Rajsamand:राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण


Rajsamand:राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-कुम्भलगढ़ ब्लॉक के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में 31 जुलाई तक अवकाश घोषित

राजसमन्द 28 जुलाई। लगातार हो रही वर्षा एवं मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में और अधिक वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक कुम्भलगढ़ के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय सार्वजनिक अवकाश जिला कलक्टर द्वारा घोषित किया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और विद्यालय परिसरों में जल भराव की आशंका को देखते हुए लिया गया है।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा जारी आदेशानुसार सभी संबंधित विद्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे अवकाश की पालना सुनिश्चित करें। हालांकि, विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ को यथावत् ड्यूटी पर उपस्थित रहना होगा, जिससे विभागीय कार्यों सहित जर्जर भवनों के जारी सर्वे कार्यों में सुचारु रूप से सहयोग मिल सके। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने सभी विद्यालयों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अनुरोध किया है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इस आदेश को गंभीरता से लें।

News-प्रभारी सचिव डॉ. सुरपुर ने किया राउमावि धोइन्दा का औचक निरीक्षण

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धोइन्दा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्राचार्य नरपत दान आदि मौजूद रहे। 

प्रभारी सचिव ने सम्पूर्ण विद्यालय परिसर के कक्षा-कक्षों, गैलरी, प्रार्थना स्थल, स्टाफ कक्ष, छत से लेकर हर कोने को बारीकी से देख जिला कलक्टर एवं मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 

प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक विद्यालय, आँगनवाडी केंद्र, छात्रावास, अस्पताल और समस्त सरकारी भवनों का तत्काल प्रभाव से निरीक्षण करवाया जाए और निर्धारित फॉर्मेट में जल्द से जल्द रिपोर्ट की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी अगर कहीं जर्जर भवन हैं तो सुनिश्चित करें कि उनमें कक्षाएं संचालित न हो। जहां भी कक्षों की जरूरत हो वहाँ कक्षों का निर्माण करवाया जाए और बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। 

News-राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ सीधा प्रसारण  

राजसमंद 28 जुलाई 2025 । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अंत्योदय के विचारों को समाहित करते हुए आशान्वित जिला और आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे अंतिम पायदान के व्यक्ति को राहत प्रदान की जा रही है और विकसित भारत-विकसित राजस्थान के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समावेशन को संस्थागत रूप देने और सुशासन को कार्यसंस्कृति का सबसे प्रमुख हिस्सा बनाने पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

शर्मा सोमवार को एचसीएम रीपा में राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह का राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जिलों और ब्लॉक्स ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों पर अच्छी प्रगति की है। ये कार्यक्रम जिला और ब्लॉक्स को समग्र विकास की प्रक्रिया में ला रहे हैं। इससे नागरिकों की आर्थिक समृद्धि और उनका सामाजिक समावेशन सुनिश्चित हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि इन कार्यक्रमों के तहत देशभर में सुशासन, समावेशी विकास और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जुलाई से सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान चलाया गया, जिसे अभूतपूर्व सफलता मिली है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछड़े जिलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं। गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले से एक ब्लॉक का चयन किया गया है। प्रदेशभर में कुल 41 आकांक्षी ब्लॉकों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना, कौशल विकास एवं सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में नवाचारों को बढ़ावा देकर उन्हें विकसित ब्लॉकों की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, बाबा साहेब अंबेडकर आदर्श ग्राम विकास योजना, गोविंद गुरु जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं और कार्यक्रम समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उनका सामाजिक और आर्थिक उत्थान करते हुए अंत्योदय के संकल्प को साकार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक समृद्धि, सतत् विकास तथा समावेशी प्रगति को केंद्र में रखते हुए राज्य सरकार ‘विकसित राजस्थान/2047’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस डॉक्यूमेंट में भविष्य की जनसंख्या के अनुरूप दीर्घकालीन योजनाओं को समाहित किया जा रहा है। यह विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा स्थापित 6 प्रमुख संकेतकों की संतृप्ति में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 जिलों एवं 23 ब्लॉकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया। उन्होंने 6 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले जिले करौली को स्वर्ण पदक तथा 4 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले 4 जिलों बारां, धौलपुर, जैसलमेर एवं सिरोही को कांस्य पदक से सम्मानित किया। साथ ही आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले 3 ब्लॉकों जायल (नागौर), रानी (पाली) और खैरवाड़ा (उदयपुर) को स्वर्ण पदक के साथ ही शेष ब्लॉकों को रजत, कांस्य एवं ताम्रपत्र श्रेणी में पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान सात तत्कालीन जिला कलेक्टर्स को भी सम्मानित किया।

News-ट्रक चालकों के लिए नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर आयोजित

सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केलवा चौपाटी पर ट्रक चालकों के लिए नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य लंबी दूरी तय करने वाले चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें आवश्यक नेत्र सहायताएं उपलब्ध कराना था, ताकि सड़क पर उनकी सजगता बनी रहे और दुर्घटनाओं की आशंका को न्यूनतम किया जा सके।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा ट्रक चालकों की विस्तृत आंखों की जांच की गई और जिन्हें नजर संबंधी समस्याएं पाई गईं, उन्हें वहीं पर निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। शिविर में बड़ी संख्या में चालकों ने भाग लिया और अपनी आँखों की जांच करवाई। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों, थकावट में वाहन न चलाने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।

श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे प्रा. लि. के प्रोजेक्ट हेड जय नंदन मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच शिविर के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए आगे भी ऐसे शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है, बल्कि चालकों के स्वास्थ्य व आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। यह शिविर न केवल एक चिकित्सकीय सेवा रहा, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति एक गंभीर और जागरूक प्रयास भी सिद्ध हुआ।

News-श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवेज ने राजीविका एसएचजी को वितरित किये दस हजार पौधे

राजसमंद 28 जुलाई 2025 श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पुराने चुंगी नाका (भीलवाडा रोड) पर राजीविका स्वयं सहायता समूहों को दस हजार पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, डीटीओ अभिजीत सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भानु प्रताप सिंह राणावत, प्रोजेक्ट हेड जय नंदन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजीविका की महिलाओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वितरित किए गए पौधों को संरक्षित करेंगे और अपने परिवेश को हरा-भरा बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह हरियालो राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में जिले में अधिकतम प्रयास सुनिश्चित हो रहे हैं। 

News-बिनोल में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

हरियालों राजस्थान 2.0 के तहत जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिनोल में हुआ जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने पौधारोपन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, सीसीएफ उदयपुर सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, एसडीएम बृजेश गुप्ता, एसीएफ चोखाराम जाट, विकास अधिकारी महेश गर्ग आदि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal