News-वृद्धाश्रम का निरीक्षण
राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार संतोष अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा अवैयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत दिनांक 28 नवम्बर 2024 को वृद्धाश्रम मोही का मासिक निरीक्षण किया गया।
अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवैयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। साथ ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वक्त निरीक्षण कुल 08 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। बिछोने के चद्दर व तकिये नियमित अंतराल में धुलवाने तथा बिस्तरों को धूप में रखने के निर्देश दिए। गृह में वृद्धजन पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। ए.एन.एम कुसुम रेगर द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना बताया। सभी वृद्धजन वृद्धावस्था जनित बीमारी के अलावा स्वस्थ हैं।
News-बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण’
राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार संतोष अग्रवाल (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा राजकीय किशोर एवं बाल संप्रेक्षण गृह का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
अग्रवाल द्वारा गृह की आधारभूत संरचना एवं उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ व्यवस्था, प्रकरणों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वक्त निरीक्षण कुल 20 बालक आवासरत पाये गये किशोरों से वार्ता की गई सभी ने अपने मामलों में अधिवक्ता द्वारा पैरवी किया जाना बताया। गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। भोजन व्यवस्था के प्रति बालकों ने संतोष व्यक्त किया। मीनू अनुसार बालकों को भोजन दिया जाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये। बालकों का दिनांक 25 नवम्बर 2024 को डॉ लालचन्द बैरवा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। सभी बालक स्वस्थ हैं।
News-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
मॉ वाउचर योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर दिये निर्देश
राजसमंद 28 नवम्बर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वणाई का औचक निरीक्षण किया तथा वहां गर्भवती महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लक्षित सभी गर्भवती महिलाओं को आशा के माध्यम से मोबिलाईज कर गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व सेवायें प्रदान करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिये संचालित मॉ वाउचर योजना के तहत सभी पात्र गर्भवती महिलाओं को वाउचर जारी करने तथा नियमित मोनिटरिंग कर योजना से लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिये आवश्यक सभी उपकरणो, दवाईंयो की सुनिश्चिता करते हुए गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व स्वास्थ्य सुविधांए प्रदान के लिये निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से चिकित्सा संस्थान पर प्रसव के लिये प्रेरीत किया जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बडे़ चिकित्सा संस्थानो पर नही जाना पड़े। उन्होने मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं का सेवाओं को लेकर फिडबैक भी लिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कक्ष, वार्ड्स, दवा वितरण केन्द्र एवं जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया तथा संस्थान में सुव्यवस्थित साफ - सफाई के लिये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेन्द्र चौधरी एवं सफाई कर्मी की प्रशंसा की।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी चारभुजा ने अर्जुनलाल पिता दोलतराम उम्र 27 साल निवासी मेवाडीया थाना चारभुजा जिला राजसमंद को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने 1 रवि पिता मांगीलाल लौहार उम्र 30 साल निवासी खमनोर जिला राजसमंद 2 धर्मेष उर्फ मांगीलाल लौहार उम्र 33 साल निवासी खमनोर जिला राजसमंद 3 जीवाराम पिता गमेरलाल बलाई उम्र 54 साल निवासी थोरिया का गुडा मचीन्द थाना खमनोर 4 लालुराम पिता गमेरलाल बलाई उम्र 36 साल निवासी थोरिया का गुडा मचीन्द थाना खमनोर 5 प्रकाश उर्फ पप्पू पिता दुर्गाशंकर पालीवाल निवासी भैंसाकमेंड थाना खमनोर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने 1. भैरुलाल पिता चुन्नीलाल लौहार उम्र 39 साल निवासी चौकड़ी थाना रेलमगरा 2. रामेश्वरलाल पिता चुन्नीलाल लौहार उम्र 37 साल निवासी चौकड़ी थाना रेलमगरा 3. प्यारेलाल पिता मोतीलाल सालवी उम्र 60 साल निवासी कारोलिया पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 4. देवीलाल पिता कालुराम लौहार उम्र 31 साल निवासी मेणिया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी रेलमगरा ने पंकज उर्फ्र पिन्टु पिता नाथुलाल ढोली उम्र 36 वर्ष निवासी सिन्देसर कला थाना रेलमगरा को प्रकरण संख्या 349/24 धारा 331(3),305ए बीएनएस में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने मुकेश पिता लक्ष्मण वैष्णव उम्र 45 साल निवासी सिन्देसर कलां थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 350/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने 1.भीमसिह पिता खीमसिह रावत उम्र 23 साल 2. नाथुसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 20 साल 3,सुरेन्द्रसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 19 साल निवासीयान ढाणा छापली थाना दिवेर जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 176/24 धारा 298,324(2),352 बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal