News-‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत दिलाई गई शपथ
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद तथा जतन संस्थान, राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लवाणा में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद संतोष अग्रवाल द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर बच्चों को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलवाई गई।
सचिव अग्रवाल ने बताया कि ‘‘बाल विवाह मुक्त भारत’’ अभियान की शुरूआत 27.11.2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा की गई। इसी अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजमसंद द्वारा जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक तालुका स्तर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर आयोजित कर शपथ दिलवाई गई। साथ ही बच्चों को बाल अधिकार एवं सुरक्षा से जुड़ें कानूनों की जानकारी प्रदान कर संविधान की सामान्य जानकारी, मौलिक अधिकार व कर्त्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर ऋतु शर्मा, असिस्टेंट एलएडीसी द्वारा बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में जानकारी देकर पोक्सो अधिनियम, गुड टच बेड टच, नालसा हेल्पलाईन नम्बर, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर, बाल विवाह निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, बालिका सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस सहित नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर दीपक शर्मा, जिला न्यायालय प्रबन्धक, पीईओ भाणा रमेशचन्द्र राणा, संस्था प्रधान सोहन लाल कुमावत, शारीरिक शिक्षक मनोज हाड़ा, कमलेश कुमावत, रत्ना जोशी, अनिता गुर्जर, कन्हैयालाल कुमावत, ममता, विनोद, तुलसीराम कुमावत, नाथूलाल कुमावत सहित अभिभावक उपस्थित रहें।
News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने गढ़बोर नाथ श्री चारभुजा मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज गढ़बोर स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर प्रभु श्री ठाकुर जी के दर्शन किए। उन्होंने भगवान श्री ठाकुर जी से क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, "श्री ठाकुर जी की कृपा सदैव बनी रहे, सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।"
इसके उपरांत, विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पुठिया (पड़ासली), मोही, चंपा खेड़ी, शिवपुरा, राजपुरा, केलवा आदि गांवों का दौरा किया। इन ग्रामों में उन्होंने मुंडन, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर परिवारों को शुभकामनाएं दीं।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने दौरे के दौरान शोक संतप्त परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़ी हैं और हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि जनता के हर सुख-दुख में शामिल होना उनका कर्तव्य है। उन्होंने क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal