Rajsamand: केलवाड़ा में घर में घुसकर गाड़ियां जलाईं


Rajsamand: केलवाड़ा में घर में घुसकर गाड़ियां जलाईं

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bike burnt

News:केलवाड़ा में घर में घुसकर गाड़ियां जलाईं

केलवाड़ा 30 मई 2025। राजसमंद ज़िले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के पासून गांव के रहने वाले वगत सिंह इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनका आरोप है कि राजू सिंह और केशर सिंह नामक दो व्यक्तियों ने उनके घर में घुसकर उनकी दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को आग लगा दी, जिससे उन्हें करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि केलवाड़ा पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आज उन्होंने राजसमंद पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित वगत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 21 अप्रैल 2025 को उनके घर के चौक में उनकी ड्रीम युगा मोटरसाइकिल, उनके भाई लक्ष्मण सिंह की ईको कार और उनके रिश्तेदार की एक्टिवा स्कूटी खड़ी थी। होली के त्यौहार पर आरोपी राजू सिंह उनके गांव आया हुआ था और रात में जबरन उनके घर में घुसकर ईको गाड़ी चोरी कर ले गया, जिसे बाद में उसर गांव में छोड़कर चला गया। जब वगत सिंह दोनों वाहन वापस लाए, तो आरोपी केशर सिंह ने स्वीकार किया कि राजू सिंह और वह दोनों ही गाड़ियां लेकर गए थे और गाड़ी खराब होने पर उसका खर्चा देने का वादा किया और 3500 रुपये भी दिए। ईको गाड़ी को ठीक कराने में 8700 रुपये का खर्चा आया।

वगत सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने केशर सिंह से बकाया रुपये मांगे, तो उसने धमकी दी कि उसके पास कोई रुपये नहीं हैं और आगे रुपये मांगने पर उनकी गाड़ियां जला देगा। इसके बाद, 21 अप्रैल 2025 की रात को दोनों आरोपियों ने फिर से उनके घर में जबरन प्रवेश किया, बाहर से ताला लगा दिया और चौक में खड़ी उनकी मोटरसाइकिल, ईको कार और रिश्तेदार की स्कूटी में आग लगा दी, जिससे तीनों वाहन जलकर खाक हो गए। आरोपी राजू सिंह के जूते और एक अन्य नंबर प्लेट भी पीड़ित के घर पर मिले।

पीड़ित वगत सिंह ने बताया कि राजू सिंह और केशर सिंह आदतन चोर हैं और उन्होंने पहले उनकी ईको गाड़ी चोरी की और बाद में घर में घुसकर तीनों वाहनों को जला दिया। 

उन्होंने आशंका जताई कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके साथ और भी कोई घटना कर सकते हैं, यहां तक कि जान से भी मार सकते हैं। वगत सिंह ने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को केलवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण वे पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हुए हैं।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से केलवाड़ा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाने का आदेश देने की मांग की है, साथ ही नुकसान की भरपाई के लिए हर्जाना भी दिलाने की प्रार्थना की है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal