News-सखी सेंटर में मिली अवधि पार दवाइयां
आर.के. अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव द्वारा दिनांक 03.04.2024 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्राथमिक उपचार किट में अवधि पार दवाइयां मिलीं।
श्री वैष्णव द्वारा आर.के. जिला अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण में प्राथमिक उपचार किट में रखी दवाइयों की वैद्यता अवधि की रेंडमली जांच की गई जांच करने पर दवाइयां तथा टैबलेट अवधि पार पाई गई तथा उपचार किट में बीटाडीन, पट्टियां तथा कॉटन भी उपलब्ध नहीं पाया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए श्री वैष्णव ने संबंधित को दवाइयों की वैद्यता अवधि की नियमित अंतराल में जांच करने तथा बीटाडीन व कॉटन इत्यादि आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपचार किट में रखने के निर्देश दिए।
सेंटर में आश्रय लेने वाली महिलाओं व बालिकाओं के उपयोग हेतु शौचालय व स्नानघर उपलब्ध हैं जांच करने पर दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं यथा साबुन, टूथपेस्ट तेल आदि उपलब्ध पाई गई। सेंटर में दो बालिकाएं आश्रयरत होना बताया, किन्तु वक्त निरीक्षण दोनों बालिकाओं का न्यायालय में बयान देने हेतु जाना बताया। आश्रित महिलाओं के लिए आवश्यकता होने पर भोजन अन्नपूर्णा रसोई से मंगाया जाता है। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है।
सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है। वक्त निरीक्षण कार्मिक श्रीमती सुनीता खटीक, श्रीमती राजलक्ष्मी साल्वी, रेखा साल्वी तथा सुरक्षा गार्ड कंचन यादव उपस्थित मिली।
News-खरीद के चार घंटे में ही हुआ कृषकों को गेहूं का भुगतान
खरीद केंद्र कांकरोली पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद प्रारंभ हो गई है जो 30 जून तक जारी रहेगी। बुधवार को ग्राम पीपली आचार्यान के किसान शंकर लाल एवं ग्राम सोनियाना की किसान श्याम देवी से कुल 91 क्विंटल गेहूं खरीदा गया।
खरीद का कार्य डीएसओ रणजीत सिंह, ईओ सोहन सिंह, खाद्य निगम किस्म निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह नाथावत, भुगतान प्रभारी चंदन सिंह की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। डीएसओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा-निर्देश दिए। किसानों से उपज की खरीद के बाद लगभग चार घंटे के भीतर उपज के मूल्य का भुगतान जन आधार से जुड़े खातों में कर दिया गया।
News-एफएसटी और एसएसटी टीमों द्वारा की जा रही कड़ी निगरानी
सम्पूर्ण प्रदेश में 16 मार्च से लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनावों में धनबल एवं अन्य गैर-कानूनी एवं संदिग्ध वस्तुओं का उपयोग रोकने एवं निर्भिक मतदान को सुनिश्चित करने हेतु लोकसभा संसदीय क्षेत्र राजसमंद में उड़न दस्त दलों (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दलों (एसएसटी) द्वारा निरंतर गश्त की जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने जनसाधारण से अपील कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान 50,000 रुपए से अधिक की नगदी या कीमती धातु के परिवहन की स्थिति में संबंधित वैधानिक दस्तावेज आवश्यक रूप से अपने साथ रखें। इन दलों द्वारा रोके जाने पर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। संतोषप्रद जवाब नहीं देने अथवा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर इन दलों द्वारा जब्ती की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
साथ ही ड्रग्स, शराब, हथियार या अन्य संदिग्ध वस्तु के परिवहन की सूचना किसी व्यक्ति के पास हो अथवा इनके परिवहन की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 02952 0222585 पर देकर जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभा सकते हैं।
जिला कोषाधिकारी ने बताया कि नगदी की जब्ती के रिलीज हेतु जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हैं। उनसे 9414534292 पर संपर्क किया जा सकता है। अन्य सदस्य अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला कोषाधिकारी हैं। समिति के समक्ष जब्ती के रिलीज हेतु अपील की जा सकेगी।
News-कलक्टर डॉ भंवर लाल ने प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर परखी चुनावी तैयारियां
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने बुधवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकोष्ठ प्रभारी को अपने दायित्व का अक्षरशः निर्वहन करना है और काम-काज में कोई कोताही नहीं रहे। उन्होंने सभी से अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेकर आगे के रोडमैप पर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, नाथद्वारा मंदिर मण्डल सीईओ महिपाल कुमार, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया सहित प्रकोष्ठों के प्रभारी और सह प्रभारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने बैठक में पोस्टल बैलट, मतदान एवं मतगणना, पास, वाहन व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा, मीडिया, सांख्यिकी आदि प्रकोष्ठों से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। स्वीप की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में वृहद स्तर पर गतिविधियां करने और स्वीप गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने यह भी कहा कि मतदान के दिन भी स्वीप गतिविधियां चले ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
उन्होंने मतदान केंद्रों पर आमजन और स्टाफ के लिए समुचित व्यवस्थाओं पर जोर दिया और पेयजल, व्हीलचेयर, छाया और टॉइलेट्स आदि का समुचित प्रबंध करने की बात कही। साथ ही मतदान दलों के रुकने हेतु भी पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ से अब तक आयोजित हुए एवं भविष्य में आयोजित होने वाले कार्मिकों के प्रशिक्षण की जानकारी लेकर निर्देशित किया।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा से अब तक अधिग्रहित किए गए वाहन और आगे की आवश्यकताओं पर चर्चा की। एनआईसी से कार्मिकों की नियुक्ति के संबंध में संशय दूर किए। कंट्रोल रूम प्रभारी उमेश राएका से 24 घंटे अनवरत कंट्रोल रूम संचालित करने और हर शिकायत को रजिस्टर में दर्ज कर उचित समाधान करने के निर्देश दिए। सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान दलों, एवं माईको पर्यवेक्षक को दी जाने वाली सामग्री संबंधित प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करवाना एवं पुनः प्राप्त करने आदि को लेकर भी चर्चा की।
News-न्यायधीश ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण
राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार श्री मनीष कुमार वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा अवैयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत वृद्धाश्रम मोही का निरीक्षण किया गया।
श्री वैषणव ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवैयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत नालसा योजना 2016 के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। साथ ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
वक्त निरीक्षण कुल 07 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन दिया जाना बताया, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। गृह में वृद्धजन पुरुषो व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों हेतु प्राथमिक उपचार किट तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु अग्निशमन यंत्र भी लगा हुआ है। वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। चिकित्सक द्वारा दिनांक 02.03.2024 को वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी वृद्धजन वृद्धावस्था जनित बीमारी के अलावा स्वस्थ हैं। निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम प्रभारी रौनक भट्ट उपस्थित रहे।
News-लोकसभा चुनाव को लेकर नियुक्त पर्यवेक्षकों से आमजन कर सकते हैं संपर्क
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक और सामान्य पर्यवेक्षक से आमजन संपर्क कर सकते हैं। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ आईएएस श्रीधर चित्तुरी को सामान्य पर्यवेक्षक तथा वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी सिवाप्रसाद एस नायर को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय पर्यवेक्षक सिवाप्रसाद एस नायर से मोबाइल नंबर 9636553509 पर तथा सामान्य पर्यवेक्षक श्रीधर चित्तुरी से मोबाइल नंबर 9358773339 पर संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत को लेकर सर्किट हाउस में इनसे कमरा नंबर 103 एवं 105 में सम्पर्क किया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal