Rajsamand-6 मई 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-6 मई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Rajsamand

News-हीट वेव को लेकर सर्तक और सजग रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता - डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल सीएमएचओ
आमेट में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक

राजसमंद, 6 मई। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने ब्लॉक स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को गर्मी के मौसम के मध्येनजर हीट वेव को लेकर सर्तक रहने और सजगता बरतने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा की उपचार के लिये आवश्यक दवाईंया, चिकित्सकीय उपकरणो की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा आशा सहयोगिनीयों के माध्यम से आमजन में हीट वेव से बचाव के उपायो का प्रसार करें।

उन्होंने ब्लॉक स्थित सभी चिकित्सा संस्थानो के प्रभारीयो से संस्थान में हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों को लेकर बैड की स्थिती, वार्ड में पंखे, कुलर की पर्याप्त व्यवस्था, संस्थान पर शुद्ध शीतल पेयजल, सभी एम्बूलेंस में आईस पैक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आशा सहयोगिनीयों के माध्यम से घर-घर संपर्क के दौरान लोगो को शिशु, बच्चो, गर्भवती महिलाओ और वृद्धो को दोपहर की तेज धूप में घर से बाहर नही जाने की सलाह देने के लिये निर्देशित किया।

उन्होंने मौसमी बीमारियो मलेरिया, डेंगू पर नियंत्रण के लिये चिकित्सा संस्थानो पर एन्टीलार्वल गतिविधियों हेतु आवश्यक संसाधन टेमीफोस, बीटीआई, एमएलओ, गम्बूसीया की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए प्रति रविवार आयोजित किये जा रहे ड्राई डे की सहभागिता के साथ प्रभावी तरीके से आयोजित करने के लिये निर्देशित किये। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरूष सहभागिता पर विशेष जोर दिया तथा दिये गये लक्ष्यो को जल्दी प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत नियमित टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जांच एवं संस्थागत प्रसव को लेकर विस्तार समीक्षा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजेन्द्र कुमार ने मौसमी बीमारियों से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रतिदिन देने एवं एन्टीलार्वल गतिविधियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पादित करने के लिये निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरीन कुमार, खंड कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम सरीता जैन, सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।   

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal