News-मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता होगी स्वीकृत :विधायक मेवाड़
राजसमंद, 31 जुलाई। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के चिकलवास में निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से चार श्रमिकों की दुखद मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना पर विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं और मृतकों के परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।
विधायक मेवाड़ ने बताया कि सभी मृतकों को मुख्यमंत्री आयुष्मान एक्सीडेंट पालिसी के तहत पाँच लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। पॉलिसी में कवर्ड घायल श्रमिकों को भी पॉलिसी के नियमानुसार प्रावधानों के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। जो घायल श्रमिक पालिसी में कवर्ड नहीं हैं, उन्हें भी विधायक मेवाड़ के प्रयास से 50,000 रुपए की सहायता मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की जाएगी। विधायक मेवाड़ ने कहा, "हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं।"
विधायक मेवाड़ ने विधानसभा में इस घटना को लेकर अपनी बात कहते हुए बताया कि मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराया है। विधायक ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने जिला कलक्टर से कई बार फोन पर बात की और जिला कलेक्टर स्वयं भी घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौजूद थे। प्रशासन द्वारा मामले में राहत प्रदान करने में पूरी तत्परता दिखाई जा रही है। इस दु:खद घटना से प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करने और राहत कार्यों को गति देने के लिए विधायक मेवाड़ ने अपने संकल्प को दोहराया और कहा कि वे शोक संतृप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने फोन पर परिवार जनों से वार्ता पर सांत्वना प्रकट की है।
News-न्यायाधीश ने किया कारागृह का निरीक्षण
राजसमंद 31 जुलाई 2024। राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), के निर्देशानुसार संतोष अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमंद द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 97 बंदी निरुद्ध मिले, कुछ बंदियों को अन्यत्र जिले के कारागृहों में स्थानांतरित करना बताया। नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया सभी ने अपने प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरूद्ध नहीं पाया गया।
वक्त निरीक्षण डाॅ. पीनल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था। बंदियों को यूटीआरसी कैम्पेन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। श्री अग्रवाल ने कारागृह में सजायाफ्ता बंदियों की जानकारी प्राप्त की साथ ही कारागृह की साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा, भोजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण, विधिक
सहायता, शिकायतों,पेरोल, संप्रेषण, पुस्तकालय, शिक्षा, कपड़ों, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, सीसीटीवी कैमरा, इत्यादि विषयो पर जानकारी प्राप्त की।
बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिये लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में है। वक्त निरीक्षण श्री हेमन्त साल्वी उपाधीक्षक, जिला कारागृह उपस्थित रहे।
News-विशेष विद्यालय का किया निरीक्षण
राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), के निर्देशानुसार श्री संतोष अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा दिनांक 31. 07.2024 को श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय, राजसमंद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की गई।
वक्त निरीक्षण बालकों को भोजन परोसा जा रहा था जिसकी गुणवत्ता की जांच की गई, जो संतोषजनक पाई गई। मनोरंजन हेतु छात्रावास में लगाई गई टीवी कार्यशील अवस्था में है। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
News-ग्राम सरदारगढ़ में गुरुवार को होगी रात्रि चौपाल
राजसमन्द। 1 अगस्त, गुरुवार को रात्रि चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत सरदारगढ़ तहसील सरदारगढ़ में किया जाएगा। चौपाल शाम 7 बजे शुरू होगी जिसमें जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करेंगे इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal