geetanjali-udaipurtimes

Rajsamand: किराए पर रहने वाले छात्रों को मिलेगें 2000 रूपये प्रतिमाह

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

News-अल्पसंख्यक छात्रों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत 2025-26 तहत नोडल विभाग SJE  द्वारा किराए पर रहने वाले छात्रों को मिलेगें 2000 रूपये प्रतिमाह

अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी) के छात्रों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत 2025-26 के तहत नोडल विभाग (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) द्वारा ऑनलाईन आवेदन माह जून/जुलाई में मांगे जाना प्रस्तावित है। 

योजनान्तर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों में केवल एकेडमिक कोर्स (कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य, संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों (केवल बालक) को, जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते है, उन छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राषि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2000/- रू प्रतिमाह (प्रतिवर्ष अधिकतम 10 माह हेतु) अधिकतम 5 वर्षों तक लाभान्वित किया जायेगा। योजनान्तर्गत एससीएसटी, ओबीसी, एमबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के साथ अल्पसंख्यक छात्रों को भी लाभान्वित किया जायेगा।

छात्र ई-मित्र/एस.एस.ओ.आई.डी द्वारा जनाधार के माध्यम से SSO पोर्टल  द्वारा SJS SMMS पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु पात्रता/शर्तों हेतु जारी दिशा निर्देश का विस्तृत विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग केSJS SMMS अथवा www.sje.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक विभाग राजसमन्द से सम्पर्क किया जा सकता है।

News-पंचायतीराज उप चुनाव को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी बालमुकुंद असावा की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के मध्य नजर नियुक्त अधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में समस्त अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal