News-अस्पतालों में मरीजों से सीधे बात कर लिया चिकित्सा सुविधाओं पर फीडबैक
राजसमंद। गोपालन, पशुपालन और मत्स्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा राजसमंद जिले के प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस श्री विकास सीताराम भाले ने नाथद्वारा क्षेत्र में आदेश गौशाला, राजकीय गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा, सीएचसी देलवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल, उपखंड अधिकारी श्री अजय सहित अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद गोवंश की संख्या की जानकारी लेते हुए गोवंश के लिए उपलब्ध चारा और पानी की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए गोवंश के चारा-पानी में कोई कमी नहीं आए। साथ ही गोवंश की सुरक्षा, चिकित्सा, छाया आदि का भी पुख्ता ध्यान रखा जाए।
इसके साथ ही उन्होंने राजकीय गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ मरीजों की मौजूदा संख्या, ओपीडी और आईपीडी की स्थिति, उपलब्ध जाँचें, दवाइयों आदि की जानकारी ली। उन्होंने यहाँ मरीजों से सीधे बात कर अस्पताल में मिल रहे उपचार पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलती रहे। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, टॉयलेट, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की।
प्रभारी सचिव भाले ने बिलोता में जल जीवन मिशन के कार्यों का भी जायजा लिया और आमजन समस्याओं को लेकर लोगों से बात भी की। साथ ही पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बाघेरी नाका प्रोजेक्ट में जलापूर्ति की गहन समीक्षा करने और 48 घंटों में स्थानीय लोगों को सूचित करते हुए पेयजल सप्लाई करने के निर्देश जल प्रदाय योजना बाघेरी नाका अधिशाषी अभियंता नवनीता माथुर को दिए। देलवाड़ा रोड स्थित मजेडा मे सोलर वेल का निरीक्षण किया। देलवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सराहा। अस्पतल को और बेहतर करने पर सुझाव भी दिए। अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के लिए जन सहयोग से कूलर लगाने के भी निर्देश दिए।
News-न्यायाधीश ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण
श्री राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार श्री संतोष अग्रवाल अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद द्वारा राजकीय किशोर एवं बाल संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
श्री अग्रवाल द्वारा गृह की आधारभूत संरचना एवं उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ व्यवस्था, प्रकरणों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वक्त निरीक्षण कुल 11 बालक आवासरत पाये गये किशोरों से वार्ता की गई सभी ने अपने मामलों में अधिवक्ता द्वारा पैरवी किया जाना बताया। गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। भोजन व्यवस्था के प्रति बालकों ने संतोष व्यक्त किया। मीनू अनुसार बालकों को भोजन दिया जाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गये। बालकों का दिनांक 17.05.2024 को डॉ रोहित कटारिया द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। सभी बालक स्वस्थ हैं।
News-न्यायाधीश ने किया सखी सेंटर का औचक निरीक्षण
राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार श्री संतोष अग्रवाल अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा आर.के. अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण दो बालिकाएं आवसरत पाई गई। सेंटर पर निरीक्षण के समय दो कार्मिक उपस्थित पाये गये तथा शिफ्ट में व दो कार्मिक अवकाश पर होना बताया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। गृह में फर्स्ट एड बॉक्स सुविधा उपलब्ध है। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है। वक्त निरीक्षण कार्मिक श्रीमती राजलक्ष्मी सालवी व श्रीमती गायत्री कुमावत उपस्थित मिली।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम
News-गुरुवार को सेलागुड़ा में होगी रात्रि चौपाल
राजसमंद। गुरुवार 30 मई को शाम 7 बजे आमेट तहसील के सेलागुडा ग्राम में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करेंगे। रात्रि चौपाल में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सड़क सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal