News-विभिन्न ऋण योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित
राजसमंद। भारत सरकार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित निम्नांकित ऋण योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं । जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में नवीन उद्योग हेतु अधिकतम 50 लाख रुपए एवं सेवा उद्यम हेतु अधिकतम 20 लाख रुपए ऋण का प्रावधान है जिसमें अधिकतम 35% तक पूंजी अनुदान दी है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में 18 से 35 वर्ष के राजस्थान के मूल निवासी स्नातक युवाओं को एक करोड रुपए तक के नवीन मध्य हेतु ऋण का प्रावधान है इसमें अधिकतम 8% ब्याज अनुदान में अधिकतम 5 लाख रुपए मार्जिन अमल में अनुदान दे है इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 रहेगी। एवं डॉ भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में एससी एसटी वर्ग के उद्यमी हेतु 10 करोड रुपए तक ऋण का प्रावधान है इसमें अधिकतम 8% ब्याज अनुदान दे यह साथ ही परियोजना लागत की 25% अथवा 25 लाख रुपए जो भी कम हो मार्जिन मनी अनुदान राशि दे होगी। योजना के प्रचार प्रसार के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 03 जुलाई 2024 को पंचायत समिति राजसमंद में किया जा रहा है
News-कलक्टर ने ली जिला सहकारी विकास समिति की बैठक
राजसमंद। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार राजसमन्द जिले में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नरेश बुनकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजसमन्द, आलोक चौधरी उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजसमन्द, पुरूषोत्तम पतकी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग राजसमन्द, के.सी. मेघवंशी संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, लखपत मीणा मत्सय विभाग, आलोक चौधरी प्रबन्ध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. उदयपुर, वरूण चण्डालिया, प्रबन्ध निदेशक जिला दुग्ध संघ एंव हरिओम सिंह राणा, उपनिदेशक, उद्यानिकी विभाग, उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारम्भ में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां आलोक चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की सहकार से समृद्धि के तहत सहकारिता क्षेत्र में 54 प्रमुख इनिशियेटिव की शुरूआत की गई है जिसके तहत राजसमन्द जिले में पैक्स को बहुउददेशीय बनाने के लिए आदर्श उपविधियों का पंजीकरण किया जा चुका है तथा 49 पैक्स विहिन ग्राम पंचायतो में पैक्स, डेयरी सोसायटी, फिशरी सोसायटी खोलने हेतु श्रीमान जिला कलक्टर महोदय द्वारा मत्स्य विभाग एवं पशुपालन विभाग को पैक्स विहिन ग्राम पंचायतो में फिशरीज समितियां एवं डेयरी समितिया खोलने हेतु निर्देश दिये गये। पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के तहत राजसमन्द क्षेत्र की 42 समितियां गो लाईव हो चुकी है, विश्व की सबसे बडी अनाज भण्डारण योजना के तहत जिले की राज्यावास ग्राम सेवा सहकारी समिति पंचायत समिति राजसमन्द में गोदाम निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया है।
समितियों की आय स्त्रोत बढाने के लिये उन्हे कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में काम करने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियों की व्यवस्थापकों हेतु प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जन औषधि केन्द्र, पीएम कुसुम योजना एवं प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में कार्य करने के लिए समितियो को प्रेरित करने का निर्णय किया गया। समितियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि., भारतीय बीज सहकारी समिति लि., राष्ट्रीय सहकारी ओर्गेनिक लि. की सदस्यता लेने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि समितियों को बैंक मित्र के रूप में कार्य करने हेतु नाबार्ड द्वारा राजसमंद जिले की 6 पैक्स में माईक्रो एटीएम लगाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई एवं नेशनल कॉपरेटिव डेटाबेस पर समस्त सहकारी समितियों का डेटा पूर्ण किया जा चुका है। तत्पश्चात् बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
थानाधिकारी खमनोर ने चेनसिंह पिता लक्ष्मणसिंह चोहान उम्र 38 साल निवासी हरिदास जी का गुडा झालो की मदार पुलिस थाना खमनोर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने हिम्मतसिंह पिता टिकमसिंह रावत उम्र 28 साल निवासी आडीकाकर थाना भीम को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने दिनेशलाल पिता रामलाल राव उम्र 40 साल निवासी मोडाकाकर थाना भीम जिला राजसमंद को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने नाथुराम पिता डाउराम सालवी उम्र 34 साल निवासी माल जी का खेडा थाना देवगढ, पवन पिता किशन खटीक उम्र 20 साल निवासी गुर्जरी दरवाजा थाना देवगढ, मुकेश सिह पिता केसरसिह रावत उम्र 19 साल निवासी राश्मि, प्रवीणसिह पिता मांगुसिह रावत उम्र 20 साल निवासी राशमी, गोपालसिह पिता डुंगरसिह रावत उम्र 22 साल निवासी बासडाई सांगावास, तिलोकसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 23 साल निवासी बासडाई सांगावास थाना देवगढ को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal