राजसमंद-7 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-7 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस श्री मंडल ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पहुंचे पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस श्री प्रमोद मंडल ने मतदान केंद्रों का पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। एलओ से प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने नाथद्वारा और राजसमंद विधानसभा क्षेत्रों में निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने राजनगर बस स्टैंड स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री महेंद्र पारीक, डीएसपी श्री विवेक सिंह राव मौजूद रहे जिन्होंने पुलिस पर्यवेक्षक को महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। कुंवारियां में भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जहां भी एडिशनल एसपी श्री पारीक, डीएसपी श्री राव और थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने पर्यवेक्षक श्री मंडल को यहां की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। 

पुलिस पर्यवेक्षक ने राजसमंद मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर यहां भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

नाथद्वारा क्षेत्र के ओडन में भी मतदान केंद्र का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और यहां की व्यवस्थाओं को लेकर डीएसपी नाथद्वारा श्री दिनेश सुखवाल, श्रीनाथजी थानाधिकारी श्री दलपत सिंह आदि से चर्चा की। उन्होंने जिले के अति संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नजर रखने और समुचित कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने को लेकर दिशा निर्देश दिए।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal