News-राजसमंद की झांकी
राजसमंद/उदयपुर। 76 वां गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गांधी ग्राउंड में आयोजित हुआ। समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के सम्मुख राजसमंद जिले में हुए नवाचारों की झांकी दिखाई गई। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन तथा जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा के मार्गदर्शन में तैयार हुई राजसमंद की राज्य स्तरीय झांकी में स्वच्छता के 4-पी मॉडल, माय ऑफिस क्लीन ऑफिस, सामूहिक सावच्छता अभियान तथा स्वच्छता के क्षेत्र में अन्य प्रयास जैसे-पिंक टॉइलेट, ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो टिपर, बालिका विद्यालयों में वेंडिंग एवं इनसीनेटर मशीन आदि को दर्शाया गया। जिले के पंच गौरव कुंभलगढ़, नीम, सीताफल, हॉकी, मोलेला मृणशिल्प कला एवं मार्बल के उत्पाद आदि को भी प्रदर्शित किया गया।
जिला स्वच्छता समन्वयक नानालाल साल्वी ने बताया कि जिले में स्वच्छता का 4-P मॉडल अपनाकर प्लास्टिक मुक्त राजसमन्द, पानी की पर्याप्त उपलब्धता, पर्यावरण संरक्षण, पेड़ लगाओ की अवधारणा पर काम किया जा रहा है। अब तक लगभग डेढ़ लाख प्लास्टिक की बोतलों में करोड़ों पोलीथिन की थैलियाँ हमेशा के लिए बन्द कर इन बोतलों से वेस्ट टू आर्ट के तहत कलाकृतियाँ बनाई जा रही। खमनोर में पहला सेनिटेशन पार्क निर्माणाधीन है। इस पूरे कन्सेप्ट को झांकी में दिखाया गया।
इसी तरह जिला प्रशासन के अभियान ‘माय ऑफिस-क्लीन ऑफिस’ के तहत जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में माह में किसी भी एक शनिवार को अवकाश के दिन कार्मिकों द्वारा उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान का आयोजन कर कार्यालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा है। अभियान के बाद यहाँ के राजकीय कार्यालयों की स्थिति में आया व्यापक परिवर्तन आया है। माय ऑफिस-क्लीन ऑफिस को भी राजकीय कार्यालय का मॉडल बनाकर दर्शाया गया।
वहीं सामूहिक स्वच्छता अभियान के तहत राजसमंद जिले में स्वच्छता जन आंदोलन बना है। प्रशासन की अपील पर एक ही दिन में समाज के हर वर्ग की सहभागिता से 1 लाख 73 हजार लोगों द्वारा श्रमदान का रिकॉर्ड कायम हुआ है। सामूहिक स्वच्छता अभियान से जिले के हर गाँव और नगर में सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित हुई है। यह भी झांकी का हिस्सा रहा। साल्वी ने बताया कि इसी अभियान की कड़ी के रूप में डीएमएफटी फंड से 230 राजकीय विद्यालयों में छात्राओं हेतु पिंक टॉइलेट एवं छात्रों के लिए टॉइलेट ब्लॉक, 30 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सेनेट्री पैड इनसीनेटर एवं वेंडिंग मशीन और 117 ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टिपर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अपने विशिष्ट प्रयासों के साथ जिला प्रशासन, राजसमंद आगे भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर बदलावों को लेकर काम करता रहेगा।
News-जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
76 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बालकृष्ण विद्याभवन राउमावि में आयोजित हुआ जहां जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बालमुकुंद असावा ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, सभापति अशोक टाँक, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, एसडीओ बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सर्वप्रथम जिला कलक्टर निवास पर ध्वज फहराया गया जिसके पश्चात कलेक्ट्रेट सहित समस्त राजकीय कार्यालयों में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हुए। मुख्य समारोह में कलक्टर ने आगमन करते ही ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ। कलक्टर असावा ने परेड की सलामी ली जिसके पश्चात भव्य परेड का आयोजन हुआ। सभी ने अनुशासन के साथ ताल में ताल मिलाकर परेड की। राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने किया जिसमें प्रदेश में हुए जनकल्याणकारी कार्यों को विस्तार से बताया गया। संदेश वाचन के पश्चात 56 प्रतिभाओं का जिला स्तर पर सम्मान किया गया। तत्पश्चात पीटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति, देश-प्रेम, सैन्य शक्ति, मातृशक्ति, भारत की स्पेस पावर आदि की झलक दिखाई दी।
विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी कार्यों पर आधारित झाँकियाँ भी प्रस्तुत की गई जिनमें नगर परिषद की झांकी प्रथम रहने पर पुरस्कृत किया गया। झांकियों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना सहित अन्य चिकित्सकीय गतिविधियां, कृषि विभाग ने फार्म पॉण्ड, ड्रोन, मलच सहित अन्य गतिविधियों को प्रदर्शित किया। वन विभाग ने कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की जैव विविधता, नगर परिषद ने स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्य, पंचायतीराज विभाग ने 4-पी मॉडल पर आधारित स्वच्छता गतिविधियां, माय ऑफिस क्लीन ऑफिस, सामूहिक स्वच्छता अभियान आदि पर आधारित झांकी दिखाई। सभी झांकियों में आमजन के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की झलक दिखाई पड़ी। जिला स्तरीय समारोह को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी जुटे। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों पर आमजन ने तालियाँ बजाकर अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के नारे गुंजायमान रहे।
Newsविधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
राजसमंद : लोकतंत्र के महापर्व 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज श्री बालकृष्ण स्टेडियम, राजसमंद में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सहभागिता की। समारोह में उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाली सम्माननीय प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनकी सेवाओं को सराहा।
समारोह में पुलिस बल, गृह रक्षा दल, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित परेड, सामूहिक पीटी प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर विधायक ने हर्ष और गौरव की अनुभूति व्यक्त की। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इन प्रस्तुतियों ने समस्त उपस्थित जनसमुदाय में देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को सुदृढ़ किया। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की गरिमा, एकता और अखंडता की भावना को और सशक्त करने की प्रेरणा देता है। हमें अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए।"
समारोह में जिला कलक्टर, सांसद, जिला प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, सभापति, पार्षदगण, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, समाज जन और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal