Rajsamand-6 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-6 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Rajsamand

News-पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर ने एटीएम में तोडफोड करने के आरोपी को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

राजसमन्द पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के द्वारा घटना त्वरित खुलासे के लिये अति. पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के सुपरविजन में निम्नांकित वारदात का खुलासा किया गया।

घटना का विवरण- प्रार्थी रोहिताष मीणा हाल अधिकारी केनरा बैंक उपली ओडन ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 04.11.2024 को रात्रि करीब 1.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मषीन में तोड फोड की है।  

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये दलपत सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर द्वारा एटीएम मेंतोडफोड करने वाले व्यक्ति का पता करने हेतू विषेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर घटना के संबंध में साक्ष्य सबूत जुटाये गये। घटना के खुलासे में मुखबीर तंत्र व तकनीकी विषेषज्ञ से सहायता ली गई। जिसके पष्चात् उक्त गठित टीम के द्वारा प्राप्त सुरागो के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।  

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता - हरिलाल पिता उदा गायरी उम्र 42 साल निवासी उपली ओडन थाना श्रीनाथजी मंदिर जिला राजसमन्द 

News-न्यायाधीश ने किया सखी सेंटर का मासिक निरीक्षण

राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार संतोष अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला न्यायाधीश) राजसमंद द्वारा आर.के. अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया।

अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में सेंटर में एक बालिका आवासरत है किन्तु वक्त निरीक्षण उक्त बालिका का बयान हेतु जाना बताया। सेंटर पर आश्रयरत महिलाओं/ बालिकाओं के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा साबुन, तेल, टूथपेस्ट इत्यादि उपलब्ध होना बताया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। 

गृह में आश्रयरत बालिकाओं हेतु भोजन की आवश्यकता होने पर भोजन अन्नपूर्णा रसोई से मंगवाना बताया। गृह में फर्स्ट एड बॉक्स सुविधा उपलब्ध है। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है। वक्त निरीक्षण सखी सेंटर प्रभारी, सुनीता खटीक उपस्थित मिली।

News-विधिक सेवा सप्ताह के तहत शिविर में विद्यार्थियों को दी विधिक जानकारी

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार मनाये जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को रीको एरिया में स्थित ओरेंज काउंटी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा विधिक सेवा शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में प्राधिकरण के सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन दिनांक 05.11.2024 से दिनांक 12.11.2024 तक किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य कमजोर एवं गरीब तबके के लोगों को विधिक जागरूकता, कानूनों की जानकारी एवं अधिक के अधिक आमजनों के मध्य विधिक चेतना का प्रचार-प्रसार करना है। जिसमें विधिक सेवा से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी, मध्यस्थता कानून, बाल विवाह निषेध अधिनियम, लोक अदालत, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, पॉश एक्ट एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। 

इस दौरान असिस्टेंट एलएडीसी ऋतु शर्मा ने विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों सहित बाल विवाह के रोकथाम के प्रयास, बाल विवाह निषेध अधिनियम के कानूनी प्रावधान, तम्बाकू अथवा अन्य नशीली वस्तुओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी प्रदान की। असिस्टेंट एलएडीसी प्रखर खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों को बच्चों से संबंधित कानूनी जानकारी सहित न्याय व्यवस्था की कार्यप्रणाली को सरल तरीके से समझाया। असिस्टेंट एलएडीसी प्रभाव सिंह द्वारा विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव, भारतीय संविधान की सामान्य जानकारी, नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में निजी सहायक सागर वर्मा, प्रिंसीपल सुमित गोयल व अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal