News-न्यायाधीश ने किया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
प्रसुति वार्ड, नवजात शिशुओं के लिये उपलब्ध सुविधाएं, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, स्टाफ के लिए आवास व्यवस्था, नियमित पानी और बिजली व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेने हेतु अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने कल 8 जनवरी 2024 को गिलुण्ड स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार राजकीय अस्पताल गिलुण्ड में मेटरनिटी होम का निरीक्षण किया उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित प्रसुति वार्ड का निरीक्षण कर प्रसुति वार्ड एवं लेबर रूम में रखी दवाईयों की जांच की। दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होकर सभी दवाईयां वैधता अवधि में पाई गई।
अस्पताल प्रभारी कृष्ण कुमार ने महिला प्रसुति रोग विभाग में 2 महिला नर्स का कार्यरत होना बताया। प्रसूति वार्ड में स्टॉफ की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाना बताया। बच्चों हेतु उपलब्ध एक वार्मर उपलब्ध था जिसकी जांच करने पर कार्यशील अवस्था में पाया गया। प्रसूति वार्ड की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बिजली बन्द होने पर इन्वर्टर की सुविधा उपलब्ध है जनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध नही है। ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नही है, ना ही स्टोरेज की व्यवस्था है।
महिला वार्ड में महिलाओं हेतु अटेच टॉयलेट उपलब्ध है। पेयजल हेतु आरओ की व्यवस्था उपलब्ध है। प्राप्त जानकारी अनुसार महिलाओं को एनजीओ द्वारा नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। महिलाओं को जननी सुरक्षा के अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है उक्त योजनाओं के तहत वर्ष 2023-2024 में अब तक 54 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।
आपातकाल में अग्नि से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्र उपलब्घ नही था। निरीक्षण के समय महिला वार्ड में कोई भी महिला भर्ती नही पाई गई। प्रसुति वार्ड की सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था नहीं थी ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुये पाये गये। अस्पताल प्रभारी ने चिकित्सक व नर्स स्टाफ हेतु पर्याप्त मात्रा में आवास उपलब्ध नही होना बताया।
News-बैंकिंग कार्य प्रणाली एवं साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान
सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन बैंकिंग कार्य प्रणाली एवं साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर यूको बैंक नाथद्वारा के सीनियर मैनेजर श्रीमान वात्सल्य जी डांगी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पश्चात श्रीमान् वात्सल्य जी ने बैंकिंग कार्य प्रणाली को विस्तार पूर्वक समझाते हुए विभिन्न प्रकार के लोन की जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी आवश्यकता पड़ने पर एजुकेशन लोन ले सकते हैं जिस पर ब्याज दर काफी न्यूनतम होती है। उन्होंने आज के समय में पैसा स्थानांतरित करने की सर्वाधिक प्रचलित यूपीआई प्रणाली को भी समझाया। इसके साथ ही उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के विभिन्न उपाय भी बताए।
प्राचार्या प्रो. सुमन बडोला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए खेल सप्ताह और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए उनमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉ. नीलेश पालीवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के कर्तव्य और दायित्व को बताया। इसके साथ ही उन्होंने माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी दी एवं पोर्टल पर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद वाद विवाद प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्री विजेंद्र शर्मा, सुश्री खुशबू, डॉ. मीनाक्षी बोहरा एवम डॉ. नीलेश पालीवाल निर्णायक थे। शिविर के पांचवें दिन की रिपोर्टिंग कंचन रैगर एवम मंच संचालन भूमिका साध्या और सिमरन साहू ने किया।
News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा ने भेरुसिंह डुलावत राजपूत उम्र 30 साल निवासी नया घर कोडवाडिया थाना नाथद्वारा द्वारा अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) कुल 52 ग्राम 13 मिलीग्राम कब्जे में रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
थानाधिकारी देवगढ ने नारायण रावल पिता गोमा रावल उम्र 31 साल निवासी भारतसिंह जी का गुडा पुलिस थाना देवगढ़ को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal