Rajsamand-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़ें Udaipur Times पर 
 
 
News from Rajsamand

News-अब वरिष्ठ नागरिको को मिलेगा पीएमजेएवाई एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनाओं का लाभ
योजना से सम्बद्ध निजी और सरकारी चिकित्सा संस्थानो में मिलेगा कैशलेस उपचार

राजसमंद, 3 दिसम्बर। सभी 70 वर्ष एवं अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिको करे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जोड़ा गया है इसी प्रकार प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अन्तर्गत भी सभी वरिष्ठ नागरिको को शामिल करते हुए कैशलेस उपचार की सुविधा दी गई है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी। उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये 70 वर्ष एवं अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिको को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। सफल  आवेदन के बाद पात्र परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कैशलेस उपचार का लाभ लेने के लिये पात्र होंगे।

पात्र परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिको को सामुहिक रूप से 25 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार का लाभ मिलेगा । परिवार के अन्य सदस्य जो 70 वर्ष से कम आयु के है, इस श्रेणी के लिये पात्र नही होंगे।वरिष्ठ नागरिको को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में सम्बद्ध सभी निजी एवं सरकारी चिकित्सा संस्थानो में निर्धारित पैकेजेज के अनुसार कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। उपचार का व्यय राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरंेस एजेंसी द्वारा वहन किया जायेगा। राज्य एवं देश की अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकृत पात्र परिवारों को उनकी वर्तमान योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना दोनो में से किसी एक योजना के वनटाईम विकल्प का चयन करना होगा।  योजना में पंजीकरण के लिये क्षेत्र की आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर ईकेवाईसी करवायें । आमजन स्वयं भी पीएमजेएवाई ऐप के जरिये भी पंजीकरण करवा सकते है। 

News-कुंभलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन दिखा लोक संस्कृति और संगीत का अद्भुत संगम

राजसमंद 3 दिसंबर 2024 । राज्य सरकार द्वारा कुंभलगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है। राजस्थान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर कुंभलगढ़ दुर्ग में चल रहे 18वें कुंभलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ सजे दुर्ग परिसर में हुआ। 

सायं प्रस्तुति में वायलिन के सुरों ने जब श्रोताओं का स्वागत किया तो वातावरण संगीतमय हो गया। पंडित कैलाश चंद्र मोठिया और योगेश चंद्र मोठिया ने वायलिन पर राग जोग और राग दुर्गा की अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम की धुन के साथ हुआ, जिससे परिसर देशभक्ति के जज्बे से भर गया। सवाई भाट और ग्रुप की प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि पर्यटक मंत्रमुग्ध हो उठे। सवाई भाट को सुनने लोग उमड़े रहे। 

दूसरे दिन की मुख्य आकर्षण प्रस्तुतियों में जोधपुर के जीवन नाथ और उनकी लंगा पार्टी ने अपनी आवाज से लोगों को कार्यक्रम में जोड़े रखा। छाप तिलक सब छीनी, निंबुड़ा निंबुड़ा और केसरिया बालम जैसे लोकगीतों ने दर्शकों को आनंदित किया। वहीं, बाड़मेर के पारसमल एंड पार्टी के लाल आंगी गैर नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देसी ढोल की थाप पर किया गया यह नयनाभिराम नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र बना। चित्तौड़ के दुर्गा शंकर एंड पार्टी ने अपने बहरूपिया प्रदर्शन से लोगों का खूब मनोरंजन किया। उनके अलग-अलग वेश और पारंपरिक कला ने राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत कर दिया।

तीन दिवसीय महोत्सव में दिनभर दुर्ग परिसर में राजस्थान की संस्कृति और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। कच्ची घोड़ी, कालबेलिया, घूमर, चकरी, सहरिया और चरी नृत्य जैसे पारंपरिक नृत्य दर्शकों को खूब भा रहे हैं। साथ ही साफा बांधने, रंगोली मांडना और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजन का हिस्सा हैं, जिनमें विजेताओं को पर्यटन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विदेशी और देशी पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और लोक कलाकारों के साथ थिरक रहे हैं। 

महोत्सव के दौरान पर्यटन विभाग की पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना, सहायक निदेशक विवेक जोशी, पर्यटक अधिकारी जितेंद्र माली, सहायक पर्यटक अधिकारी नीलू राठौड़, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरतपाल सिंह, हेरिटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि यह महोत्सव न केवल राजस्थान की संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित कर रहा है, बल्कि यह स्थानीय और विदेशी पर्यटकों को राज्य की कला और संगीत से जोड़ने का एक माध्यम भी है। कुंभलगढ़ महोत्सव, राजस्थानी धरोहर और लोक संस्कृति का अनूठा मेल है, जो सालभर पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है।

तीसरे और अंतिम दिन, 3 दिसंबर मंगलवार को बरखा जोशी एवं ग्रुप कथक और लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। साथ ही मोहित गंगवानी और ग्रुप तबला वादन करेंगे। शेष दोनों ही दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पगड़ी बांधो प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, लोक नृत्य, और लोक गायन जैसी गतिविधियां होंगी, जो पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति के करीब लाएंगी। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल का समापन 3 दिसंबर की रात को होगा। 

News-राजसमंद को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय की सौगात, 11 नए पद स्वीकृत

राजसमंद के प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करते हुए 11 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। यह जानकारी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने दी।विधायक ने बताया कि बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में एक उपनिदेशक, एक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, दो पशु चिकित्सा अधिकारी, दो पशुधन सहायक, दो पशुधन परिचर, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, और एक एक्सरे टेक्नीशियन के पद स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजसमंद के लिए स्वीकृत बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय को नाथद्वारा स्थानांतरित कर दिया था। इस विषय को उन्होंने विधानसभा में मजबूती से उठाया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए राजसमंद के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पशुपालन विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत का इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्र के पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगा और पशु चिकित्सा सेवाओं में सुधार करेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal