Rajsamand:नगरपालिका देवगढ़ के वार्ड 9 में उप निर्वाचन की घोषणा


Rajsamand:नगरपालिका देवगढ़ के वार्ड 9 में उप निर्वाचन की घोषणा

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-नगरपालिका देवगढ़ के वार्ड संख्या 09 में उप निर्वाचन की घोषणा, आदर्श आचार संहिता प्रभावी

राजसमंद। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला राजसमंद के अंतर्गत देवगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 09 में रिक्त हुए सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान प्रभावी हो गए हैं, जो निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेंगे। निर्वाचन से संबंधित तिथियों की घोषणा कर दी गई है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक सूचना दिनांक 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 (सोमवार) निर्धारित की गई है, जो प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) अपराह्न 3:00 बजे तक तय की गई है। वैध उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को किया जाएगा।

मतदान की प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक सम्पन्न होगी, जबकि मतगणना 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्वाचन आचार संहिता का पूर्ण पालन करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करें।

News-कांकरोली क्रय-विक्रय सहकारी समिति की आमसभा सम्पन्न

राजसमंद। कांकरोली क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन आज आवरी माता मंदिर परिसर में समिति के संचालक मण्डल अध्यक्ष किशनलाल कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभा में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, राजसमंद एवं समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार कोठारी ने भाग लिया और सभा की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुणसागर कर्णावट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण सिंह भाटी, शांतिलाल कोठारी, चुन्नीलाल पंचोली एवं दिग्ग्वजय सिंह भाटी उपस्थित रहे। साथ ही समिति के संचालक मण्डल पदाधिकारी, सदस्यगण एवं अन्य आमंत्रितजन भी आमसभा में सम्मिलित हुए।

कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आमसभा में समिति के पिछले दो वर्षों – वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 – के लेखों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में समिति ने ₹2.46 करोड़ का व्यवसाय किया, जबकि वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा ₹1.55 करोड़ रहा। इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में समिति को ₹7.42 लाख का सकल लाभ तथा वर्ष 2024-25 में ₹7.22 लाख का सकल लाभ प्राप्त हुआ।

सभा में उपस्थित सदस्यों ने समिति के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए नये व्यवसायों और नवाचार की दिशा में कार्य योजना तैयार करने पर सहमति प्रकट की। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के आलोक में, सहकारिता क्षेत्र की भूमिका तथा आमजन के जीवन में इसके महत्व पर भी विशेष चर्चा की गई।

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ कार्मिक कैलाश तलेसरा, लेखापाल को, उनकी 31 जुलाई 2025 को होने वाली सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में, सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। सभा का समापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। 

News-स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित

राजसमंद, 31 जुलाई। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में एडीएम नरेश बुनकर द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक ली गई। बैठक में एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में झंडारोहण, मार्च पास्ट, बैंड व्यवस्था, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, गान, नृत्य आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मंच संयोजन, ग्राउंड की सफाई, फर्नीचर, माइक, लाइट, साउंड व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, निमंत्रण पत्र वितरण, स्वागत व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की गई।

बैठक में परेड निरीक्षण के लिए एस्कॉर्ट व्यवस्था, पुष्प माला, यातायात, सुरक्षा, पूर्वाभ्यास, पारितोषिक वितरण, मिठाई वितरण, पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पहचान पत्र, राजकीय भवनों की विद्युत सज्जा और चिकित्सा व्यवस्था पर भी निर्देश दिए गए। एडीएम ने कहा कि सभी विभाग सौंपे गए दायित्वों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का सफल आयोजन करें।

News-जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

राजसमन्द कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

बैठक की शुरुआत 'टीबी मुक्त भारत' अभियान से हुई, जिसमें कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक टीबी मरीज को त्वरित एवं प्रभावी उपचार उपलब्ध कराया जाए और ऐसा कोई भी मरीज न रहे, जिसका उपचार शुरू न हुआ हो। विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक 70 प्रतिशत मरीजों की जियो टैगिंग की जा चुकी है, जिसमें सर्वाधिक 87 प्रतिशत टैगिंग भीम ब्लॉक में हुई है। कलक्टर ने शेष मरीजों की जियो टैगिंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल ने बैठक में आभा आईडी, निक्षय पोषण योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की प्रगति से अवगत कराया।

बैठक में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भी समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने बताया कि आईपीडी में टीआईडी का प्रतिशत 85 है, जिस पर कलक्टर ने इसे शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। सीएचसी झालो की, मदार, केलवा, केलवाड़ा, सालोर, गिलूंड एवं खमनोर में यह प्रतिशत 100 है। इसी योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी, कार्ड वितरण एवं वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण की समीक्षा करते हुए बताया गया कि अब तक जिले में 80.43 प्रतिशत ई-केवाईसी हो चुकी है। सर्वाधिक ई-केवाईसी रेलमगरा ब्लॉक (86.80%) हुई है। गर्भवती माताओं के पंजीकरण, चेकअप, टीकाकरण, माँ वाउचर योजना के तहत सोनोग्राफी की स्थिति सहित एनपी-एनसीडी एवं अन्य कई राज्यस्तरीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सालयों में सरकार की मंशा के अनुरूप मरीजों को संतुष्टिपूर्ण एवं गुणवत्तापरक उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, स्वच्छता एवं साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। कलक्टर ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने, भवनों का निरीक्षण करने और सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने के निर्देश भी दिए।

News-सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा में महालक्ष्मी मिल के नवीनीकरण की मांग उठाई

राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत एक महत्वपूर्ण जनहित से जुड़ा विषय उठाते हुए ब्यावर जिले में स्थित ऐतिहासिक महालक्ष्मी मिल के पुनर्निर्माण और चालू करने की मांग की।

सांसद ने सदन में बताया कि ब्यावर जिले में वर्ष 1925 में स्थापित महालक्ष्मी मिल एक सदी से अधिक पुरानी औद्योगिक धरोहर है, जिसने कभी क्षेत्र को कपड़ा उद्योग के प्रमुख केंद्रों में स्थापित किया था। यह मिल कानपुर, कोलकाता और अहमदाबाद की तर्ज पर ब्यावर को भी एक औद्योगिक पहचान दिलाती रही है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में इस मिल के नवीनीकरण के प्रयास प्रारंभ हुए थे, जिसके तहत मशीनों की नीलामी एवं भूमि समतलीकरण जैसे दो प्रमुख चरण भी पूरे किए जा चुके हैं। बावजूद इसके, तकनीकी उन्नयन कर मिल का पुनर्निर्माण नहीं हो सका। इस बीच, मिल को अन्यत्र स्थानांतरित करने पर भी विचार किया गया, जो स्थानीय पारंपरिक व्यापारिक पहचान के प्रतिकूल है।

सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि महालक्ष्मी मिल की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पारंपरिक व्यवसायिक गतिविधि को सम्मान देते हुए मिल का स्थानांतरण न किया जाए, और इसका शीघ्रातिशीघ्र नवीनीकरण एवं उच्चीकरण कर पुनः संचालन ब्यावर जिले में ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र की औद्योगिक विरासत संरक्षित होगी, बल्कि स्थानीय रोजगार को भी बल मिलेगा।

News-कलक्टर हसीजा ने टीबी रोगियों को बाटें पोषण किट 

राजसमंद। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने निक्षय मित्र के रूप में आगे आकर टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान हसीजा ने जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक टीबी मरीजों को निक्षय मित्र के रूप में गोद लेकर, कुल 8 मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल रोगियों के पोषण स्तर में सुधार लाएगी, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक समर्थन भी प्रदान करेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार बिंदल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट,आर सी एच ओ डॉ सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ महेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार खोलिया, समस्त ब्लॉक के बीसीएमएचओ, डीपीसी तरुण  श्रीमाली, डीपीपीएम मांगीलाल खटीक, एसटीएस अर्जुन यादव सहित टीबी नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से जिला कलेक्टर ने  सभी ब्लॉक के बीसीएमओ अधिकारीयो निर्देश दिए कि अपने ब्लॉक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को अधिक से अधिक पोषण सहायता प्रदान करवाए।

News-राजसमंद का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी

राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर रही । क्षेत्र में प्रवास के दौरान विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जनता से सीधे संवाद हमारा सतत प्रयास है।

विधायक ने प्रताप मंडल के ग्राम उपली मियारी (देवपुरा) में स्थित श्री चारभुजानाथ जी मंदिर परिसर में ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा कर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवा, आँगनबाड़ी केन्द्र, सड़क निर्माण, पेयजल, टीन शेड निर्माण आदि कार्यों के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया एवं इन कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया।

विधायक माहेश्वरी ने सरकार की विभीन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा क्षेत्र मै चल रहे विकास कार्यों की कार्य प्रगति पर चर्चा की तथा आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया। क्षेत्र में प्रवास के दौरान विधायक ने गोमती नदी पर बामनटुकड़ा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पुल का निरीक्षण किया तथा संवेदक एवं विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्णकार्य के लिए निर्देश दिए।

विधायक ने आत्मा,मियारी, बोरज,केरिग जी का खेड़ा तथा कांकरोली शहर के विभिन्न कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर शोक संतृप्त परिवारों को सांत्वना भी प्रदान की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal