News-सड़कों पर अनाधिकृत कट बंद करने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
राजसमंद, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कर हादसों की रोकथाम करें, कोई भी व्यक्ति अगर अनाधिकृत कट को बंद करने में व्यवधान पैदा करने तथा सर्विस रोड पर रेलिंग तोड़ने जैसे कार्य करे तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। सड़क हादसों को लेकर कोई कोताही स्वीकार्य नहीं है। बैठक में एडिशनल एसपी (महिला सेल) रजत, एसडीओ बृजेश गुप्ता, डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर, एक्सईएन नाथद्वारा भानु माथुर, एनएचएआई, आरएसआरडीसी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
कलक्टर ने कहा कि पुलिस एवं परिवहन विभाग संबंधित क्षेत्र के एसडीओ अथवा तहसीलदार को साथ लेकर जॉइंट टीम बना कर हर सप्ताह हाईवे और अन्य सड़कों पर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को ओवरलोड और ओवरस्पीड के मामलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने डीटीओ से फिटनेस, परमिट, पीयूसी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रिफ्लेक्टर, हेलमेट, सीट बेल्ट को लेकर भी सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।
News-अस्पतालो में शीतघात से बचाव के लिये आवश्यक प्रबन्ध के निर्देश
राजसमंद 27 दिसम्बर। प्रदेश व जिले में शीतलहर के प्रकोप के मध्येनजर बुर्जूग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं एवं बच्चो का विशेष ध्यान रखे तथा बाहर खुले में ना जाने दे। फ्लू , सर्दी खांसी जुखाम के लक्षण मिलते ही नजदीकी चिकित्सा संस्थान में जाकर चिकित्सक से परामर्श ले। ये एडवायजरी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जनहित में जारी की है।
उन्होंने बताया कि जितना हो सके घर में रहे तथा ठंडी हवा, बारिश व बर्फ से संपर्क को रोकने के लिये अनावश्यक यात्रा ना करें। खुद को सुखा रखे, शरीर की गरमाहट बनाये रखने हेतु अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियो को पर्याप्त रूप से ढके। शरीर की गर्मी बचाये रखने के लिये टोपी/हेट, मफलर का प्रयोग करे। स्वास्थ्य वर्धक भोजन करे, पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिये विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं तथा गर्म तरल पदार्थ नियमित पीएं।
उन्होंने बताया कि शीत लहर के प्रभाव से हाईपोथर्मिया हो सकता है। शरीर में गर्मी की कमी से कंपकंपी, बोलने में दिक्कत, अनिंद्रा, मांसपेशियो में अकड़न, सांस लेने में दिक्कत, निश्चेतन की अवस्था हो सकती है। इसलिये लक्षण पता लगते ही तुरंत उपचार शुरू करवायें। मानवीयता के नाते घर के आस - पास ऐसे पड़ोसी जो अकेले रहते है उनके भी हालचाल पुछते रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि शीतघात से प्रभावीत मरीजो के उपचार के लिये आवश्यक दवाईंयो एवं आवश्यक उपकरणो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही संस्थानो में भर्ती मरीजो को शीतघात से बचाव के लिये आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता विभिन्न वार्ड्स में सुनिश्चत करें। साथ ही अपने क्षैत्र में संचालित रैन बसेरो में भी टीम भेजकर वहां रह रहे लोगो की चिकित्सकीय जांच करवाये।
News-नाबार्ड डीडीएम द्वारा तैयार संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2025-26 का विमोचन
राजसमंद, 26 दिसंबर। अग्रणी जिला बैंक कार्यालय की ओर गुरुवार को त्रैमास हेतु आयोजित जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय व समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नाबार्ड डीडीएम द्वारा तैयार की गई पीएलपी (संभाव्यता युक्त ऋण योजना) वर्ष 2025-26 का विमोचन किया गया ।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय त्रैमास के समाप्ति पर जिले की सभी बैंकों का साख जमा अनुपात 71.76 प्रतिशत रहा एवं वार्षिक साख योजना के लक्ष्य 3196 करोड़ के सापेक्ष 1446.25 करोड़ ( 45.25 प्रतिशत ) की उपलब्धि रही।
कलक्टर ने कहा कि प्रशासन के नवाचार मिशन कुटुंब कवच के तहत पीएमजेजेबीवाई को लेकर आयोजित हो रहे शिविरों में अधिकाधिक आम जन को बीमा योजनाओं से जोड़कर अभियान को सफल बनाएं। निर्देश दिए कि समस्त सरकारी योजनाओं में बैंकें आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रयासरत रहें जिससे आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े। कलक्टर ने साइबर क्राइम से सावधानी बरतने हेतु बैंकों द्वारा ग्राहकों को अधिकाधिक जागरूकता अभियान चलाने हेतु आव्हान किया।
News-मौके पर ही जांच उपचार से आमजन को मिली राहत
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर अब तक 27 हजार 618 लोगो ने लिया लाभ
राजसमंद, 27 दिसम्बर। प्रदेश भर में राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में ग्रामीणजन उत्साह के साथ शिविरो में पहुंच रहे है जहां जांच व उपचार के साथ ही चिकित्सा विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवा लाभान्वित हो रहे है। जिले में अब तक आयोजित 50 शिविरो में 28 हजार 532 लोगो ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं परामर्श लिया है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
लगभग 10 हजार लोगो की हुई कैंसर स्क्रीनिंग, 149 संभावित रोगी मिले
उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 5 हजार 973 लोगो की ओरल कैंसर, 2 हजार 885 की ब्रेस्ट कैंसर एवं 1 हजार 23 की सर्वाकिल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई जिसमें ओरल कैंसर के 124 संभावित मरीज, ब्रेस्ट कैंसर के 22 संभावित मरीज व 3 संभावित मरीज सर्वाकिल कैंसर के मिले है। शिविरो में 959 गर्भवती महिलाओं ने प्रसव पूर्व सेवायें ली तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम में 1291 पुरूष एवं 1200 महिलाओ को विभिन्न साधनो का वितरण किया गया। मोतियाबिंद के 347 रोगीयों को चिन्हीत किया गया तथा 196 चश्मो का वितरण किया गया।
12 हजार 214 लोगो की डायबिटिज जांच व 12 हजार 903 लोगो की हुई बी.पी जांच
अब तक आयोजित हुए शिविरो में 12 हजार 214 लोगो की डायबिटिज स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 1 हजार 22 लोग पॉजिटिव मिले वही 12 हजार 903 लोगो की बी.पी स्क्रीनिंग में 1 हजार 8 लोग पॉजिटिव पाये गये। 809 लोगो ने शिविरो में टेली कन्सलटेंसी द्वारा सुपरस्पेशलिस्ट से परामर्श प्राप्त किया तथा 1274 लोगो ने टेलीकन्सलटेंसी के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में 107 लोगो एम्बूलेंस के माध्यम से उच्च चिकित्सा संस्थानो पर रेफर किया गया।
एलोपैथी से हुआ 16 हजार 156 रोगियों का उपचार
शिविरो में एलोपैथी पद्धिति से 16 हजार 156 रोगियों की जांच कर मौके पर उपचार दिया गया वहीं आयुष पद्धति से 2 हजार 802 मरीजो ने उपचार लिया। 2 हजार 750 टी.बी सम्भावित मरीजो की जांच की गई जिसमें से 16 व्यक्ति टी.बी पॉजिटिव पाये गये वहीं 101 टी.बी मरीजो को निक्षय पोषण योजना से लाभान्वित किया गया। 2 हजार 222 मरीज नाक, कान, गला रोग से पीड़ीत पाये गये जिनको मौके पर ही परामर्श व उपचार दिया गया। दन्त व मुंह के रोगो से ग्रस्त 1799 की जांच कर उपचार किया गया। 23 हजार 634 मरीजो को निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया।
7 हजार 773 लोगो की बनाई आभा आईडी
जिले में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 7 हजार 773 लोगो की आभा आईडी बनाई गई तथा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत 860 लोगो की ईकेवाईसी तथा 821 लोगो को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रथम चरण के आयुष्मान आरोग्य शिविरो के तहत अब 4 शिविर बाकी है। जो 30 दिसम्बर को पीएचसी जुणदा ब्लॉक रेलमगरा, 31 दिसम्बर को पीएचसी पीपलीनगर ब्लॉक भीम, धांयला ब्लॉक खमनोर, पीएचसी समीचा ब्लॉक कुम्भलगढ़ में आयोजित होंगे वहीं द्वितिय चरण के फॉलोअप शिविर सभी पंचायत समिति मुख्यालय के चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित किये जायेंगे।
News-अब हर माह के द्वितीय गुरुवार को लगेंगे अटल जन सेवा शिविर
राजसमंद। राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिले के सभी उपखंड में हर माह के द्वितीय गुरुवार को अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन होगा जहां ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। जिला कलक्टर ने इन शिविरों के सफल आयोजन करने एवं हर परिवादी की समस्या का प्रभावी रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। आठ जिला स्तरीय अधिकारियों को इन शिविरों के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। सभी उपखंड अधिकारियों को शिविरों के सफल आयोजन का दायित्व सौंपा गया है। नाथद्वारा उपखंड में ये शिविर खमनोर और देलवाड़ा पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित होंगे। अन्य उपखंडों आमेट, भीम, देवगढ़, कुंभलगढ़, रेलमगरा और राजसमंद में इन उपखंडों के मुख्यालयों पर स्थित पंचायत समितियों में ये शिविर आयोजित होंगे। ये शिविर सुबह 10 बजे शुरू होकर सायं 4:30 बजे तक चलेंगे, इस दौरान आमजन अपनी परिवेदनाएं लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal