News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी केलवाड़ा ने मनीष पिता डालुराम उम्र 24 साल निवासी मजेरा को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी आमेट ने महेन्द्रसिहं पिता गोविन्दसिह उम्र 26 साल निवासी जितीया थाना कपासन जिला चित्तोडगढ, रूपसिह पिता हजारीसिहं रावत उम्र 25 साल निवासी लालजी का खेडा थाना आमेट जिला राजसमंद को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने मुकेश पिता पेमाजी अहिर उम्र 23 साल निवासी सकरावास थाना रेलमगरा, लोकेश पिता पेमाजी अहिर उम्र 21 साल निवासी सकरावास थाना रेलमगरा, किशन पिता कालुजी अहिर उम्र 19 साल निवासी सकरावास थाना रेलमगरा को लांक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने भागीरथ उर्फ शिवा पिता शंकरलाल तेली उम्र 35 साल निवासी लसाई थाना देवगढ, किशनसिंह पिता श्रवणसिह रावत उम्र 22 साल निवासी नगातों की गुआर छापली थाना दिवेर को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी काकंरोली ने अमित सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 37 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड गोविन्द नगर थाना कांकरोली को लांक भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी राजनगर ने संजय उर्फ संजू पिता परथा कालबेलिया उम्र 24 साल निवासी गारीयावास टंकी के पास मावली जिला उदयपुर हाल विरधोलिया थाना मावली जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या 350/2024 धारा 87,308(2),127(2),64(2)(एम),115(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी नाथद्वारा ने अनिल गौरवा को प्रकरण संख्या 64/2024 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने दिलिप कुमार पिता रमेशचन्द्र कीर उम्र 30 वर्ष निवासी मेला ग्राउंड आमेट को धारा 298 बीएनएस में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal