Rajsamand-27 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-27 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-कलक्टर की एडवाइजरी: आमजन जलाशयों और तेज उफनते नदी नालों से दूर रहें, जान जोखिम में न डालें, आस पास घटना होने पर तुरंत सूचित करें

राजसमंद। जिले में निरंतर वर्षा होने से जलाशयों में पानी की भरपूर आवक हो रही है। जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि नदी-नालों में पानी तेज वेग से बह रहा है। ऐसी स्थिति में हमारी छोटी-सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।

वे आमजन से अपील करते हैं कि जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी तरह के अनावश्यक जोखिम से बचें। किसी भी हाल में तेज बहते पानी या अनावश्यक जलाशयों के पास न जाएं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी लोग सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। अपने आस-पास कुछ भी अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

News-मंगलवार को राजसमंद जिले के समस्त विद्यालयों में अवकाश

राजसमंद। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के समस्त विद्यार्थियों के लिए दिनांक 27 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है। सीडीईओ रविंद्र तोमर ने बताया कि सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिक यथावत कार्य करेगें।

News-पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन

राजसमंद। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए और सायं आरती में शामिल हुए। दर्शन उपरांत मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनका समाधान पद्धति से अभिनंदन किया। इस दौरान मंदिर मंडल सीईओ चेतन त्रिपाठी, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एसडीओ अजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News-क्षेत्र में खरीफ फसलों पर कीट व्याधि प्रकोप के निरीक्षण हेतु रैपिड रोविंग सर्वे

राजसमंद, 27 अगस्त। अतिरिक्त निदेशक कृषि, खंड भीलवाड़ा द्वारा गठित एक समिति ने राजसमंद जिले में कृषकों के खेतों में खरीफ फसलों पर कीट व्याधि के प्रकोप का निरीक्षण करने हेतु रैपिड रोविंग सर्वे किया। भ्रमण दल ने खंडेल से राजसमंद तक सड़क के किनारे स्थित खेतों में कीट व्याधि का अवलोकन किया। सर्वेक्षण के दौरान, लगातार वर्षा के चलते फसलों में कीट व्याधि का प्रकोप कम पाया गया।

ग्राम पंचायत भावा में भ्रमण दल ने कृषक भंवरलाल गुर्जर के खेत पर मक्का की फसल का निरीक्षण किया। मक्का की फसल वर्तमान में पुष्पन अवस्था में है और इसमें किसी प्रकार का कीट व्याधि प्रकोप नहीं पाया गया। पास के खेत में भिंडी की फसल में फल छेदक कीटों का प्रकोप देखा गया, जिसके लिए कृषक को जैविक कीटनाशक रसायन के छिड़काव की सलाह दी गई।

भ्रमण दल ने क्षेत्र के कृषकों को कीट व्याधि के नियंत्रण हेतु तकनीकी जानकारी प्रदान की, जिससे भविष्य में कीट व्याधि का प्रकोप होने पर कृषक समय पर उचित कदम उठाकर फसलों के नुकसान को कम कर सकें। इस भ्रमण दल में डॉ. लक्ष्मी राठौड़, हरिओम सिंह राणा, प्रवीण कुमार गुप्ता, संतोष कुमार दुरिया, गणपत लोहार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal