Rajsamand:कोलर से नया खेड़ा तक अब आसान सफर


Rajsamand:कोलर से नया खेड़ा तक अब आसान सफर

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-सड़क सहित कई विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के प्रयासों से कालीवास पंचायत के कोलर से नया खेड़ा के बीच सड़क निर्माण की महत्वपूर्ण मांग पूरी हो रही है। यह दोनों गांव केवल 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को लगभग 10 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। अब इस समस्या को हल करते हुए कोलर से नया खेड़ा तक ग्रेवल सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। 

इसी के साथ कालीवास पंचायत में ग्रामीण विकास के अंतर्गत और भी कई कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें रानीया राजस्व गांव में चरागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्य, चरागाह भूमि की बाउंड्री वॉल निर्माण, कालीवास गांव में वृक्षारोपण एवं नदी निर्माण कार्य, तथा कालीवास पंचायत से कामली का गुड़ा गांव तक चरागाह में विकास कार्य शामिल हैं। इन सभी कार्यों के लिए कुल ₹72.50 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ का निरंतर प्रयास है कि क्षेत्र के हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके।

News-सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने किया चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण

राजसमंद। मौसमी बीमारीयों की रोकथाम, गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये सर्वे एवं आगामी 1 जुलाई से शुरू होने वाले स्टॉप डायरीया अभियान को लेकर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने भीम ब्लॉक के बग्गड़ एवं बरार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को बारीश के दौरान संस्थान के भवनो की छतो की पर्याप्त साफ - सफाई करने, हरयालो राजस्थान अभियान के तहत संस्थान परिसर में गड्डे खुदवाने के साथ पौधारोपण के लिये नजदीकी नर्सरी से पौधो की मांग करने के लिये निर्देशित किया।

उन्होंने चिकित्सा संस्थानो पर मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से सम्बन्धित पर्याप्त दवाईंयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही चिकित्सकीय उपकरणो की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये आशा द्वारा सर्वे करने तथा 30 व 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की हेल्थ स्क्रीनिंग करके पोर्टल पर डेटा का इन्द्राज करने के लिये निर्देशित किया।

News-शिविर में दी जा रही सेवाओं का किया अवलोकन

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे़ के तहत कालादेह एवं डूंगाजी का खेड़ा में आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान कार्ड का वितरण, टीकाकरण, विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थीयों का पंजीकरण को लेकर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वहां उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं से शिविर पूर्व लोगो को योजनाओं एवं शिविर की जानकारी देने के लिये भी निर्देशित किया। 

News-सांख्यिकी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का होगा आयोजन

राजसमंद। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारतीय सांख्यिकी के जनक एवं प्रख्यात सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में 29 जून 2025 को 19वां सांख्यिकी दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, राजसमंद द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उप निदेशक श्रीमती बिन्दु चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में विभाग के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का थीम "राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष" निर्धारित किया गया है। कार्यशाला में सांख्यिकीविद् विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतीकरण देंगे। साथ ही विभागीय प्रकाशनों का अनावरण भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

News-पसूंद, पीपलांत्री, वणाई में 1 जुलाई एवं काबरा में 7 जुलाई को शिविर

राजसमंद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों में आंशिक संशोधन किया गया है। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि आंशिक संशोधन के पश्चात पसूंद, पीपलांत्री, वणाई ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई को शिविरों का आयोजन होगा। इसी तरह रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काबरा में आयोजित शिविर पूर्व में स्थगित हो जाने से अब 7 जुलाई को पुनः शिविर आयोजित होगा। इन शिविरों में आमजन विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं और परिवेदनाएं लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

News-मौके पर ही मिल रही राहत, शिविरों में उमड़ रहे ग्रामीण 

राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत हर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हो रहा है। इन शिविरों में मौके पर ही आमजन को समस्याओं से राहत मिल रही है। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा प्रत्येक कैंप की मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आमजन को समुचित ढंग से लाभ मिले। इसके साथ ही एडीएम नरेश बुनकर एवं जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा द्वारा भी सतत फीडबैक लिया जा रहा है। 

ग्राम पंचायत फियावडी (राजसमंद) में शिविर के दौरान विकास अधिकारी महेश गर्ग और अन्य लोगों द्वारा पौधारोपण किया गया। ऐसे ही ग्राम टीकर (आमेट) में पीएचईडी द्वारा कंटिजेंसी कार्य का भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण पाया गया। नमाना में भी शिविर स्थल पर पौधारोपण किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत फतेहपुर, पिपाला, कालादेह, इशरमंड, जमाना, महनदूरिया, खटामला, वरदड़ा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में प्रार्थियों को मौके पर ही विभिन्न विभागों द्वारा राहत दी गई। मौके पर राजस्व, पंचायतीराज, चिकित्सा, एविवीएनएल, पीएचईडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी आदि ने व्यक्तिशः उपस्थित रह कर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया। 

जिले में विविध ग्राम पंचायतों में आयोजित इन शिविरों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। शिविरों में लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, लंबित नामान्तरणों का निपटारा, लंबित कुरेंजात रिपोर्ट तैयार करना और रास्तों के प्रकरणों का समाधान किया गया। आपसी सहमति से बंटवारे की कार्यवाही भी की गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों का सर्वे किया गया तथा इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन लिए गए। शिविरों में स्वामित्व पट्टे बनाकर पात्र ग्रामीणों को वितरित किए गए। साथ ही, पानी की टंकियों की सफाई, लंबित नल कनेक्शन जारी करने, लीकेज मरम्मत और जल दबाव की जांच का कार्य भी किया गया। 

इसके अलावा, नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत, नर्सरियों से पौधों का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी शिविरों में किया जा रहा है। मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकृत पशुओं के हेल्थ सर्टिफिकेट तैयार करने और पॉलिसी जनरेट करने का कार्य भी संपादित हुआ। पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण की सेवाएं भी दी गई। शिविरों में एनएफएसए अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। साथ ही, झूलते विद्युत तारों एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की मरम्मत का कार्य भी इन शिविरों में किया गया।

News-निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष योग्यजनों की सहभागिता अहम :बुनकर

राजसमन्द। विशेष योग्यजनों को मुख्यधारा से जोड़ने एवं सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय विशेष योग्यजन समिति की बैठक अतिरिक जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में समिति के सदस्यों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष योग्यजनों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा ने कहा कि गत चुनावों में जिस प्रकार विशेष योग्यजनों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है हमारे प्रयास होने चाहिए कि भविष्य में भी होने वाले चुनावों में विशेष योग्यजन बढ़चढ कर अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होने कहा कि जिले का कोई विशेष योग्यजन मतदाता सूची में नाम जुड़ाने से वंचित न रहे। निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष योग्यजनों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कई सुविधाएं जैसे व्हील चेयर, रैम्प, होम वोटिंग आदि उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विशेष योग्यजनों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करें। साथ ही जो मतदान केन्द्र पर जाने में सक्षम न हों उन्हें होम वोटिंग की प्रक्रिया हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में मुख्यकारी कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेंद्र सिंह, माय भारत से हनुमंत सिंह, जागृति सेवा संस्थान से ओमप्रकाश चरण, जिला पीडबल्यूडी आइकन जगदीश तेली, जिला स्वीप कॉर्डिनेटर हरिओम सिंह चुंडावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal