29 अगस्त - राजसमंद से आज की मुख्य खबरे


29 अगस्त - राजसमंद से आज की मुख्य खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
Rajsamand

राजसमंद 29 अगस्त 2023। संभाग के राजसमंद ज़िले एवं आसपास के क्षेत्रो से संबंधित प्रशासनिक, सामाजिक, राजनैतिक और क्राइम से जुडी ख़बरें    

News- भूमि विकास बैंक राजसमन्द में 67,69,494 रूपये धोखाधडी व गबन करने वाला संविदा कर्मी केशियर गिरफ्तार

दिनांक 9 जुलाई 2020 को प्रार्थी भवानीसिंह निवासी पाली हाल सचिव राजसमंद भूमि विकास बैंक राजसमंद ने राकेश वैष्णव व दिलीप पुरोहित के विरुद्ध एक टाइपशुदा रिपोर्ट पेश की कि भुमि विकास बैंक राजसमंद मे ऋणी कृषक जो ऋण राशि जमा कराते वह ऋण राशि फिल्ड वसूली अधिकारी सम्पुर्ण राशि केशियर दिलीप पुरोहित के पास या सीधे बैक मे जमा कराते है उसकी रसीद केशियर को सुपुर्द करते है। उक्त कैशियर का ही सम्पुर्ण दायित्व है कि उक्त राशि का समस्त रखे तथा राशि क्रमशं राजसमन्द अरबन को-ऑप्रेटिव बैकं राजसमन्द तथा ऐयु बैकं राजसमन्द एवं उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा राजसमंद में तुरन्त जमा करावे। 

बैंक कैश बुक की जॉच करने पर दिलीप पुरोहित पिता बाबुलाल पुरोहित निवासी झाडोली तहसील पिंडवाडा जिला सिरोही तत्कालिन केशियर संविदाकर्मी भुमि विकास बेंक राजसमन्द द्वारा जो केशबुक बैंक को प्रस्तुत की गई उसमें बैंक के निरीक्षण कर्ता व क्षैत्रिय प्रबन्धक व प्रार्थी के हस्ताक्षर किये गये है लेकिन दिलीप पुरोहित द्वारा प्रस्तुत केशबुक में कही भी हस्ताक्षर नही पाये गये है दिलीप पुरोहित कैशियर द्वारा दो केशबुक समान्तर रूप से चलाता था  इसमें केश बैलेन्स मे गड़बडी़ की गई है। 

बैकं में दिलीप पुरोहित व राकेश वैष्णव द्वारा 67,69,494 रूपये का बैंक राशि का गबन व दुरूपयोग किया गया है। प्रकरण दर्ज करने के बाद अनुसंधान अभियुक्त संविदा कर्मी केशियर दिलीप कुमार पुरोहित पिता बाबुलाल पुरोहित उम्र 44 साल निवासी झाडोली थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया गया बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पीसी रिमाड प्राप्त किया गया था जिसे इमरोजा न्यायालय मे पेश कर जिला कारागृह राजसमन्द मे भेजा गया।

News- एक ही जमीन का अलग-अलग लोगो के नाम पर विक्रय इकरारनामा कर लाखो रूपये हडपने वाले गिरोह करीब 2 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

2 जुलाई 2021 को प्रार्थी नारीश्वर राव पिता उग्रसेनजी राव उम्र 42 वर्ष निवासी 311 जी नांदी फाउण्डेशन के पास चित्रकूट नगर उदयपुर ने एक रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह, शंकरसिंह, कन्हैयालाल, मोहम्मद हुसैन, देवीलाल पालीवाल के विरुद्ध पेश की कि दिनांक 1जून 2018 को प्रार्थी ज़रूरी काम से अपने मित्र ओम प्रकाश पालीवाल से मिलने राजसमंद आया हुआ था जहां पर उनकी मुलाकात ओम के दूर के रिश्तेदार देवीलाल जो कि प्रोपर्टी का व्यवसाय करता है उससे एवं उसके साथी मोहम्मद गौरी से हुई। 

देवीलाल एवं मोहम्मद गौरी ने उन्हें बताया कि देवेन्द्र सिंह की एक जमीन जो कि राजस्व ग्राम देवपुरिया में स्थित है कुलिया 24 बिघा 8 बिस्वा है अभियुक्त देवेन्द्र सिंह ने अभियुक्त शंकरसिंह व कन्हैयालाल उर्फ बबलू के समक्ष एक इकरार नामा भी उक्त जमीन के बैचान बाबत प्रार्थी के पक्ष में निष्पादित किया।  अभियुकतगणों ने सई पेटे का एक चेक 11,00,000/- रू. दिया जो अभियुक्त देवेन्द्र सिंह ने अपने खाते में डाल कर रूपये प्राप्त कर लिये उसके बाद 10,00,000/-रू. दस लाख रूपये का एक चैक 10,00,000/-रू. प्रार्थी ने देवेन्द्रसिंह को ओर दिया वो भी अभियुक्त देवेन्द्र सिंह ने प्राप्त कर लिये तथा कब्जा सुपुर्द कर दिया गया जिस पर प्रार्थी द्वारा विगत दो वर्षों से उपयोग उपभोग में लिया जाकर कब्जेषुदा है। 

विक्रय इकरार में वर्णित शर्तानुसार प्रार्थी ने अभियुक्तगणों को बकाया रूपये प्राप्त कर उपरोक्त जमीन की रजिस्ट्री प्रार्थी के पक्ष में कराने हेतु कहा तो अभियुक्तगणों ने आज कल में राजसमंद आकर रजिस्ट्री कराने हेतु कहा। उपरोक्त जमीन अभियुक्तगणों के नाम पर नहीं थी तथा ये जानकारी अभियुक्तगणों को होते हुये भी अभियुक्तगणों ने प्रार्थी को पुरानी नकलें बता कर विष्वास में लेकर उक्त जमीन को प्रार्थी को विक्रय कर 41,00,000/-रू. प्राप्त कर धोखाधड़ी का अपराध कारित किया है। सभी अभियुक्तगणों ने कपटपूर्वक आशय से बेईमानी पूर्वक दुसरों की जमीन को अपनी बताकर विश्वास में लेकर रूपये हड़पने की नियत से उपरोक्त जमीन विक्रय की तथा विक्रय पेटे 41,00,000/-रू. प्रार्थी से प्राप्त कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी तथा अमानत में खयानत का अपराध कारित किया है। 

रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में पूर्व में अभियुक्तगण मोहम्मद हुसैन गौरी, देेवेन्द्र सिह, शंकर सिंह, देवीलाल पालीवाल को गिरफ्तार किया गये। प्रकरण में शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना से विशेष टीम का गठन कर अभियुक्त कन्हैयालाल उर्फ बबलू योगी पुत्र गोपीनाथ योगी उम्र 40 साल निवासी कुबेर कॉलोनी मोती नगर थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा को पकडने गये तो अभियुक्त छत से नीचे कुद गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास से अभियुक्त को पकड कर लाकर पेश किया जिसे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश कर जिला कारागृह में भेजा गया। अभियुक्त आदतन, शातिर एवं बदमाश प्रवृति का है अभियुक्त के विरूद्ध जिला भीलवाडा के विभिन्न थानो में धोखाधडी, चोरी का सामान खरीदना, फर्जी रजिस्ट्री करवाना, मारपीट के कुल 7 प्रकरण दर्ज है।

News न्यायाधीश ने किया सखी सेंटर का निरीक्षण  

rajsamand

आर.के अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद द्वारा दिनांक 28.अगस्त 2023 को समय 11.50 ए.एम पर औचक निरीक्षण किया।

अपर जिला न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि वक्त निरीक्षण एक बालिका आश्रयरत पायी गयी। सेंटर में आश्रित महिलाओं व बालिकाओं के उपयोग हेतु शौचालय व स्नानघर उपलब्ध हैं तथा आश्रित महिलाओं के लिए दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं यथा साबुन, टूथपेस्ट तेल आदि उपलब्ध है। आश्रित महिलाओं के लिए आवश्यकता होने पर भोजन इन्दिरा रसोई से मंगाया जाता है। 

वन स्टॉप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। गृह में फर्स्ट एड बॉक्स सुविधा उपलब्ध है। बेडशीट, तकिये के कवर, चद्दर इत्यादि की  धुलाई तीन-चार दिवस पहले होना बताया। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है। वक्त निरीक्षण सेंटर प्रभारी श्रीमती सुनीता खटीक उपस्थित मिली।  

News - मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

Rajsamand

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। 

प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि इस अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया। 

खेल प्रभारी अनिल कालोरिया ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता छात्र वर्ग में गिरिवर सिंह प्रथम, अंकित यादव द्वितीय व धर्मेंद्र जोशी तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में गरिमा नंदवाना प्रथम, किरण कुमावत द्वितीय व लता टेलर तृतीय स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ी विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद सम्मान प्रतीक चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। 

प्रतियोगिता सम्मान समारोह में महाविद्यालय की प्रोफेसर सुमन बडोला, प्रोफेसर दुर्गेश शर्मा, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. संतोष भंडारी, डॉ. विभा शर्मा, डॉ. महेश चन्द्र तिवारी, डॉ. गोपाल लाल कुमावत, श्री विजेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

News - “राखी बनाओ“ प्रतियोगिता

rakhi

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व छात्राओं ने भाइयों के लिए राखी बनाकर “राखी बनाओ“ प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। 

महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने तत्काल ताजा फूलों पत्तियों और लताओं की पतली डालियां लेकर बहुत ही सुंदर और आकर्षक राखियों बनायी। डॉ. महेश चंद्र तिवारी, डॉ.मनदीप सिंह तथा डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने निर्णायक के रूप में छात्रों द्वारा बनाई गई प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य से निर्मित राखियों को देखते हुए उत्साह वर्धन किया। प्रो. सुमन बडोला ने छात्राओं के द्वारा ही बनाई हुई तत्काल निर्मित इन राखियों को बहुत ही सुंदर बताया। 

प्रतियोगिता में मीरा गोस्वामी ने प्रथम स्थान तथा स्वलीहाबानू व कृष्ण मेघवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन महिला अध्ययन प्रकोष्ठ की समन्वयक  डॉ. उषा शर्मा ने किया।

News - अल्पसंख्यकों के कल्याण हित धारक पर परामर्श हेतु जिला स्तरीय विभागीय बैठक

राज्य सरकार प्रदेश के चंहुमुखी विकास एवं प्रत्येक समुदाय की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पब़द्ध़ है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2023 तक देश का अग्रिम राज्य बने राज्य सरकार ने विकसित राजस्थान हेतु ”विजन दस्तावेज 2030” तैयार करने का निर्णय लिया है। 

राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजसमंद द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणनार्थ गैप और चुनौतियां को दृष्टिगत रखते हुए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने हेतु हित धारकों (अल्पसंख्यक प्रबुद्धजन/ विषय विशेषज्ञ/युवा स्वयंसेवी/स्वसंगठन/फेडरेशन के प्रतिनिधि समाजसेवी से परामर्श कार्यशाला का आयोजन दिनांक 31.08.2023 को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जिला कलेक्टर सभागार में किया जा रहा है। 

जिसमें अल्पसंख्यक मामलात विभाग की मुख्य योजनाओं से अवगत कराते हुए मिशन 2030 के संबंध में घर परामर्श किया जाएगा एवं प्राप्त उपयोगी सुझावों एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं को विजन दस्तावेज 2030 के प्रारूप में सम्मिलित किए जाने हेतु अल्पसंख्यक विभाग राज राजस्थान जयपुर को प्रेषित किए जाएंगे। अतः निर्धारित समय एवं स्थान पर परामर्श कार्यशाला में पधार कर अल्पसंख्यकों के कल्याणक अपने अमूल्य विचारों एवं सुझावों से अनुग्रहित करें।

News- 5 माह से फरार गांजा सप्लायर गिरफ्तार 

गांजा सप्लाई करने वाला करीब 5 माह से फरार अभियुक्त को राजनगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर मूंगलाराम उ.नि. प्रोबेशनर मय जाब्ता थाने से रवाना हो कर रामेश्वर महादेव के पास पहुंच नाकाबन्दी शुरू की।  

दौराने नाकाबन्दी बद्रीलाल पुत्र मुन्सी उर्फ बंशीलाल बंजारा उम्र 44 साल निवासी केशवपुरा थाना कांकरोली जिला राजसमंद के कब्जे से गांजे के पौधे के सुखे हुए फुल ,बीज व पत्तीयॉ का कुल शुद्ध वजन 21.160 किलोगा्रम को बरामद किया गया। 

उक्त अभियुक्त बद्रीलाल बंजारा का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से जरिये फर्द गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान जमा जिला कारागृह राजसमन्द मे कराया गया। प्रकरण मे पूर्व मे अभियुक्त बद्रीलाल बंजारा को अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाला वांछित अभियुक्त गोपाल उर्फ आलु पुत्र वीरभान बंजारा उम्र 25 साल निवासी भामाखेडा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल उर्फ आलु को अवैध गांजा सप्लाई करने वाला 5 माह से फरार अभियुक्त प्रभुलाल पिता धुडजी मीणा उम्र 40 निवासी गोविंदपुरा थाना अरथुना जिला बासंवाडा की गिरफ्तारी हेतु थाना से विषेष टीम का गठन कर टीम द्वारा जिला बांसवाडा से अभियुक्त प्रभुलाल को पकडा व लाकर पेश किया जिसे बाद अनुसंधान न्यायालय मे पेश किया जाकर 02 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।    

News - आबकारी एक्ट मामले में 56 पव्वे जब्त व अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 28.08.2023 को बहादुरलाल सउनि मय जाब्ता कानि पप्पूराम 710, कानि पप्पाराम 58 थाने से रवाना हो मुखबीर की सूचना पर नवोदय स्कूल राजनगर के पीछे वाली रोड से अभियुक्त रमेश पिता मांगीलाल जाति रेगर उम्र 42 साल निवासी रेगर मौहल्ला राजनगर थाना राजनगर के कब्जे से 56 पव्वे जब्त कर अभियुक्त रमेश रेगर को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय मे पेश किया गया। 

News - जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

थानाधिकारी राजनगर ने उदयसिह पिता किशनसिह उम्र 38 साल जाति राजपुत निवासी मेणाव की भागल पिपलांत्री राजनगर को अवैध रूप से अग्रेजी शराब के 117 पव्वे व 30 बियर अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया।    

News - अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी नारायणलाल भील निवासी सुरजपोल यादव मोहल्ला कांकरोली ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी का पुत्र दिनांक 25.08.2023 को दोपहर से लापता होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी नोजासिह खरवड उम्र 36 साल निवासी चारभुजा ने अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजगति एवं गफलत लापरवाही पुर्वक वाहन चलाकर प्रार्थी के भतीजा धर्मसिंह की मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी विजयसिह राजपूत,प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय राजसमंद व सोहनसिंह प्रर्वतन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय राजसमंद ने महेन्द्र खटीक पिता उदयलाल निवासी पीपरडा द्वारा मैसर्स ध्रुबी एन्टरप्राईजेज द्वारा छल द्वारा लाईसेस से बायोडिजल की बिक्री करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर पर प्रार्थीया ने पुरण भील व ससुराल वाले द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर पर प्रार्थीया ने रमेश चंद्र द्वारा प्रार्थीया के भुखण्ड मे अनाधिकृत प्रवेश कर प्राथीया के साथ मारपीट तथा दीवार तोड देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया ने महेन्द्र सिह पिता दोलत सिह व कुन्दन सिह पिता दौलत सिह रावत निवासी बली जस्साखेडा द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट कर तोडफोड कर नुकसान कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया ने शेाभागसिह पिता हजारीसिह निवासी गोवाणा द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग कर प्रताडित कर घर से निकाल देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी दिलीपसिह रावत निवासी कामलीघाट ने भाई रणजीतसिंह द्वारा बकरीयो के लिए खेत पर टहनीयॉ लेने गया था जो पेड से नीचे गिरने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी मनोहरलाल ने महेन्द्रसिह पिता बाबुसिह, ईश्वर पिता हेमसिह, राजुसिह पिता हेमसिह निवासी भाण्डातो का गुडा द्वारा प्रार्थी व उनके साथी का रास्ता रोक कर गाली गलोच कर लझाई झगडा कर मारपीट करना व प्रार्थी को जातीगत गाली दे अपमानित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर राजेंद्र सिंह राजपुत ने कालुसिंह पिता वेनसिंह राजपुत, कालुसिंह की पत्नी द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलोच कर जाते हुए का रास्ता रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थीया ने सुरेशसिंह पिता धर्मसिंह दसाणा व पियुष पिता नोजासिंह दसाणा निवासी काड की भागल, आन्तरी द्वारा प्रार्थीया के घर में घुसकर मारपीट करना व धमकिया देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी रमेशचंद्र ने अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही पुर्वक चला कर पीछे से जोरदार टक्कर मार ऐक्सीडेन्ट करने से भाई भीमराज की मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रविण सिह रावत ने सतीशसिंह पुत्र भूपेन्द्रसिंह रावत,भूपेन्द्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह रावत, भंवरीदेवी पत्नी भूपेन्द्रसिंह रावत,कमलेशसिंह पुत्र जालमसिंह रावत द्वारा प्रार्थी को रास्ते मे रोककर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थान दिवेर पर प्रार्थी तूुलसी राम भील ने शंकर पिता तूुलसी राम द्वारा अपने कमरे मेे पंखे के ओढनी बांधकर फासी लगाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।    

News - धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफतार व्यक्ति

  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने नानालाल पिता गोरधन कुमावत उम्र 55 साल निवासी रकमगढ पुलिस थाना नाथद्वारा, शिवनारायण उर्फ शिवा पिता नानालाल कुमावत उम्र 35 साल निवासी रकमगढ पुलिस थाना नाथद्वारा को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किये।
  • थानाधिकारी श्रीनाथ जी मंदिर ने श्रीमति मीरा पत्नि खेमराज कालबेलिया निवासी रजौल थाना कल्याणपुर उदयपुर को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किया।

News - जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम

  • थानाधिकारी राजनगर ने कन्हैयालाल उर्फ बबलू योगी पुत्र गोपीनाथ योगी उम्र 40 साल निवासी कुबेर कॉलोनी मोती नगर थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा को प्रकरण सं. 217/21 धारा 420,467,468,471,120 बी भादस में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी राजनगर ने प्रभुलाल पिता धुड जी मीणा उम्र 40 निवासी गोविंदपुरा थाना अरथुना जिला बासंवाडा को प्रकरण सं. 108/23 धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी राजनगर ने रमेश पिता मांगीलाल जाति रेगर उम्र 42 साल निवासी रेगर मौहल्ला राजनगर थाना राजनगर को प्रकरण सं. 301/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी राजनगर ने उदयसिह पिता किशनसिह बल्ला राजपुत निवासी मेणाव की भागल पिपलांत्री राजनगर थाना राजनगर को प्रकरण सं. 302/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी कुवांरियां ने देवकरण उर्फ देवा पिता रघुनाथ गुर्जर उम्र 23 साल निवासी परा थाना बदनोर जिला भीलवाडा को प्रकरण सं. 157/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने राजेन्‍द्र सिंह पिता पुनमसिंह रावत उम्र 36 साल निवासी सोनियाणा थाना जवाजा जिला ब्‍यावर हाल देवनारायण कॉलोनी चुंगी नाका के पास ब्‍यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर को प्रकरण सं. 217/23 धारा 394 भादस मे गिरपतार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal