Rajsamand-3 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-3 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
News from Rajsamand

News-पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शिविर का आयोजन 4 से 6 सितंबर तक 

राजसमन्द। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण हेतु 4 सितंबर 2024 से 6 सितंबर 2024 तक तीन दिवसीय कैंप का आयोजन प्रातः 11.00 से दोपहर 3 तक किया जाएगा। ये शिविर जिले में एवीवीएनएल के सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में आयोजित होंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश में हर घर को स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से जोड़ना है। इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब और निम्न-आय वर्ग के परिवारों को सोलर पैनल उपलब्ध कराती है, जिससे वे अपने घरों की बिजली की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। इस योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है। 

News-जनसुनवाई : 5 को ग्राम पंचायत, 12 को उपखंड और 19 सितंबर को जिला स्तर पर जनसुनवाई का होगा आयोजन

राजसमन्द। सितंबर माह के प्रथम गुरुवार 5 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरुवार 12 सितंबर को उपखंड स्तर पर व 19 सितंबर को जिला स्तर पर आमजन की संवेदनाओं की निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में जिले के समस्त विभागीय अधिकारी निर्धारित दिनांक को प्रातः 11.00 बजे राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपने विभाग के विभिन्न स्तर पर लंबित विस्तृत परिवारों की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे। साथ ही आने वाले परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे।

News-विद्या संबल योजनान्तर्गत विशेषज्ञ गेस्ट फैकल्टी के रूप में आवेदन आमंत्रित

राजसमन्द। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित राजकीय अंबेडकर व सावित्रीबाई फुले छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के बालक बालिकाओं के लिए संचालित छात्रावास में गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के अध्ययन में सहायता के लिए विशेषज्ञ गेस्ट फैकल्टी के रूप में ग्रेड फर्स्ट एवं ग्रेड सेकंड योग्यता रखने वाले विशेषज्ञ अनुभवी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।

उप निदेशक जय प्रकाश चारण ने बताया कि जिले में कन्या छात्रावास कांकरोली, देवगढ़ तथा बालक छात्रावास के लिए आमेट, भीम, देवगढ़, नाथद्वारा, खमनोर, केलवाड़ा, गिलुण्ड,रेलमगरा, कुरज,पिपली आचार्यन एवं धोइंदा में संचालित किए जा रहे हैं। बालिका छात्रावासों में महिला आवेदक को ही नियुक्त किया जाएगा। छात्रावास में गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसी किसी एक कठिन विशेषज्ञ को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लिया जाएगा जिन्हें सभी विषय पढ़ाने होंगे।

यह व्यवस्था केवल शैक्षिणिक सत्र जो 2024-25 के लिए ही होगी। विस्तृत दिशा निर्देशों का अवलोकन विभाग के जिला कार्यालय में किया जा सकता है तथा आवेदन पत्र भी 5 सितंबर को अपराह्न 1.00 बजे तक जिला कार्यालय राजसमंद में जमा कराए जा सकते हैं निर्धारित समयावधि के पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

News-28 सितम्बर को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश ने की चर्चा

राजसमन्द। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशानुसार 28 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु 2 सितंबर सोमवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश अश्विनी कुमार यादव के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  संतोष अग्रवाल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के  अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। पक्षकार अपने प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवाना चाहते है तो संबंधित न्यायालय, अधिकरण में या प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 8306002135 पर सम्पर्क कर सकते है।

News-संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें

राजसमंद जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एसडीओ अर्चना बुगालिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एडीएम ने संपर्क पोर्टल पर लेवल वन, टू और थ्री पर दर्ज समस्त पेंडिंग शिकायतों का समय पर निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों को अनावश्यक लंबित नहीं रखें। उन्होंने विभागवार लंबित शिकायतों पर चर्चा की। ऐसे ही ई फ़ाइल पर पेंडिंग ई फ़ाइल एवं ई डाक की समीक्षा करते हुए लंबित ई फ़ाइलों को क्लियर करने के निर्देश दिए। अंतर्विभागीय समस्याओं और विषयों पर भी चर्चा की। इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं के संबंध में कहा कि समस्त योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें एवं कार्यालयों में आने वाले आमजन की शिकायतों का संवेदनशील रहते हुए समय पर समाधान करें। 

News-जिला परिषद साधारण सभा की बैठक 4 सितंबर को

राजसमंद। जिला परिषद के साधारण सभा की बैठक 4 सितंबर, बुधवार को सुबह 11:30 बजे जिला परिषद के महाराणा प्रताप भवन में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला परिषद सीईओ ने आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub