Rajsamand-5 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-5 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News- निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी पुलिस थाना राजनगर ने 1-कैॅलाशचन्द्र यादव पिता ओमप्रकाश यादव उम्र 50 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला राजनगर 2- अल्ताफ हुसैन पिता शमसुशाह उम्र 50 साल निवासी नायकवाडी राजनगर जिला राजसमंद 3-स्टोर पिता खीमजी बंजारा उम्र 25 साल निवासी शंभुगढ 4-अजय पिता खेमराज बंजारा उम्र 20 साल निवासी शंभुगढ 5-पिंटु पिता शोभालाल बंजारा निवासी फतेहपुरीया जिला ब्यावर 6- हजारी पिता भैरा वागरिया उम्र 59 साल निवासी गुर्जरगुडा 7-जगदीश पिता हजारी वागरिया उम्र 19 साल निवासी गुर्जरगुडा  8- लक्ष्मण पिता प्रभु बंजारा उम्र 42 साल निवासी नई आबादी बांसवाडा 9-कुलदीप यादव पिता ललीत यादव उम्र 38 साल निवासी यादव मोहल्ला राजनगर जिला राजसमंद 10-सुरेश पिता उदा बागरिया उम्र 18 साल निवासी नरदारी थाना भदेसर चितौडगढ 11- शंकर पिता जमनालाल बागरिया उम्र 21 साल निवासी पालडी थाना सदर भीलवाडा 12- शंकर पिता रामलाल बागरिया उम्र 23 साल निवासी तेलीखेडा थाना सदर भीलवाडा 13- किशन लाल पिता रामलाल बागरिया उम्र 18 साल निवासी तेलीखेडा थाना सदर भीलवाडा  14- राजु पिता जमना बागरिया उम्र 25 साल निवासी पालडी थाना सदर भीलवाडा 15- लादु पिता गोरधन बागरिया उम्र 34 साल निवासी बलाईखेडा पालडी थाना सदर भीलवाडा 16- तेजु पिता श्रवण बागरिया उम्र 28 निवासी नया जोरावरपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना भीम ने चेतन सिंह पुत्र रणजीत सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी कैला की नाडी थाना जवाजा जिला ब्यावर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना काकंरोली ने नारायणसिंह पिता जीवनसिंह उम्र 35 साल निवासी निम्बडी थाना चारभुजा जिला राजसंमद को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी पुलिस थाना खमनोर ने भवानीसिंह पिता हिरासिंह राजपुत उम्र 42 साल निवासी मादरेचो का गुडा पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 235/2024 में गिरफ्तार किया।  
थानाधिकारी पुलिस थाना देवगढ़ ने बुद्वाराम पिता रामकिशन बिश्नोई उम्र 33 वर्ष निवासी ईशरवालो की ढाणी समराउ थाना लौहावट जिला जोधपुर को प्रकरण संख्या 30/18 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।

News-बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं देने हेतु गठित यूनिट का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने हेतु जारी नवीन योजना ‘नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवांए) स्कीम 2024’ के सफल क्रियान्वयन हेतु दिए गए निर्देशानुसार एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेश की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राधिकरण के सभागार में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजसमंद) एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजसमंद ममता सैनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की अध्यक्षता में गठित उक्त यूनिट में सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी, डिप्टी चीफ, पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलन्टियर्स शामिल है जो बालकों के हितार्थ बनी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य करेंगी। इस दौरान यूनिट के सदस्यों को बच्चों से सम्बन्धित विधिक अधिकारों, विभिन्न कानूनी प्रावधान, बाल कल्याण समिति की भूमिका, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, मानव तस्करी विरोधी इकाई के कार्य, बाल अधिकारिता विभाग की भूमिका, चाईल्ड हेल्पलाईन का महत्त्व, बाल विवाह रोकथाम हेतु जतन संस्थान जैसे एनजीओ की विशेष भूमिका एवं योजना के उद्देश्य सहित इसे धरातल पर क्रियान्वित कर अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करने हेतु जानकारी प्रदान की गई।  

उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों से सम्बन्धित अधिकारों हेतु कार्य करने वाले विभिन्न जिला स्तरीय सरकारी विभागों एवं गैर-सरकारी संस्थानों से प्रशिक्षक शामिल हुए। जिनमें दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग, कोमल पालीवाल, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, वीरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र पालीवाल न्यायमित्र,  नारायण लाल तेली, भोपाल सिंह राव, ऋतु शर्मा, प्रखर खण्डेलवाल, मरूधर सिंह जतन संस्थान, गेहरी लाल गुर्जर जिला समन्वयक चाईल्ड हेल्पलाईन प्रशिक्षक उपस्थित रहें।  
 

News-अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर असावा ने दिए कई दिशा-निर्देश

राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक लेकर कई विषयों पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में होने जा रहे आयोजनों के संबंध में विभागों से तैयारियों पर चर्चा की। 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों यथा रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा एवं रोजगार सम्मेलन, विकास प्रदर्शनी, प्रेस वार्ता, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, पंच गौरव का शुभारंभ, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, अन्त्योदय सेवा शिविर, लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा। तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की और सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने विकास प्रदर्शनी में नवाचार करने, राज्य सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने, योजनाओं और गतिविधियों का लाइव डेमो प्रस्तुत करने आदि संबंधित निर्देश दिए। पंच गौरव के शुभारंभ को लेकर भी उन्होंने सभी संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कहा कि ये पंच गौरव हमारे जिले की पहचान हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से इनका अधिक से अधिक प्रचार हो यह प्रयास करें। इसी तरह सम्मेलनों में लाभार्थियों के समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने और राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संतुष्टि प्रतिशत को देखा। जिन विभागों ने राहत देना बताया है उनमें विद्युत विभाग का संतुष्टि स्तर सबसे उत्तम पाए जाने पर कलक्टर ने विभाग को बधाई दी और इसे निरंतर बरकरार रखने के निर्देश दिए। न्यूनतम संतुष्टि वाले विभागों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि माय ऑफिस क्लीन ऑफिस अभियान आगामी दिनों में पुनः आयोजित किया जाएगा और इस बार शौचालयों और कार्यालयों के आस-पास के परिसर पर फोकस किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने पेंडिंग कृषि, घरेलू, औद्योगिक आदि विद्युत कनेक्शनों की स्थिति देखी। कलक्टर ने कहा कि क्यों न हम यह प्रयास करें कि अप्लाई करने के सात दिन में ही प्रार्थी को विद्युत कनेक्शन मिले। इस पर विद्युत विभाग के एसई और सभी एक्सईएन ने सहमति जाहीर करते हुए सफल करने की बात कही। कलक्टर ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मॉडल विलेज के संबंध में चर्चा की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पूछी। चिकित्सा विभाग से टीकाकरण, एएनसी पंजीयन, संस्थागत प्रसव, माँ वाउचर योजना, रसद विभाग से उज्ज्वला योजना, उचित मूल्य की दुकानों की स्थिति, पीएचईडी से जाखम परियोजना की प्रगति, जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की। इसी तरह अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से भी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर अब तक हुई प्रगति को विभागवार देखा और पेंडिंग कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal