News-साकरोदा में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी, मरीजों के साथ पर्यावरण को भी खतरा
राजसमंद जिले के साकरोदा क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों की दादागिरी का मामला सामने आया है। ये झोलाछाप डॉक्टर न केवल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि अब पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आरोप है कि ये तथाकथित डॉक्टर मनमाने तरीके से इलाज करने के साथ-साथ बायोमेडिकल वेस्ट (बायोगैस) को भी इधर-उधर खुले में फेंक रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, साकरोदा में सड़क किनारे बायोमेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस गंभीर मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि जब इन फर्जी डॉक्टरों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वे अपने प्लॉट में वेस्ट फेंक रहे हैं। इस तरह खुले में बायोमेडिकल वेस्ट फेंकना जीव-जंतुओं और आम लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है और यह मौत का कारण भी बन सकता है।
इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत की एडवोकेट ईश्वर पहाड़ियां भीम आर्मी ने कड़ी निंदा की है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इन झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम नहीं लगाता है, तो भीम आर्मी आजाद सेना स्वयं उनके क्लीनिकों पर जाकर इन फर्जी डॉक्टरों से निपटने के लिए मजबूर होगी।
यह मामला न केवल मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का है, बल्कि पर्यावरण नियमों का भी खुला उल्लंघन है। प्रशासन को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मरीजों और पर्यावरण दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal