Rajsamand: दिनदहाड़े युवक की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार


Rajsamand: दिनदहाड़े युवक की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
rajsamand

News-दिनदहाड़े युवक की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद पुलिस ने प्रतापपुरा पुलिया पर 24 जून 2025 को दिनदहाड़े हुई युवक शेरसिंह की हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

क्या है पूरा मामला?

कांकरोली पुलिस थाना के अनुसार, 24 जून 2025 को खेमसिंह (पुत्र चतरसिंह, 60 वर्ष, निवासी खाखरमाला, थाना आमेट) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका भतीजा शेरसिंह (पुत्र जोधसिंह, लगभग 35 साल, निवासी खाखरमाला) सुबह करीब 10:00 बजे कपड़े लेकर बाड़मेर जा रहा था। रास्ते में प्रतापपुरा पुलिया पर एक अज्ञात इको स्पोर्ट्स कार में सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर तत्काल प्रकरण संख्या 158/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टीम का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक के निर्देशन और वृताधिकारी विवेक सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कांकरोली, पुलिस निरीक्षक हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की। घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन के बारे में पूरी जानकारी जुटाई गई और मृतक के परिजनों द्वारा बताए गए संदिग्धों के संबंध में तकनीकी और मानवीय जांच की गई।

हत्या की साजिश और आरोपियों की पहचान

जांच में सामने आया कि अभियुक्त राम सिंह (पुत्र हरि सिंह, निवासी गोदेला, थाना घासा, जिला उदयपुर) ने अपने साथी शौकिन कुमार भील (पुत्र रामलाल भील, 32 साल, निवासी कारुंडा, थाना छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़) और दुर्गाप्रसाद (पुत्र राधेश्याम जी मेघवाल, 25 साल, निवासी कारुंडा, थाना छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों ने इको स्पोर्ट्स कार नंबर एमपी 44 जेड सी 3888 का इस्तेमाल किया। वे 24 जून 2025 को सुबह आमेट आए और वहां से शेरसिंह को नीचे गिराकर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वे गाड़ी लेकर नाथद्वारा होते हुए मावली-चित्तौड़गढ़ की तरफ भाग गए।

दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शौकिन कुमार भील और दुर्गाप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्त राम सिंह की संभावित ठिकानों पर तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात के बारे में गहन पूछताछ और हर पहलू पर अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम में शामिल सदस्य

थाना कांकरोली: हंसाराम सीरवी (पु.नि.), सुरेंद्र सिंह (उनि.), निर्भय सिंह (सउनि), वीरेंद्र सिंह (हैडकानि 148), महेंद्र सिंह (हैडकानि 818), हिम्मत सिंह (कानि 479), नरेंद्र कुमार (कानि 920), राजेंद्र सिंह (कानि 1200), राजेंद्र सिंह (कानि 236), गोविंद सोनी (कानि 198)। साइबर सेल पुलिस टीम: शंभूप्रताप सिंह (हद कानि 495), इंद्र कुमार (कानि 363), श्री ओमप्रकाश (कानि 1076)। थाना आमेट-विकम सिंह (हैड कानि 443)। थाना छोटी सादड़ी प्रतापगढ़: नरपत सिंह (हैड कानि 547), देवेंद्र सिंह (कानि 383)। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हत्या के पीछे के पूरे मकसद का खुलासा किया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal