News-अवैध खनन परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
राजसमंद। जिले के नाथद्वारा तहसील के रेलमंगरा गांव में अवैध खनन परिवहन के लिए उपयोग में लाई जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं। एम ई ललित बाछरा ने बताया कि यह कार्रवाई राजसमंद डिवीजन-2 की खान विभाग टीम और रेलमगरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
टीम ने अवैध रूप से खनिज बजरी का परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़ा और उन्हें रेलमगरा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाना और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकना है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और खान विभाग तथा पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे अन्य मामलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
News-वृक्षारोपण कर, प्रकृति को अपना ऋण अदा करने की अपील
राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह, राजसमन्द के परिसर में को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द एवं ममता सैनी, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अधीक्षक, राजकीय किशोर गृह दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग एवं चाईल्ड लाईन राजसमन्द के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह परिसर लगभग 75 पौधा का पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संतोष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित सभी जनों को संम्बोधित करते हुए बताया कि सबको वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उसके बडे होने तक उसकी देखभाल भी करनी चाहिएं, पेड लगाकर, भूल नहीं जाना चाहिये। इसी के साथ ममता सैनी, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट ने अपील की कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड लगाकर प्रकृति को अपना ऋण अदा करना चाहिए।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य विजयसिंह गौरवा एवं भावना पालीवाल, कोमल पालीवाल, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्रीमती सीमा डागलिया, श्रीमती रेखा गुर्जर, हरजेन्द्र सिंह सदस्य, बाकस, नरेन्द्र पालीवाल एडवोकेट, गहरीलाल गुर्जर, चाईल्ड लाईन ने एक-एक पेड लगाकर आमजन को वृक्षारोपण करने का सन्देश दिया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान शंकरलाल ननोमा, जगदीश सोनी, सुनील भास्कर, प्रियंका, नरेश कुमार, संरक्षण अधिकारी, ललित पालीवाल परामर्शदाता, कपिल देव, श्रीमती मोना नन्दवाना, प्रतीक्षा, लविश साहु, महेश कुमावत, राजुसिंह, भंवरसिंह तथा घनश्याम पालीवाल उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal