News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
- पुलिस थाना पर राजनगर पर प्रार्थी अंकित टांक निवासी रिछेड पीएस चारभुजा जिला राजसमंद ने अज्ञात मुल्ज़िम द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकल आरजे 30 एसएफ 5751 को चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर जाकिर हुसैन निवास सिलावटवाड़ी पुराना किला रोड, कोठार के पास राजनगर ने विरूद्व कालूराम रेगर पिता मांगीलाल निवासी राज्यावास द्वारा अपने वाहन ट्रक नम्बर आरजे 27 जीडी 9887 को गफलत लापरवहीपर्वूक चला कार के टककर मार एक्सीडेंट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी ने विरूद्व 1. गरीब नवाज मार्बल, मोरचना, तहसील राजसमंद जरिये प्रोपराईटर रमजान भाई 2. फिरोज खान पिता रमजान खान पठान, निवासी मोरचना, पुलिस थाना राजनगर जिला राजसमंद द्वरा प्रार्थी की जमीन मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट कर जातिगत गाली से अपमानित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी ने अपनी पुत्री बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1 लालु पिता देवा 2 हिरा पिता लालु 3 रतन पिता हिरा 4 लक्ष्मी पत्नि हिरा भील 5 श्यामु पुत्री लालु 6 सीता पुत्री लालु निवासीयान भाटोली पुलिस थाना कांकरोली, तहसील व जिला राजसमन्द द्वारा हमसलाह होकर उधार पैसो के लेनदेन की बात को लेकर लडाई झगडा कर लज्जा भंग कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थीया ने अपने ने बच्चे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कुल से घर आते व्यक्त अपहृण करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी अमित उपाध्याय प्रतिनिधि जम्मू लिमिटेड, 19 सचिवालय विहार 2. न्य सांगानेर रोड कल्याणपुरा जयपुर ने विरूद्व 1. सुरेन्द्र मेरोठा पिता बजरंग लाल निवासी तालाब कि पाल जाखोला जिला कोटा 2. कल्याण सिंह पिता बाघ सिंह देवड़ा निवासी मेड़ता मोरिया जिला उदयपुर 3.राजेश पिता रामप्रसाद निवासी हरिजनों का मोहल्ला बुद्ध जिला चित्तोडगढ़ 4. पुष्कर उपाध्याय पिता कैलाश चन्द्र उपाध्याय निवासी आमली चौक सादड़ी थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 5. नरेन्द्र सिंह पिता नाथू सिंह सौलंकी निवासी महाजन मोहल्ला धनेरियागढ़ थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 6.रजनीश पिता कैलाश उपाध्याय निवासी सादड़ी थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 7. दिनेश सैन हाल निवासी दरीबा तहसील रेलमगरा जिला राजसमन्द 8. जीतमल कीर हाल निवासी दरीबा तहसील रेलमगरा जिला राजसमन्द 9. गोविन्द सिंह हाल निवासी दरीबा तहसील रेलमगरा जिला राजसमन्द 10. भीमराज कीर हाल निवासी दरीबा तहसील रेलमगरा जिला राजसमन्द 11. युवराज सिंह हाल निवासी दरीबा तहसील रेलमगरा जिला राजसमन्द 12. देवीलाल अहीर हाल निवासी दरीबा तहसील रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी व अधिकारियों को अपने परिसर में जाने से रोकना व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर पर प्रार्थी सुनिल पिता प्रेमचंद यादव निवासी सुखाडिया नगर नाथद्वारा ने विरूद्व मदन पिता लक्ष्मीलाल रेगर निवासी कोठारिया थाना नाथद्वारा द्वारा प्रार्थी के साथ पैसो की लेनदेन को लेकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देलवाड़ा पर प्रार्थी हर्षवर्धनसिंह झाला निवासी पिपलिया थाना देलवाडा जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1 नारायणलाल 2 पकंज जोशी भुगंल का गुडा द्वारा अनाधिकृत प्रवेश कर दिवार गिरा कर नुकसान करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने 1 राजेन्द्र पिता सुरेश चन्द्र निवासी बग्गड़ पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द 2 देवेन्द्र पिता सुरेश चन्द्र निवासी बग्गड़ पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द 3 बदामी देवी पत्नी सुरेश चन्द्र बग्गड पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थिया के घर में घुस कर लज्जा भंग कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व लीलावर पिता रंगलाल वैष्णव निवासी शास्त्रीनगर चेवगढ़ पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमंद ;2- विद्याधर पिता लीलाधर वैष्णव निवासी शास्त्रीनगर देवगढ़ पुलिस थाना देवगढ़ जिला राजसमंद 3- चन्द्रशेखर पिता लीलाधर वैष्णव निवासी शास्त्रीनगर देवगढ़ पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमंद द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट कर लज्जा भंग कर धमकाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी ने विरूद्व दीपक पिता प्रभुलाल निवासी धोबी गली राजनगर, पुलिस थाना राजनगर तहसील व जिला राजसमंद 2. पन्नालाल पिता श्यामलाल बैरवा निवासी पुलिस थाना के पास, राजनगर तहसील व जिला राजसमंद 3. महेन्द्र पिता भेरूलाल भोई भोईवाडा राजनगर, राजनगर तहसील व जिला राजसमंद द्वारा प्रार्थी से लगातार परिवादी से ऋण की राशि व ब्याज की राशि की मांग करते एवं मारपीट करते और अभियुक्त संख्या तीन परिवादी से मारपीट एवं जाति सूचक गालियां साले जाटवडे तेरे से तो पैसे लेकर रहूंगा जातिसुचक शब्दो से गाली गलोच कर अपमानित कर धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी सुरेन्द्रसिह राव निवासी सेवाली थाना राजसमन्द जिला राजसमन्द ने अज्ञात बदमाश सेवाली गांव से मोटरसाईकिल चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देलवाड़ा पर प्रार्थीया ने विरूद्व खुमा पिता गोपीलाल निवासी कमली का गुडा थाना देलवाडा द्वारा प्रार्थीया के रास्ता रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी देवीलाल निवासी सांसेरा खेडी पुलिस थाना रेलमगरा ने विरूद्व भेरू पिता कन्ना बागरिया निवासी सासेरा खेडी थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थी एंव उसके परिजनो के आडे फिर रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी भैरूलाल पिता कन्ना निवासी सासेरा खेडी थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने विरूद्व देवीलाल निवासी सासेरा खेडी थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी एंव उसके परिजनो के आडे फिर रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर शंकर सिंह निवासी गुगामगरी बरार थाना भीम ने विरूद्व भुपेन्द्रसिंह पिता हजारी सिहं निवासी गुगामगरी बरार थाना भीम द्वारा शराब के नशे मे प्रार्थी के खेत मे घुस कर गालीगलोज व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1. राजेन्द्र पिता सुरेश 2. देवेन्द्र पिता सुरेश 3. बदामी देवी पत्नि सुरेश सालवी निवासी बग्गड थाना दवेगढ द्वारा हमसलाह हमराय हो अनाधीक्रत रूप से घुस कर प्रार्थीया के साथ चोटी पकड कर निचे गिरा कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1. लीलावर पिता रंगलाल वैष्णव निवासी शास्त्रीनगर चेवगढ़ पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमंद तथा 2 अन्य द्वारा प्रार्थीया के साथ गाली गलोच कर ओडनी खिचने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1. जगदीश पिता रतनलाल निवासी गुजरी दरवाजा देवगढ़ पुलिस थाना देवगढ़ व 1 अन्य द्वारा प्रार्थीया के साथ गाली गलोच कर निचे गिराकर उपर बैठना व आडनी फाड़ ने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
- थानाधिकारी देलवाड़ा ने मांगीलाल पिता रूपा जी जोगी उम्र 23 साल निवासी शर्मा तलाई ढीकली थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी खमनोर ने रेबाशंकर पिता हीरालाल गमेती उम्र 30 साल निवासी भुताला थाना बडगांव जिला उदयपुर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी भीम ने 1. गोपाल सिह पिता नारायण सिह उम्र 26 साल निवासी बारला चौडा (कूकडा) 2.. परमेश्वर पिता पूनम सिह रावत उम्र 27 साल निवासी बारला चौडा (कूकडा) थाना भीम को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी देवगढ़ ने सोहनसिह पिता गोविन्दसिंह रावत उम्र 27 साल निवासी पीपलीनगर थाना देवगढ़ को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम
- थानाधिकारी केलवाड़ा ने कालुराम पिता डुगा राम भील उम्र 27 साल नि0 कोदार थाना केलवाडा को प्रकरण संख्या 103/2024 में गिरफ्तार किया गया।
- थानाधिकारी भीम ने मोनिन्द शर्मा पिता आत्मा राम शर्मा निवासी बी 72 पुरसार्थ नगर जगतपूरा थाना प्रतापनगर जिला जयपूर को गिरफ्तार किया गया।