News-ग्रामीण क्षेत्र में नए पर्यटन स्पॉट विकसित करें :कलक्टर
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने बुधवार को जिला परिषद में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की मैराथन बैठक ली जिसमें नगर निकायों, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। इस दौरान सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, टीओ विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
मनरेगा की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने अपूर्ण कार्य 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि वे अब हर माह इसकी समीक्षा करेंगे। इसके अलावा जियो टैगिंग के संबंध में कहा कि सभी विकास अधिकारी जेटीए के माध्यम से यह कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें और अगली समीक्षा बैठक में एईएन और जेटीए को भी साथ लाएं।
कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विजिट के दौरान नरेगा के लाभार्थी ग्रामीणों से जरूर मिले और फीडबैक लें। विकास अधिकारियों द्वारा नरेगा अंतर्गत हुए मॉडल विकास कार्यों को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर कलक्टर ने सफलता की कहानियाँ तैयार कर इन कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
कैच द रैन में करें नवाचार
कलक्टर ने बैठक में 'जल शक्ति अभियान : ‘कैच द रेन’ को लेकर कहा कि सभी जल संरक्षण के क्षेत्र में कोई न कोई नवाचार करें जिससे राजसमंद जिला एक उदाहरण प्रस्तुत करे। कलक्टर ने जिले में वर्ष ऋतु से पहले-पहले कम से कम 1100 फार्म पॉण्ड तैयार करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को समुचित ढंग से लाभान्वित किया जा सके।
‘लंग्स ऑफ पंचायत’ करें तैयार
कलक्टर ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में जलाशयों के नजदीक कम से कम 200 पेड़ों का एक शानदार झुरमुट तैयार किया जाए। आगामी मानसून को लेकर अभी से ही पौधशालाओं में पौधे तैयार करने का कार्य मिशन मोड पर शुरू कर दें और ये पौधे 20 जून तक तैयार हो जाएं। गांवों में स्थित सभी स्टेडियम की बाउंड्री पर पौधारोपण अवश्य करें। इसके अलावा उन्होंने कचरा संग्रहण केंद्र, कैटल शेड, अमृत सरोवर, चारागाह विकास कार्य आदि को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।
ग्रामीण पर्यटन को दें बढ़ावा
कलक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में बड़े तालाबों का चयन कर कोई न कोई ऐसे पर्यटन स्थल विकसित करें जहां आस-पास के गांवों के बच्चे पिकनिक मनाने आ सकें। इन तालाबों पर बोटिंग भी कराएं और आस-पास मनोरंजन पार्क विकसित करें। कलक्टर ने कहा कि हमें ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में आउट ऑफ द बॉक्स सोचते हुए कुछ नवाचार करने चाहिए।
सांसद और विधायक मद के कार्यों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर ने एमपीलैड तथा एमएलएलैड के तहत स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा इन कार्यों की पंचायतसमिति वार समीक्षा की। मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम तथा डीएमएफटी के तहत के लंबित कार्यों को भी जल्द पूरा करने हेतु कहा। कुंभलगढ़ क्षेत्र में आँगनवाडी केंद्र के छत मरम्मत जैसे छोटे कार्य भी समय से पूर्ण नहीं होने पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि कार्यों को लंबित रखना स्वीकार्य नहीं है।
निर्माण श्रमिकों को समय पर जारी हो प्रमाण पत्र
मिशन श्रम संबल की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना में हुए आवेदनों में ग्राम पंचायतों द्वारा जारी होने वाले 100 दिवस के प्रमाण पत्र में देरी पर कहा कि सभी विकास अधिकारी तीन दिन के अंदर-अंदर लंबित आवेदन निस्तारित करें। जिले में अब तक 5000 श्रमिकों के बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है, जो अभी भी काफी कम है, हमें हर एक पात्र निर्माण श्रमिक के बच्चे को लाभान्वित करना है। कलक्टर ने कहा कि निर्धन वर्ग की सेवा में सदैव तत्पर रहें और निर्धन वर्ग के भले से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता पर रखें।
लिगसी वेस्ट हटाएं, शौचालय सुधारें
कलक्टर ने कहा कि अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में प्रवेश द्वार पर लिगसी वेस्ट हटाने का कार्य पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान शौचालयों की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली है ऐसे में इस पर विशेष ध्यान देते हुए शौचालयों की स्थिति सुधारें। सामुदायिक शौचालय की समीक्षा के दौरान सीईओ ने बताया कि 2024-25 में 61 सामुदायिक शौचालय स्वीकृत हुए हैं। कलक्टर ने सामुदायिक शौचालय के लंबित कार्य जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा रनिंग वॉटर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि 27694 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का सत्यापन अभी भी शेष है जिसमें ग्राम सभाओं से सहयोग अपेक्षित है, इस पर कलक्टर ने सभी बीडीओ को सत्यापन संबंधी कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्यों पर दी बधाई
जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर बधाई दी और कहा कि आप सभी के सहयोग के बगैर यह संभव नहीं था। उन्होंने सीईओ को माय ऑफिस क्लीन ऑफिस के तहत जनवरी माह की रैंकिंग में प्रथम आने पर भी बधाई दी और कहा कि इसे आगे भी जारी रखें।
News-ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम जारी
राजसमंद। आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिले में ग्राम, ब्लॉक, जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम जारी किया गया है। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) बृजेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम गुरुवार 6 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरुवार 13 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई (अटल जन सेवा शिविर) तथा 20 फरवरी को जिला स्तर पर जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। आमजन जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
News-सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की शिष्टाचार भेंट
नई दिल्ली। राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राजसमंद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की।
सांसद ने खास तौर पर देसूरी की नाल, कुंभलगढ़ टाइगर प्रोजेक्ट और वन विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। इन परियोजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए सांसद ने मंत्री से इन कार्यों की गति को तेज करने और क्षेत्रीय विकास में सहयोग की अपील की।
मुलाकात के दौरान यादव ने इन मुद्दों पर सकारात्मक विचार व्यक्त किए और क्षेत्र की पर्यावरणीय एवं वन्यजीव संरक्षण योजनाओं के विकास में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सांसद ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से राजसमंद क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal