Rajsamand-7 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-7 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का देवगढ़ दौरा

राजसमंद। राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को जिले के देवगढ़ क्षेत्र का दौरा किया और अर्जुनगढ़ गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अर्जुनगढ़ स्थित श्री देवनारायण मंदिर में दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सामाजिक समर्पण का परिचय देते हुए एक निर्धन परिवार के घर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया और समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने का संदेश दिया। इस दौरे के दौरान समाजसेवी मानसिंह बाहरठ, जवाहर जाट, नर्बदा शंकर पालीवाल, किशन गुर्जर और कुलदीप सिंह ताल उपस्थित रहे। मंत्री का जिले में पधारने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
 

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया

राजसमंद, 7 दिसंबर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज क्षय रोग (टीबी) जांच वाहन को हरी झंडी दिखाकर टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षय रोगियों को पोषण आहार (पोषण अर्चित) वितरित कर उनके स्वस्थ जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।

उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और जनसमूह को क्षय रोग मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन में योगदान देने वाले निक्षय मित्रों का सम्मान कर उनके प्रयासों की सराहना की।

क्षय रोग जांच वाहन प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर क्षय रोगियों की पहचान, जांच और उपचार करेगा। यह पहल गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने और रोग उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्ष्य 

प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत अभियान का हिस्सा है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि यह अभियान देश को न केवल रोग मुक्त बनाएगा, बल्कि स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में भी योगदान देगा।

टीबी मुक्त भारत अभियान को जन-आंदोलन बनाने पर दिया जोर

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने टीबी मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ पर जागरूकता बढ़ाने और इसे जन-आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकता है और सरकार द्वारा निःशुल्क उपचार और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, “टीबी से जुड़ी हीन भावना और इसे कलंक मानने की धारणा को समाप्त करना जरूरी है। सही जागरूकता से लोग उपचार के लिए आगे आएंगे। टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति में हो सकते हैं, लेकिन सही समय पर उपचार से यह पूरी तरह ठीक हो सकता है।”

उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और जनप्रतिनिधियों से टीबी उन्मूलन अभियान को हर घर तक पहुंचाने की अपील की। विधायक ने इसे 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में अहम कदम बताया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पीएमओ डॉ रमेश रजक, CHC कमला नेहरु के अधिकारी, कर्मचारी एवं नर्सिंग विद्यार्थी, एन जी ओ, रेड क्रोस सोसायटी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, उद्योग ईकाईयों के प्रतिनिधि एवं जिला क्षय निवारण के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

श्री चावण्डा माताजी मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन में लिया भाग

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने ग्राम जूणदा स्थित श्री चावण्डा माताजी मंदिर प्रांगण में ग्रामवासियों द्वारा नवनिर्मित मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं नव कुण्डीय यज्ञ समारोह में भाग लिया। दस दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जगत जननी श्री चावण्डा माता से सभी की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।

उन्होंने इस अवसर पर श्री श्री 1008 महंत अवधेशानंद जी महाराज (सूरजकुंड आश्रम) और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत चेतनदास जी महाराज (सांवलिया धाम मुंगाणा) के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य लाभ लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समाज जन, आयोजक समिति, युवा बंधुओं और मातृशक्ति के स्नेह और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कामना की, कि माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

श्री तुलसी विवाह समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी हुईं सम्मिलित

ग्राम पंचायत पीपरड़ा में आयोजित श्री तुलसी विवाह समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सहभागिता कर श्री ठाकुर जी एवं तुलसी जी के दर्शन किए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न सभी अनुष्ठानों में भाग लिया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने श्री सालिगराम जी और तुलसी जी के विवाह में कन्यादान कर इसे अपने लिए सौभाग्य और हर्ष का पल बताया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामवासियों, समाज जन और मातृशक्ति को सामूहिक भव्य समारोह के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह में मिले स्वागत एवं सम्मान के लिए उन्होंने प्रबंधक समिति, युवा बंधुओं और सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस मांगलिक अवसर को सामाजिक समरसता और संस्कृति के अद्भुत उदाहरण के रूप में सराहा।

News-विधायक दीप्ति ने महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने आधुनिक भारत के निर्माण में अपनी विलक्षण प्रतिभा और दूरदृष्टि से महान योगदान दिया। उन्होंने संविधान निर्माण के माध्यम से देश को एक मजबूत और समतावादी नींव प्रदान की।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इन कार्यों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के समतावादी और समृद्ध भारत के सपने को साकार किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में वंचित वर्गों को प्राथमिकता देकर सामाजिक समरसता और न्याय को मजबूत करने का काम किया है। डॉ. अंबेडकर की विचारधारा आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरणा देती है, और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal