News-वीसी में हुई कर्मयोगी, एक वर्ष के कार्यक्रमों, संपर्क और ई फ़ाइल की समीक्षा
राजसमंद 30 नवंबर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शुक्रवार को सभी जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न विषयों पर समीक्षा की। उन्होंने आई-गोट कर्मयोगी, राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों, संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों, निस्तारण की स्थिति, ई फ़ाइल पर निस्तारण की प्रगति आदि की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने दिसंबर माह में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी जुड़े। वीसी के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
News-स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की स्मृति में हवन अनुष्ठान एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित
राजसमंद, 30 नवंबर 2024 – भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री, स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में आज राजसमंद विधायक कार्यालय में हवन अनुष्ठान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पूर्णाहुति से हुई, जिसमें स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की आत्मा की शांति और उनके भावी जीवन यात्रा की मंगलकामना की गई। उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की। गायत्री हवन एवं अनुष्ठान की विधि गायत्री शक्तिपीठ की व्यवस्था पर गिरिजा शंकर जी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने संपन्न करवाई। उपस्थित सभी जनों ने अनुष्ठान में भाग लिया एवं हवन में आहुति देते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्ति की।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व एवं आदर्श नेतृत्व को याद किया। वक्ताओं ने उनके सेवा, समर्पण और जनहित में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जीवन और विचारधारा हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा, "स्वर्गीय किरण माहेश्वरी एक आदर्श जननेत्री थीं, जिन्होंने अपने पूरे जीवन को समाज की सेवा और प्रदेश के विकास के लिए समर्पित किया। उनके मार्गदर्शन और संघर्षशीलता से हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है। उनकी स्मृतियां और आदर्श हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।"
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके योगदान को नमन किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने घोषणा की, कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए नाथद्वारा में निर्मित हो रहे गायत्री शक्तिपीठ परिसर में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा। यह टंकी न केवल परिसर की आवश्यकताओं को पूरा करेगी, बल्कि समाजसेवा के प्रति किरण माहेश्वरी जी की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी होगी।
कार्यक्रम में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ नगर मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, प्रताप मण्डल अध्यक्ष मुकेश जोशी, राणा राजसिंह मण्डल अध्यक्ष जगदीस बागोरा, मीरा मण्डल अध्यक्ष सम्पतनाथ, कुरज मण्डल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, जिलामंत्री महेन्द्र सिंह चौहान, नानालाल सिंधल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता सनाढ्य, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, प्रदेश प्रतिनिधी माँगी लाल कुमावत, जिलापरिषद सदस्य देउबाई खटीक, उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, सभापति नगर परिषद अशोक टांक, उपसभापति चुन्नी लाल पंचोली, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, पूर्व प्रधान भवानीशंकर पालीवाल, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, मार्बल गेंगसाँ एसोसियेशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पर्वत सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी सहित सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगर परिषद पार्षद, बुथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
News-स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की पुण्यतिथि पर प्रमुख नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने व्यक्त किया आभार
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की पुण्यतिथि पर देश और प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सतीश पूनिया सहित राजस्थान मंत्रिमंडल के गणमान्य सदस्यों, विधायकों, सांसदों और केंद्रीय नेताओं ने स्वर्गीय किरण माहेश्वरी को याद करते हुए श्रद्धांजलि संदेश प्रेषित किए।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सभी नेताओं और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी माता स्वर्गीय किरण माहेश्वरी जी का जीवन समर्पण और संघर्ष की मिसाल है। उनके आदर्श और विचारधारा को आगे बढ़ाने में आप सभी का सहयोग और समर्थन हमें और अधिक ऊर्जा प्रदान करता है।"
नेताओं ने अपने संदेशों में स्वर्गीय किरण माहेश्वरी को एक सशक्त नेतृत्वकर्ता, समाजसेवी और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में याद किया। उनके योगदान को सराहते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन समाज और राजनीति के क्षेत्र में प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा।
इस अवसर पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए उनके समर्थन को स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की स्मृतियों को जीवित रखने का प्रमाण बताया।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी रेलमगरा ने छोटु उर्फ भगवानलाल पिता अमृत लाल यादव उम्र 24 साल, विकास पिता अमृत लाल यादव उम्र 20 साल निवासी धनेरियागढ थाना रेलमगरा जिला राजसमंद थाना रेलमगरा, सुरेश पिता नवनीत पुरोहित उम्र 44 साल निवासी गवारडी थाना रेलमगरा एवं शांतिलाल सेन पिता रामलाल सेन उम्र 36 साल निवासी मदारा पुलिस थाना रेलमगरा को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal