Rajsamand-6 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-6 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-12 को उपखंड और 19 को जिला स्तरीय जनसुनवाई का होगा आयोजन

राजसमंद। उपखण्ड स्तर पर द्वितीय गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 तथा जिला स्तर पर तृतीय गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को जनसुनवाई होगी। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में होगा।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई में दर्ज विभिन्न स्तरों पर लंबित एवं निस्तारित परिवादों की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे।

इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारी संभावित प्रकरणों का पूर्व चित्रिकरण करते हुए संबंधित परिवादियों को शिविर में उपस्थित होने हेतु पूर्व सूचना देंगे। ऐसे प्रकरण जिनका समाधान एक से अधिक विभागों के समन्वय से होना है, उन मामलों की सूची भी संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर जनसुनवाई शिविर में प्रस्तुत की जाएगी।

News-अपराध गोष्ठी का आयोजन

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी आईपीएस की अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक आरपीएस, एवं जिले के समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक प्रकरणो की समीक्षा कर शीघ्र ही निस्तारण करने एवं थानो पर आने वाले आगन्तुको के साथ सद्व्यवहार करने व सर्कल में नियमित रूप से गश्त एवं नाकाबन्दी, वाहन चैकिग एवं असामाजिक/आदतन अपराधियों व सम्पति सम्बन्धी अपराधो में चालान हुये अपराधियों पर निगरानी, भीडभाड वाले स्थानो पर विशेष निगरानी करने एवं धार्मिक स्थलो के बाहर पार्किग स्थानो पर निगरानी करने एवं जिला हाजा में लगे सीसीटीवी केमरो को नियमित रूप से चालु रखने व एक्स्सीडेन्ट जोन को चिन्हित कर जगह-जगह सावधानी हेतु हॉर्डिग लगाने एवं शराब पिकर वाहन चलाने वाले असामाजिक तत्वो के विरूद्व ठोस कार्यवाही करने, अपराधियो में अकुंश लगाने, महीला एवं बाल अपराधो पर त्वरित कार्यवाही करने बाबत समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal