News-धोखाधडी से एक ही पेट्रोल पम्प को 3 अलग-अलग व्यक्तियो को विक्रय कर डेढ करोड रूपये वसूल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 7.11.2023 को प्रार्थी पवन कुमार जैन निवासी महावीर नगर 100 फिट रोड थाना राजनगर ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट विरूद्ध 1. अशोक कुमार पिता कालुराम पहाडिया निवासी कलालवाटी राजनगर एवं विकास कुमार पिता अशोक कुमार पहाडिया निवासी कलालवाटी राजनगर तहसील व जिला राजसमन्द के रिपोर्ट दी कि अशोक कुमार पहाडिया के नाम पर पेट्रोलियम कम्पनी से ग्राम लापस्या मे एक पेट्रोल पम्प मेसर्स धर्मराज पेट्रोलियम के नाम से आवंटन हुआ, उक्त पेट्रोल पम्प को अभियुक्तगण द्वारा प्रार्थी को 90 लाख रूपये में विक्रय करने का सौदा हुआ जिसमें 65 लाख रूपये अभियुक्तगण ने प्रार्थी से प्राप्त कर लिये व एग्रीमेन्ट कर दिया। उक्त पेट्रोल पम्प का ही अभियुक्तगण ने दो अलग अगल व्यक्तियो के नाम एग्रीमेन्ट कर उनसे भी 70 लाख रूपये प्राप्त कर धोखाधडी कारित की है। अभियुक्तगण द्वारा अपने एक ही पेट्रोल पम्प को तीन अलगल व्यक्ति को जरिये विक्रय इकरारनामा निष्पादित कर करोडो रूपयो की धोखाधडी की है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद सुधीर जोशी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी लीलाधर मालवीय पु.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम द्वारा अभियुक्त विकास कुमार पिता अशोक कुमार पहाडिया उम्र 26 साल निवासी कलालवाटी राजनगर थाना राजनगर जिला राजसमन्द से पूछताछ की जाकर अभियुक्त के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। अभियुक्त द्वारा अपने एक ही पेट्रोल पम्प को तीन अलगल व्यक्ति को जरिये विक्रय इकरारनामा निष्पादित कर करोडो रूपयो की धोखाधडी की है।
फरार अभियुक्तः- अशोक कुमार पिता श्री कालुराम जी पहाडिया जाति खटीक निवासी कलालवाटी राजनगर थाना राजनगर जिला राजसमन्द
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
थानाधिकारी केलवाड़ा ने कमलेश पिता वरदाराम जाति नाई उम्र 24 साल निवासी तलादरी थाना केलवाडा द्वारा बिना किसी वैध लाईसेंस के देशी शराब बीन्नी के 48 पव्वे अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
News-जिले में दर्ज अन्य प्रकरण
- पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी श्यामसुदर नगारची निवासी देवगढ हाल आरपीएल राजसमंद ने पिता दिलीप नगारची उम्र 58 साल निवासी देवगढ हाल आरपीएल राजसमंद जो लकवाग्रस्त होने से नीचे गिरने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना कुवांरिया पर प्रार्थी गजेन्द्र बडेतिया हाल कार्यदेशक प्रथम कार्यालय खनिज अभियन्ता राजसमन्द ने विरूद्व बिना नम्बरी ट्रेक्टर स्वराज एफई के चालक द्वारा अपने ट्रेक्टर मे बिना लाईसेंस के ट्रोली मे बजरी भर कर परीवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी ने विरूद्व रूद्र प्रतापसिंह पिता जालमसिंह राजपूत, निवासी बड़गुला, तहसील व जिला राजसमंद द्वारा रास्ते जाते हुये रोक मारपीट कर जातिगत गाली गलोच कर जाति से अपमानित करने की रिर्पोट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमति राधा पत्नी कालूलाल भील उम्र 22 साल निवासी सोनियाणा थाना चारभुजा हाल निवासी आईडाणा थाना आमेट ने विरूद्व कालूलाल पिता मांगीलाल उम्र 25 साल निवासियान सोनियाणा थाना चारभुजा द्वारा प्रार्थीया के दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी रमेश चन्द्र आमेटा उम्र 45 साल निवासी भीलमगरा थाना आमेट ने बंशीलाल माली वार्डपंच वार्ड नं. 9 व बसन्तीदेवी माली वार्डपंच वार्ड नं. 8 निवासीयान भीलमगरा तहसील आमेट द्वारा प्रार्थी की जमीन पर जोर जबरदस्ती कब्जा करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी मनोज कल्याणा निवासी सरदारगढ थाना आमेट ने विरूद्व श्रीमति नर्बदा देवी पत्नी स्व. हीरालाल कल्याणा निवासी सरदारगढ थाना आमेट जिला राजसमन्द वगैरा 2 कस द्वारा प्रार्थी को गाली गलौच कर खेत नुकसान पहुॅचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थीया ने विरूद्व मदन माली द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट व प्रार्थीया लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थीया श्रीमती सुमन मीणा पत्नी धनराज जी मीणा श्रीनाथ कॉलोनी ए, नाथद्वारा तहसील नाथद्वारा ने विरूद्व धनराज मीणा वगैरा द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट करना व बेटै को उठा कर अपने साथ ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थी गोपाल कर्नावट निवासी- ब्रजपुरा, अहिल्या कुण्ड, नाथद्वारा ने विरूद्व नरेन्द्र सिह पिता लक्ष्मण सिह निवासी मावली उदयपुर द्वारा प्रार्थी से पैसों की लेनदेन में धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थीया ने विरूद्व बालमुकुन्द सोनी द्वारा प्रार्थीया के घर में बिजली के तार खुले छोडना व प्रार्थीया के साथ मारपीट व लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमति रतन कुमारी लौहार निवासी सरदारगढ, हाल निवासी सादडी, थाना रेलमगर
- ने भवंरलाल ने विरूद्व नारायणलाल पिता बाबुलाल जी जाति लौहार, आयु 30 वर्ष, निवासी सरदारगढ, थाना आमेट द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग कर शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताडित करना व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी भगवतीलाल शर्मा निवासी गिलुण्ड थाना रेलमगरा ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्रीमति मोहनी बाई पत्नि मांगीलाल जाट उम्र 55 वर्ष निवासी सांसेरा थाना रेलमगरा ने विरूद्व मुराद बानु पत्नि हुसैन व् 2 अन्य निवासी सांसेरा थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट कर प्रार्थीया की जमीन मे अनाधिकृत रूप से प्रविष्ट होकर तारबंदी को तोड देना व जमीन में मवेषी बांध देना व कडप डाल देनें की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी नारायण लाल पिता मोहनलाल सालवी निवासी वार्ड नम्बर 06 देवगढ़ थाना देवगढ ने विरूद्व वाहन संख्या आरजे 30 जीए 8762 के चालक द्वारा तेज गती व गफलत लापवाही पुर्वक अपने वाहन मिनी डम्पर को चला गलत साईड में आकर प्रार्थी का एक्सीडैन्ट कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर नीलेश दवे उम्र 32 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड गोविन्दनगर काकंरोली थाना काकंरोली ने विरूद्व किशनलाल पिता नारायणलाल व्यास उम्र 56 साल 2. हेमंत पिता किशनलाल व्यास उम्र 26 साल निवासीयान मुण्डोल थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी के साथ रास्ता रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर मदनलाल वैष्णव उम्र 50 साल निवासी केलवा हाल अरिहन्त नगर मोही रोड काकंरोली थाना काकंरेली ने चोरो द्वारा प्रार्थी की माईन्स पर चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- महीला पुलिस थाना पर प्रार्थीया श्रीमती दिव्या पत्नि चिराग पालीवाल उम्र 24साल निवासी मोरवड हाल मुण्डोल थाना राजनगर जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1 श्री चिराग पिता सुन्दरलाल पालिवाल उम्र 24साल निवासी मोरवड थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा दहेज की माग कर शारिरीक व मानसिक रुप से प्रताडीत कर स्त्रीधन हडपकर व धोका देकर घर से निकाल देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना केलवा पर बाबुलाल सेन उम्र 35 वर्ष निवासी माण्डावाड़ा उपलवास पुलिस थाना केलवा जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1 महेन्द्र सिंह पिता स्व श्री जोध सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष कंचन कंवर पत्नी स्व् श्री शंकर सिंह राजपूत 3 लीला कुंवर पत्नी जोध सिंह राजपूत 4 अभय सिंह पिता जोध सिंह राजपूत 5 विलु कुंवर पुत्री जोध सिंह राजपूत निवासीयान माण्डावाड़ा उपलवास पुलिस थाना केलवा जिला राजसमन्द राज द्वारा प्रार्थी के साथ कूटरचित दस्तावेज तैयार धोखाधड़ी कर प्रार्थी से छलपूर्वक राशि हड़पने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1 लेहरु पिता तेजी निवासी देवपुरा 2 नन्द लाल पिता बालु तेली निवासी आमेट 3 दिनेश कुमार 4 चालक व मालिक जेसीबी नं आरजे 30 ईए 2238 5 चालक ट्रैक्टर व मालिक आर जे 30 आरए 72306 पारिक पालिवाल निवासी केलवा आपराधिक षडयन्त्र रचते हुये कुटि रचित दस्तावेज तैयार कर परिवादी पक्ष की जमीन को अपने नाम पर करवा दिया तथा अब अवैध रूप से जमीन को हडपना चाहते है। अभियुक्तो द्वारा परिवादी पक्ष के साथ धोखा किया गया है साथ ही जमीन को छोडकर जाने की धमकिया दि जा रही है। एवं परिवादीया के मकान मे अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर उसके साथ बदनियती पूर्वक लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।