News-जिला बाल वाहिनी संयोजक समिति की बैठक का आयोजन
राजसमंद जिला बाल वाहिनी संयोजक समिति की बैठक का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक राहुल जोशी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान स्कूलों में बाल वाहिनियों और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
सदस्य सचिव डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बैठक में बताया कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यावश्यक है। इसके लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा वर्कशॉप का आयोजन कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी अधिक से अधिक दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बालवाहिनियों का रंग पीला होना चाहिए और उन पर "ऑन स्कूल ड्यूटी" तथा "स्कूल बस" स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। साथ ही बसों पर स्कूल का संपर्क नंबर, वाहन प्रभारी का नंबर और चाइल्ड लाइन का नंबर (1098) अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
वाहनों की फिटनेस, बीमा, रजिस्ट्रेशन, परमिट, पीयूसी, जीपीएस, और सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक छात्रों का परिवहन न हो, और वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग हो। इसके अलावा, हर दिन वाहन चालकों और परिचालकों का एल्कोहल टेस्ट वाहन प्रभारी द्वारा किया जाना चाहिए। वाहनों में आपातकालीन द्वार, प्राथमिक स्वास्थ्य किट और अग्निशमन यंत्र सुचारू रूप से उपलब्ध होने चाहिए।
डीएसपी राहुल जोशी ने जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण आवश्यक है। साथ ही, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने सभी स्कूलों में नियमित रूप से वाहनों की जांच के लिए एक जिम्मेदार वाहन प्रभारी की नियुक्ति की भी बात की, जो बाल वाहिनियों की नियमित जांच करेगा और किसी भी त्रुटि को तुरंत सुधारने का प्रयास करेगा।
बैठक में विभिन्न विद्यालय संचालकों द्वारा बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए गए। अजय चौधरी द्वारा वाहन चालकों के पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर अध्यक्ष महोदय ने शीघ्र से शीघ्र भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने का आश्वासन दिया।
डीटीओ ने बताया कि इस बैठक में पीडब्ल्यूडी से श्री एच. एल. सालवी, शिक्षाकुल सेवा संस्थान के सचिव श्री मुकेश वैष्णव और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें श्रीजी पब्लिक स्कूल, क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी, आलोक स्कूल, संगिता स्कूल, एलपीएस स्कूल, बाल निकेतन गांधी सेवा सदन, मॉडर्न राज स्कूल भीम, स्मार्ट स्टडी, गायत्री पब्लिक स्कूल, करियर पॉइंट, तुलसी अमृत विद्यापीठ, सनराइज एकेडमी, मयूर पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, और ऑरेंज काउंटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal