News-राजकीय चिकित्सालयों के समय में होगा परिवर्तन
राजसमंद 30 सितंबर। मंगलवार 1 अक्टूबर से आर के जिला चिकित्सालय राजसमंद, जिला चिकित्सालय नाथद्वारा सहित जिले के सभी राजकीय चिकित्सालयों में समय परिवर्तित हो रहा है। कार्य दिवसों में समस्त राजकीय चिकित्सालयों में ओपीडी सेवाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। रविवार और अन्य राजपत्रित अवकाशों में ओपीडी सेवाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी। आपातकालीन सेवाएं, ट्रॉमा सेंटर आदि 24 घंटे संचालित रहेंगे।
News-स्कुटी चोरी की वारदात का 48 घंटे के भीतर खुलासा
श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाना की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार स्कुटी बरामद
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी आईपीएस, के द्वारा जिला स्तर पर चोरी एवं संपति संबंधी अपराधों के त्वरित खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अति. पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के सुपरविजन में निम्नांकित वारदात का खुलासा किया गया।
घटना का विवरण
दिनाक 28.09.2024 को सुबह समय 11 बजे के आस पास प्रार्थी शंकर लाल पिता गणेश लाल मडोवरा निवासी 7 स्टार प्लाजा नानीजी का भाग थाना नाथद्वारा ने अपनी स्कुटी प्रधान डाकघर नाथद्वारा खडी कर अन्दर डाक घर मे किसी काम से गया था वापस आकर देखा तो प्रार्थी की स्कुटी मोके पर नही मिली, कोई अज्ञात व्यक्ति स्कुटी चुरा कर ले गया। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 253/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना श्रीनाथजी मंदिर पर दर्ज किया जाकर शोभा लाल एचसी 152 के जिम्मे किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये दलपत सिंह राठौड पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर द्वारा स्कुटी की तलाश व अज्ञात अभियुक्तों का पता करने हेतू विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर मुखबीरो व सीसीटीवी फुटेज व घटना के संबंध में साक्ष्य सबूत जुटाये गये। जिसके पश्चात् उक्त गठित टीम के द्वारा प्राप्त सुरागो के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाकर चोरी हुई स्कुटी बरामद की गई। प्रकरण का खुलाशा करने मे कानि मेघराज व कानि बलदेव की विशेष भुमिका रही गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता - गजेन्द्र पिता गोपाल टेलर उम्र 39 साल निवासी तहसील रोड कर्मचारी कॉलोनी हाल बिच्छु मगरी थाना श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा जिला राजसमन्द।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal