Rajsamand-6 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-6 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर

 
Rajsamand

News-आईएएस श्रीमती शुभम चौधरी का राजसमंद जिला कलक्टर के पद पर स्थानांतरण

राजसमंद। 2014 बैच आईएएस श्रीमती शुभम चौधरी का जिला कलक्टर सिरोही के पद से जिला कलक्टर राजसमंद के पद पर स्थानांतरण हुआ है। आईएएस श्रीमती चौधरी इससे पहले जिला कलेक्टर कोटपूतली बहरोड, आयुक्त उद्यान विभाग, जिला कलक्टर डूंगरपुर, श्रम विभाग आयुक्त, राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव आदि पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है। वर्तमान जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल का स्थानांतरण राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक के पद पर हुआ है।

News-उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का नाथद्वारा में किया स्वागत

राजसमन्द 6 सितंबर। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार दोपहर नाथद्वारा पहुंची जहां बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिह राठौड़, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, समाजसेवी मान सिंह बाहरठ, माधव चौधरी, पूर्व चेयरमेन अशोक रांका, नर्बदा शंकर पालीवाल आदि मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट में कुंभलगढ़, दीवेर, हल्दीघाटी आदि स्थलों को जोड़ा गया है। यह प्रसन्नता का विषय है कि राजसमंद के स्थानीय विधायकों के सहयोग से निरंतर जिले में हर विभाग से संबंधित विकास कार्य गति से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में प्रदेश के चंहुमुखी विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। कृषि, रोजगार, विद्युत, सड़क आदि हर क्षेत्र के लिए सरकार ने बजट में पर्याप्त प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में राजसमंद जिले को बहुत कुछ मिला है। उन्होंने कहा कि वे इस जिले की जनप्रतिनिधि रही हैं इसलिए यहाँ की मूलभूत समस्याओं को भली भांति समझती हैं और आगे भी यहाँ की समस्याओं का समाधान करती रहेंगी।

इस दौरान महेश प्रताप सिंह, संगीता चौहान, भीम सिंह चौहान, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष परेश सोनी, कोमल सोनी, पसुन्द सरपंच अयन जोशी, लाल मादड़ी सरपंच बलवीर सिंह बाहरठ, जवाहर जाट सहित अन्य मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री सभी से इत्मीनान से मिली और समस्याएं सुनी। इस दौरान पीडबल्यूडी सहित अन्य विभागों के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे। 

News-नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्रामः किसानों को मिलेगा विदेशों में प्रशिक्षण

पहले चरण में 100 का होगा चयन

राजसमंद 6 सितम्बर। प्रदेश के 100 युवा एवं प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों के हित में निरंतर फैसले ले रही राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहले चरण में इन प्रगतिशील युवा किसानों को उन देशों में भेजा जाएगा जहां कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं एवं उच्च तकनीक के प्रयोग से कम जगह में अधिक फसल उत्पादित की जा रही है।

नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत चयन के लिए जो मापदंड तय किए गए हैं उनमें कृषक के पास कम से कम एक हेक्टेयर कृषि भूमि का भू स्वामित्व हो, पिछले 10 वर्षों से लगातार खेती कर रहा हो, कृषक द्वारा उच्च कृषि तकनीक जैसे संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फार्म पोंड, डिग्गी अपनाई जा रही हो आदि शामिल है।

युवा कृषकों को अलग-अलग मापदंडों के लिए अंक दिए जाएंगे। इनमें एक हैक्टेयर कृषि भूमि होने पर 5 अंक, 10 साल से खेती कर रहे कृषक को 10 अंक, कृषि में उच्च तकनीक के उपयोग के लिए 20 अंक, कृषि क्षेत्र में जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कृषक को 20 अंक, पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिएशन, कृषि मंडी आदि में पिछले 10 वर्षों में किसी पद पर रहने या एफपीओ सदस्य होने पर 15 अंक, 50 वर्ष से कम आयु होने पर 10 अंक, किसी तरह का आपराधिक प्रकरण नहीं होने पर 5 अंक, 10वीं उत्तीर्ण होने के 10 अंक एवं वैध पासपोर्ट होने पर 5 अंक मिलेंगे।

इसी प्रकार डेयरी क्षेत्र चयनित होने वाले युवा दुग्ध उत्पादक या पशुपालक के लिए जो मापदंड तय किए गए हैं उनमें वास्तविक रूप से कम से कम 20 गाय-भैंस की डेयरी या 10 ऊँट या 50 भेड़-बकरी का स्वामित्व रखता हो, पिछले 10 वर्षों से डेयरी या पशुपालन पेशे से जुड़ा हो, उच्च पशुपालन या डेयरी तकनीक उपयोग करता हो, डेयरी क्षेत्र में जिला या राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया हो तथा जिसकी अपने क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक के रूप में पहचान हो।

मानदंडों को पूरा करने वाले युवा प्रगतिशील कृषक अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल पर 10 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए युवा कृषक कृषि, उद्यान अथवा पशुपालन विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत पहले चरण में चयनित 100 युवा किसानों में से 80 कृषि क्षेत्र तथा 20 डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र से होंगे। कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले कृषकों की उम्र 50 वर्ष से कम जबकि डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए 45 वर्ष से कम होना आवश्यक है। साथ ही, वैध पासपोर्ट होना भी आवश्यक है। नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम अन्तर्गत कोटा संभाग से 9 प्रगतिशील युवा कृषि एवं 1 युवा डेयरी क्षेत्र से, जयपुर संभाग से 12 प्रगतिशील युवा कृषि एवं 4 डेयरी क्षेत्र से, भरतपुर संभाग से 10 प्रगतिशील युवा कृषि एवं 1 युवा का चयन डेयरी क्षेत्र से किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य संभाग एवं जिलों से भी प्रगतिशील युवा किसानों एवं पशुपालकों को विदेशों में प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।

विदेश प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में भीलवाड़ा खण्ड से 09 प्रगतिशील कृषकों को इजराइल या अन्य देशों में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। इच्छुक कृषक 10 सितम्बर 2024 तक राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित कृषकों को कृषि विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर जिला या राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रशिक्षण के लिए किसान को 50 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए और उसके पास वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। किसान पिछले 10 वर्षों से कृषि के विभिन्न उच्च तकनीकों का उपयोग कर रहा हो, जैसे संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पम्प, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन आदि। पशुपालन क्षेत्र में भी किसान का कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। किसानों का चयन कृषि, उद्यानिकी और दुग्ध उत्पादक, पशुपालन क्षेत्र के मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।

News-विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बकाया विद्युत बिल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए शिविर आयोजित

राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 28 सितम्बर 2024 (चतुर्थ शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत वितरण निगम कार्यालय नाथद्वारा पर बकाया विद्युत बिल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विद्युत के बकाया प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में भुगतान प्राप्त करने के साथ ही सौर ऊर्जा पैनल लगाने हेतु भी आमजन को प्रेरित किया गया। साथ ही सौर ऊर्जा पैनल लगाने हेतु दी जाने वाली सब्सिडी के विषय में जानकारी प्रदान करके भी आमजन को योजना से लाभान्वित किया गया। शिविर में सहायक अभियंता हेमन्त चौधरी, सहायक राजस्व अधिकारी योगेश पंचोली, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, कनिष्ठ अभियंता आशिष कुमार एवं विद्युत निगम नाथद्वारा के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

News-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पुनर्वास में सहायता की

राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का पुनर्वास कर आश्रय दिलाने में सहायता की। महिला की मानसिक स्थिति अत्यंत गंभीर होने एवं कुछ समय से लावारिस अवस्था में पाये जाने पर प्राधिकरण ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्यवाही की।

प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय के ई-मेल पर शक्ति सदन सेवा मन्दिर द्वारा पत्र प्रेषित कर मानसिक रूप से विमंदित महिला के बारे में जानकारी देकर सुरक्षित पुनर्वास हेतु सूचित किया गया जिस पर प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रयास कर महिला को आशाधाम, उदयपुर स्थित पुनर्वास केंद्र में भेजा गया जहां उसे सुरक्षित वातावरण और नियमित देखभाल मिल सके। इस प्रयास से महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है और वह धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर बढ़ रही है।

News-आज होगी राजसमंद पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक

राजसमंद। पंचायत समिति राजसमंद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन 6 सितंबर दोपहर 1 बजे पंचायत समिति सभागार में प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में की जाएगी

News-हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यभर में शिक्षक समारोह का आयोजन हुआ। जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ जिससे मार्बल गैंगसा एसोसिएशन हाल में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को वर्चुअल जोड़ा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर, डीईओ (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़, डीईओ (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी, समग्र शिक्षा के एडीपीसी घनश्याम गौड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच, शिक्षाविद राकेश तैलंग, शिक्षाविद शंकर लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, नई पीढ़ी को अच्छे और मजबूत संस्कार देने में शिक्षकों की महती भूमिका है, नई पीढ़ी को ऐसे तैयार करना है कि वह आने वाले समय की चुनौतियों का मुकाबला कर सकें। जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने कहा था कि डॉक्टर से लेकर अधिकारियों तक, सभी को शिक्षक ही तैयार करते हैं, शिक्षक ही अपने मेहनत से बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं, शिक्षकों की भूमिका समाज में बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और शिक्षक सम्मान प्रक्रिया की जानकारी देकर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी परितोष पालीवाल ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कविता प्रस्तुत की। संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान में इनका हुआ सम्मान

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान अंतर्गत कक्षा 1 से 5 समूह में प्रियंका कुमारी अध्यापक लेवल-1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय दहेदिया एस सी बस्ती ब्लॉक, कक्षा 6 से 8 समूह में राकेश कुमार खीचड़ अध्यापक लेवल-2 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोदा खमनोर एवं कक्षा 9 से 12 में भगवत सिंह चौहान उप प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेड़ा खमनोर को सम्मानित किया गया। ब्लॉक राजसमंद शिक्षक सम्मान अंतर्गत कक्षा 1 से 5 के समूह में वीणा वैष्णव अध्यापक लेवल-1 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरारा, कक्षा 6 से 8 में श्रीमती मनीषा शर्मा अध्यापक लेवल-2 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिंतामणि का मादडा एवं कक्षा 9 से 12 में कैलाश चंद्र शर्मा उप प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोल को सम्मानित किया गया।

होनहारों को मिले टैबलेट

टेबलेट वितरण 2024-25 (शैक्षणिक सत्र 2021-22 और 2022-23) के तहत राजसमंद ब्लॉक अंतर्गत कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के लिए ज्योति रेगर, रानी सरगरा, शीतल दवे, उर्मिला सुथार, संजय लोहार, आरती श्रीमाली, मयंक कुमार छिपा, निखिल कुमावत, ओम सालवी, प्रकाश चंद्र बैरवा, रेखा गुर्जर आदि होनहारों को टेबलेट वितरित किए गए। इस प्रकार राजसमंद ब्लॉक में कुल 200 होनहारों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal