राजसमंद-8 फरवरी 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-8 फरवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-खमनोर में जिला कलक्टर ने किया राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर परिवादियों की सुनी समस्याएं

राजसमंद 8 फरवरी 2024। जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल गुरुवार को खमनोर पहुंचे। उन्होंने यहाँ उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याएं सुन कर समाधान किया। साथ ही विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

जनसुनवाई के दौरान स्थानीयजन विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने प्रार्थना पत्र लेकर उपस्थित हुए। कलक्टर ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुन और मौके पर ही अधिकारियों को इन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए।

पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने समस्त कक्षों में जाकर कामकाज और कार्यलाई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पत्रावलियों को समय पर निस्तारित करने, फर्नीचरों की स्थिति बेहतर करने एवं पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत टांटोल के ग्राम पासुनिया में नवनिर्मित कचरा संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा। कलक्टर ने कचरा आने से लेकर उसके निस्तारण की सम्पूर्ण प्रक्रिया देखी।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, तहसीलदार सुरेश मेहता, विकास अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा आदि उपस्थित रहे और आवश्यक जानकारी प्रदान की।

News-जिला परिषद सीईओ जैन ने पड़ासली ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण

राजसमंद 8 फरवरी। राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस नीति के सफल क्रियान्वयन की दिशा में जिले में प्रशासन द्वारा पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राहुल जैन ने पड़ासली पहुँच कर ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

जब वे यहाँ पहुंचे तब पंचायत भवन पर ताला लगा हुआ था एवं कार्मिक अनुपस्थित थे। ग्राम विकास अधिकारी से बात की तो पता चला कि वे एक महत्वपूर्ण कार्य से पंचायत समिति गए हैं। इस दौरान रोजगार सहायक श्रीमती जुम्मा कंवर भी अनुपस्थित पाई गई जिस पर उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को फोन पर सख्त निर्देश दिए कि सुबह 9:30 बजे हर हाल में कार्यालय पहुंचे एवं राजकीय दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख निर्देश प्रदान किए। 

News-सड़क सुरक्षा माह के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान

राजसमंद 8 फरवरी। सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में टोल प्लाजा नेगडिया एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया रेडक्रॉस मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ। 15 व्यक्तियों ने आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया।

शिविर में ज़िला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा टोल प्लाज़ा प्रोडक्ट हेड जयनंदन मिश्रा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, देलवाड़ा थाना ए एस आई, अयूब खान,सयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी, गोपाल लाल, टॉल सुरक्षा प्रबंधक अमित इंदुलकर, घटना प्रबंधक हरी राम मलका,ब्लड बैंक टीम के डॉक्टर राजेश शर्मा, डॉक्टर पवन अवस्थी, तकनीशियन अनिल कुमार शर्मा अनिल सनाढ्य, गौरव कुमार, योगेश डाकोट, गोपाल पुरोहित, शंकर गमेती आदि ने सेवाएं दी।

News-पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, सैनिकों के परिजनों के लिये समस्या समाधान शिविर 14 फरवरी को

राजसमंद 08 फरवरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि. कर्नल सुरेश कुमार ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीम की ओर से पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं, सैनिकां के परिजनों आदि के लिये समस्या समाधान शिविर लगाया जाएगा। पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिये 14 फरवरी को देवगढ तहसील के नगर पालिका भवन में शिविर आयोजित किया जायेगा।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal