Rajsamand विधायक ने ई-कॉमर्स कंपनियों के भ्रामक विज्ञापनों पर उठाई आवाज


Rajsamand विधायक ने ई-कॉमर्स कंपनियों के भ्रामक विज्ञापनों पर उठाई आवाज

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-ई-कॉमर्स कंपनियों के भ्रामक विज्ञापनों पर उठाई आवाज

राजस्थान विधानसभा में आज विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा भ्रामक विज्ञापन एवं दोषपूर्ण उत्पादों के माध्यम से उपभोक्ताओं के शोषण का गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुचित व्यापार प्रथाओं में लिप्त कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर इस समस्या पर जन जागरूकता अभियान चला रही है। उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक हेल्पलाइन संचालित की जा रही है, जिस पर वर्ष 2024 में कुल 704 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 524 का निस्तारण किया जा चुका है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने उपभोक्ता संरक्षण कानून, विधिक माप विज्ञान अधिनियम और अनुचित व्यापार प्रथाओं पर नियंत्रण के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने की मांग की। उन्होंने उपभोक्ता आयोग में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या और निर्णय में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

होली मेला: ग्रामीण महिलाओं ने तैयार किए गुणवत्ता पर खरे तरह-तरह के उत्पाद, बिक्री के लिए 1-3 मार्च तक तीन दिन लगेगी प्रदर्शनी

राजसमन्द 27 फरवरी। एसएचजी की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के द्वितीय संस्करण के तहत 1 मार्च से 3 मार्च तक राजीविका के द्वारकेश मेला ग्राउंड में मेगा क्रेडिट कैम्प एवं ट्रेड फेयर आयोजित होगा। उदघाटन समारोह 1 मार्च को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। तीन दिवसीय मेले को लेकर एसएचजी की ग्रामीण महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पाद बड़ी संख्या में तैयार किए गए हैं जिससे कि मांग में बढ़ोतरी होने पर सप्लाई में कोई कमी ना हो और हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पहुंच पाए।

डीपीएम डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि आयोजन के तहत एक ही स्थान पर राजीविका (स्वयं सहायता समूहों) की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार गुणवत्ता पर खरे विविध प्रकार के आकर्षक उत्पादों की बम्पर बिक्री होगी। हल्दीघाटी के प्रसिद्ध चैत्री गुलाब से निर्मित गुलकंद, गुलाब जल, शरबत एवं अन्य उत्पाद बिक्री हेतु रखे जाएंगे। अचार, मसालों, जूट बैग, फाइल कवर, टेराकोटा मिट्टी के उत्पाद, हैंड वॉश, डिशवॉश, फिनाइल, सेनेटरी पेड आदि कई सामान उचित दाम पर उपलब्ध होंगे। आमजन अपने परिवार के साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार इन उत्पादों को खरीद सकते हैं। डीपीएम ने बताया कि कार्यक्रम में 450 रुपए का एक होली गिफ्ट हैम्पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके तहत हैंडमेड बैग में सीताफल, नीम पत्तियों, गुलाब, चुकंदर, पलाश, मैरीगोल्ड, संतरे के छिलकों से निर्मित 4 विविध रंगों के हर्बल गुलाल 100-100 ग्राम, ठंडाई 100 ग्राम, गुलाब जल 100 मिली, हर्बल ऑर्गेनिक सोप 125 ग्राम उपलब्ध होंगे।

जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने तीन दिवसीय मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने कहा है कि ग्रामीण परिवेश से आने वाली इन महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी मेले के दौरान नहीं हो एवं ग्रामीण उत्पादों का अच्छे से प्रेजेंटेशन किया जाकर आम जनता तक बिक्री सुनिश्चित की जाए जिससे कि इन्हें आर्थिक सम्मेलन प्रदान किया जा सके। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील कर कहा है कि परिवार सहित 1 मार्च से 3 मार्च तक द्वारकेश वाटिका में अवश्य पधारे तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को खरीद कर इन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करें। इन तीन दिनों में स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया जाएग। साथ ही विभिन्न स्वरोजगार और ऋण योजनाओं में लाभार्थियों को लाभार्थी पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

डीपीएम अजमेरा ने कहा है कि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिला कलक्टर द्वारा की गई अपील इस दिशा में एक सकारात्मक पहल है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करती है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाते हैं, बल्कि उनकी प्रतिभा और मेहनत को समाज के सामने प्रस्तुत करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। इन उत्पादों की गुणवत्ता और विशिष्टता ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाती है, जिससे स्थानीय उत्पादों को पहचान और बाजार मिलता है।

इस पहल से ग्रामीण महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनती हैं। आम जनता द्वारा इन उत्पादों को अपनाने और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने से महिलाओं के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उनके परिवारों और पूरे समुदाय की समृद्धि भी सुनिश्चित होगी। जिला कलेक्टर की अपील सभी नागरिकों को महिलाओं के सशक्तिकरण की इस महत्वपूर्ण यात्रा में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करती है।

राजीविका के तीन दिवसीय होली मेले के लिए ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों ने स्थानीय बाजार में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इन महिलाओं ने अपनी मेहनत और कौशल से हस्तनिर्मित उत्पाद तैयार किए हैं, जो न केवल गुणवत्ता में बेहतरीन हैं, बल्कि बाजार की तुलना में किफायती दरों पर उपलब्ध हैं। इन उत्पादों में खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प, होली के पारंपरिक रंग, सजावटी वस्तुएं और घरेलू उपयोग की चीजें शामिल हैं। यह मेला महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की गुणवत्ता और उचित मूल्य उपभोक्ताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यह पहल महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती के साथ समाज में सम्मानजनक स्थान मिलता है। ऐसे आयोजन महिलाओं को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नए अवसरों से भी जोड़ते हैं। राजीविका का यह प्रयास महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय है।

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का किया स्वागत

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बुधवार को उदयपुर सर्किट हाउस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच संसदीय कार्य प्रणाली, जनसमस्याओं के समाधान में जनप्रतिनिधियों की भूमिका, विकास कार्यों की प्रभावी क्रियान्विति एवं जनता तक सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से पहुंचाने पर सार्थक चर्चा हुई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी को जनप्रतिनिधियों के दायित्वों और प्रभावी जनसेवा के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती, सुशासन और नागरिक सहभागिता को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस अवसर पर ओम बिरला को किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा आयोजित व्याख्यान माला में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags