News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बच्चों के साथ मनाया दीपावली का उत्सव
राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज दीपावली के शुभ अवसर पर अपने कार्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों और कार्यकर्ताओं के संग आतिशबाजी कर दीपोत्सव का उत्सव मनाया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बच्चों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किए और पांच दिवसीय इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा "दीपोत्सव का यह पर्व सभी के जीवन में नव उत्साह लेकर आए और माँ महालक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहे।" कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं और बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया और इस पर्व की खुशियों का आनंद लिया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, "आतिशबाजी के दौरान हमें विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। बच्चों की सुरक्षा सबसे अहम है, इसलिए सभी माता-पिता और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आतिशबाजी करते समय बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें सुरक्षित दूरी पर रखें।" उन्होंने सभी से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाने का भी आग्रह किया। दीपावली के इस पावन पर्व पर विधायक माहेश्वरी ने माँ महालक्ष्मी से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
News-मौसमी बीमारियो की रोकथाम को लेकर शहर में एन्टीलार्वा गतिविधीयों हुई
राजसमंद 30 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों मलेरियाए डेंगूए चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर राजनगरए पुलिस लाइनए गारीयावास क्षेत्र में आशा सहयोगिनीयोंए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एपिडीमियोलोजिस्ट के नेतृत्व में सर्वे कर एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित की गई। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी। एपिडिमियोलोजिस्ट हरीश कुमार ने बताया कि घर . घर स्वास्थ्य सर्वे किया गया तथा घरो में जाकर गमलोए पानी के बर्तनो में लोगो को लार्वा बताकर जागरूक किया गया तथा प्रति सप्ताह सूखा दिवस आयोजित कर पानी के बर्तनोए मटकोए कुलरए गमले के नीचे की ट्रे को साफ कर सूखाये जिससे मच्छरो के लार्वा नही पनपे।
News -त्यौहारो के मध्येनजर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश
राजसमंद 30 अक्टूबर। दीपावलीए गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के पर्व पर सभी चिकित्सा संस्थान के प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है कि वे सजग रहे साथ ही मंदिरो में अपार भीड़ को देखते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को चिकित्सा टीम मय एम्बूलेंस आवश्यक तैयारीयों के साथ उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया गया है।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी आमेट ने दिलीप पिता रमेश कीर उम्र 30 वर्ष निवासी शनि महाराज आमेट थाना आमेट, बहादुर सिह पिता मोतीसिह उम्र 28 साल निवासी भीलमगरा थाना आमेट को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी खमनोऱ ने किशनिंसह पिता प्रेमिंसह उम्र 61 साल व मानसिंह पिता प्रेमिंसह उम्र 50 साल निवासीयान काडा, मलीदा निवासी टांटोल थाना खमनोर, किशनिंसंह पिता लालिंसह मोजावत उम्र 54 साल व चतरिंसह पिता लालसिंह उम्र 42 साल निवासीयान मलीदा थाना खमनोर को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने विनोदसिंह पिता पूरणसिंह रावत उम्र 21 साल निवासी बगडी बाडीया गोरवाल तहसील रायपुर जिला ब्यावर को लांक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने भुपेन्द्रसिंह पिता गोपालसिंह रावत उम्र 19 वर्ष निवासी कानावास छापली थाना दिवेर, पुष्पेन्द्रसिंह पिता राजूसिंह रावत उम्र 18 वर्ष निवासी भादातों की गवार छापली थाना दिवेर, हीरासिंह पिता मोहनसिंह रावत उम्र 28 वर्ष निवासी कानावास छापली थाना दिवेर, किशनसिंह पिता श्रवणसिंह रावत उम्र 22 वर्ष निवासी नगातों की गवार छापली थाना दिवेर, .विरमसिंह पिता नारायणसिंह रावत उम्र 29 वर्ष निवासी सरवीना थाना जवाजा जिला ब्यावर को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किये।
News-प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी कांकरोली ने मोहिद उर्फ हासिम पिता आफताब निवासी आजाद नगर जलचक्की थाना कांकरोली, मुकेश उर्फ फुग्गा उम्र वयस्क पिता मदन लाल गवारिया निवासी भीलमगरी कांकरोली थाना काकंरोली को प्रकरण संख्या 30/2024 धारा 341,323,307, 326,34 भादस में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी कांकरोली ने सुरेश आचार्य उर्फ सोनु आचार्य पिता चतुर्भज आचार्य निवासी केशर नगर कॉलोनी जालौर थाना कोतवाली जालौर को प्रकरण सं0 233/2024 धारा 216(2)218(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी देलवाडा ने मदन लाल पिता चुन्नीलाल भील उम्र 27 साल निवासीयान विरधोलिया थाना घासा जिला उदयपुर को प्रकरण सं0 119/2024 धारा 137(2),70 (2), 61(2)(ए) बीएनएस 2023 व 5/ 6,16 ,17 पोक्सो एक्ट 2012 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देलवाडा ने प्रवीन पिता अशोक यादव उम्र 22 साल निवासी यादव मोहल्ला देलवाडा थाना देलवाडा को प्रकरण सं एनआईएक्ट उदयपुर के मु नं 5499/17 में गिरफातर वारन्ट में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal