News-गुरूवार को नामांकन के अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन
लोकसभा चुनाव के तहत 4 अप्रैल को नामांकन के अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों द्वारा जिला कलक्टर एवं आरओ डॉ भंवर लाल के समक्ष उपस्थित होकर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
सांख्यिकी प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम दिन गुरुवार को दामोदर प्रसाद गुर्जर पिता मीठालाल गुर्जर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड पति विश्वराज सिंह मेवाड ने भारतीय जनता पार्टी, नारायण सोनी पिता गोपीलाल सोनी ने बतौर निर्दलीय, धर्म सिंह पिता बाबू सिंह ने बतौर निर्दलीय, प्रमोद कुमार वर्मा पिता किशनलाल वर्मा ने भीम ट्राइबल कांग्रेस, मोहन सिंह पिता भूर सिंह ने बतौर निर्दलीय, कृष्णा देवी गुर्जर पति दामोदर प्रसाद गुर्जर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, डॉक्टर घनश्याम मुरडिया पिता राम रतन मुरडीया ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसमें दामोदर प्रसाद गुर्जर ने कुल दो एवं श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड ने कुल चार नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने का सिलसिला पूर्ण हो चुका है। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मुकुल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।
News-श्रम योजनाओं के नाम पर ठगी की दें शिकायत, न आएं झांसे में
राजसमंद। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राइका ने बताया कि कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द के स्तर से भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं का ऑनलाईन माध्यम से निस्तारण किया जा रहा है। उक्त योजनाओ में आवेदन, निस्तारण एवं हिताधिकारी को हितलाभ का भुगतान पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से किया जाता है। कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से दूरभाष पर कई व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया है कि अनजान व्यक्ति द्वारा स्वयं को श्रम विभाग का अधिकारी बताकर योजनाओं का लाभ दिलाने की एवज में राशि की मांग की जा रही है।
इस संबंध में उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय स्तर से ऐसे कोई फोन नहीं किए गए है ना ही कोई राशि की माँग की गई है। जनसामान्य इस तरह के बहकावे में ना आवे व ऐसी कोई घटना होने पर इसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाने में दे सकते है। मंडल की योजनाओं व विभाग से संबंधित जानकारी दूरभाष नम्बर 02952-222522 पर कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।
News-3 लाख रूपये अवैध रूप से परिवहन करने वाहन मय एक व्यक्ति को किया डिटेन
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर स्वतन्त्र एंव निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एवं प्रदीप कुमार पारीक के निर्देशानुसार जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भय मुक्त, स्वतन्त्र, निष्पक्ष शांतिपुर्ण मतदान सम्पन्न कराने एंव चुनाव के दोरान अवैध रूप से रूपयो का लेनदेन करने या शराब वितरण या मतदाताओ प्रलाोभन देकर प्रभावित करने जेसा सामान वितरण करने आदि पर निगरानी/सीज की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानाधिकारी एवं एफएसटी टीम द्वारा जिले में निम्न कार्यवाहीयां की गई है जो इस प्रकार है
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal