड़ा खर्च करना पड़ता है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पर्याप्त सहायता दी जाए ताकि वे अपने खेल के लिए आवश्यक सुविधाऐं जुटा सके। इसके लिए कम्पनियों के सामाजिक दायित्व कोष के उपयोग के लिए भी कम्पनीयों को प्रेरित किया जा सकता है।

News-हरियाली तीज पर विशेष पौधारोपण अभियान 

राजसमंद। जिला कलक्टर के निर्देशन में मिशन हरियालो-राजस्थान’ के तहत जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक सहयोग करने के निर्देश प्रदान किये। सीईओ राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत मिशन हरियालो राजस्थान आगामी 7 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजित होगा जिसमें जिले में एक लाख ग्यारह हजार वृक्ष एक ही दिन में लगाये जाने का लक्ष्य लिया गया है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाली तीज पर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी है। अब तक किए गए वृक्षारोपण की शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराई जानी है तथा इस दिन को लहरिया तीज के रूप में मनाना है। सीईओ ने बताया कि जिला एवं ब्लाक स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,एनजीओ आदि को सम्मिलित कर उनका सहयोग लिये जाने के निर्देश प्रदान किये गए । कार्यक्रम में शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर हरियालो राजस्थान ऐप पर जियो टैगिंग करने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन  प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

News-धारा 107-151 व 109 CRPC में गिरफ्तार व्यक्ति

थानाधिकारी आमेट ने 1. सुनिल पिता हनुमान राम विश्नोई उम्र 32 वर्ष निवासी प्लांट नम्बर 32 राजीव नगर ए महामंदिर थाना महामंदिर जिला जोधपुर 2. अशोकराम पिता सोनाराम विश्नोई उम्र 32 वर्ष निवासी रावल कि ढाणी थाना कपारडा जिला जोधपुर 3. दिनेश कुमार पिता बीरबलराम विश्नोई उम्र 33 वर्ष निवासी दोलनिया कि ढाणी सादरी पिलवा थाना लोहावट जिला जोधपुर को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी काकंरोली ने 1. कालू उर्फ कालूराम पिता शांतीलाल डाकोत उम्र 24 साल निवासी घाटी थाना रायपुर जिला भीलवाडा 2. सदिक पिता मिठु खां उम्र 38 साल निवासी डिंगरोल थाना आमेट जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 190/2024 धारा 379 भादस में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी खमनोर ने गौरीलाल उर्फ गौरीशंकर पिता जैस्सा गमेती उम्र 38 साल निवासी गोलाया थाना खमनोर जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 100/24 धारा 457,380,511 भादस में गिरफ्तार किया गया।

News-अटल भूजल योजनान्तर्गत खेत की मेड़ पर फलदार पौधा रोपण कार्यक्रम का आगाज

राजसमन्द। उद्यान विभाग, राजसमन्द द्वारा किसान भवन, मण्डी परिसर राजसमन्द में अटल भुजल योजनान्र्न्तगत पंचायत समिति राजसमन्द के कृषको को 0.5 हैक्टर सिंचित खेत की मेड पर ड्रिप व मल्च प्रणाली के उपयोग से फलदार पौध रोपण के कार्यक्रम का शुभआरम्भ  हरिओम सिंह राणा, उपनिदेशक उद्यान राजसमन्द द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अटल भूजल योजना के जिला नोडल अधिकारी  संदिप जैन, डा० खुमान सिंह रूपावत, सहायक निदेशक उद्यान, शिवांग नेहरा, कृषि अधिकारी उद्यान, प्रकाश चन्द्र पारिक, सहायक कृषि अधिकारी उद्यान एवं कृषि पर्यवेक्षक मनोहर शंकर आर्चाय, अशोक कुमार मीणा, श्रीमती बबली कुमावत,  विजय यादव, कनिष्ठ सहायक कार्यालय हाजा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पंचायत समिति राजसमंद निम्नलिखित कृषकों को फलदार पौधे वितरण किये गये  बद्री प्रसाद/चतुरभुज, गाव अमलोई श्रीमती रामु देवी/गोपी चन्द रेगर, गांव मोही.  खीम सिह/धुल सिंह गांव बंशावलियों का गुड़ा, हेमराज / चुन्नी लाल ब्राहम्ण गांव तासोल, रोशन लाल/भेरू महाजन, गांव विनोल, भारमल/भेरू महाजन, गांव बिनोल, गोपाल/डालु गाडरी, गाव पसुन्द, राधेश्याम / शंकर गुर्जर, गांव मादड़ा, कन्हैया लाल / शंकर यादव गाव खातीखेड़ा,  भेरूलाल / वक्तावर पुर्बिया, गांव राज्यावास,  नारायण लाल / सोहन पालीवाल गाव सुन्दरचा. शंकर/गोकल रेगर गांव गाडरियावास,  मांगीलाल / उदा भील गांव खाखलियाखेडा.  जीवन सिंह/राम सिंह गांव पोदावली,  केसर सिंह/जोध सिंह गाव पोदावली,  छतर लाल/गोविन्द राम यादव सहित लगभग 60-70 कृषकों को फलदार पौधों के साथ नीम खली, एसएसपी एवं 100x1 मीटर प्लास्टिक मल्य का वितरण किया गया। कृषकों का आवागमन चालु है, जिन्हे दस्तावेज की जांच उपरान्त प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा रही है। प्रशासनिक स्वीकृति उपरान्त पात्र कृषकों को फलदार पौधे (आंवला/आम/नीबू) में किसी एक फलदार पौधे का चयन कर कुल 100 पौधे एक कृषक प्राप्त कर सकते हैं। योजना का क्रियान्वयन पंचायत समिति राजसमंद की 33 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।

योजना में लाभ लेने के ईच्छुक कृक्षकों को पास निम्नानुसार पात्रता एवं दस्तावेज आवश्यक है :- फलदार पौधों को खेत की मेड पर लगा कर अनुदान प्राप्त करने हेतु कृषक को कम से कम 0.5 हेक्टर में फलदार बगीचा मय ड्रिप संयत्र प्रणाली लगाना होगा तथा जिसके लिए निम्न दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ जमा करवाने अनिवार्य है। फलदार पौधों के साथ नीम खली, एसएसपी एवं 100x1 मीटर प्लास्टिक मल्च दी जावेगी एवं 300 मीटर पर खेत की मेड़ पर ड्रिप संयंत्र स्थापित किया जायेगा।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal