News ज़िला परिषद उप चुनाव में दल्ला राम निर्वाचित
राजसमंद 9 जून 2025। ज़िला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 के उपचुनाव के तहत मतगणना सोमवार को सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर बाल मुकुन्द असावा ने उप चुनाव का परिणाम जारी किया जिसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी दल्ला राम निर्वाचित हुए। भाजपा प्रत्याशी दल्ला राम को 2995 मत मिले, जबकि भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार को 2598 मत एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी भारता को 1445 मत मिले। नोटा को 114 मत मिले।
News-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग का ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक बोतल में बंद करो' अभियान
दो दिनों में में 29,278 बोतलें एकत्रित
राजसमंद। जिला कलेक्टर श्री बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बृजमोहन बैरवा के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत 8 व 9 जून को चलाया गया ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बोतल में बंद’ अभियान अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ।
इस दो दिवसीय नवाचार में पंचायतीराज विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिणामस्वरूप जिले में ग्रामीण क्षेेत्र से कुल 29,278 बोतलों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्र कर भविष्य के लिए एक मिसाल कायम की गई।
इन बोतलों से अब "वेस्ट टू आर्ट" कॉन्सेप्ट के तहत रचनात्मक और उपयोगी वस्तुएँ तैयार की जाएंगी, जिससे प्लास्टिक को पुनः उपयोग में लाकर पर्यावरण-संरक्षण का मार्ग प्रशस्त होगा।
ब्लॉकवार संकलन विवरण:
आमेट – 5,755 बोतलें
भीम – 2,520 बोतलें
देलवाड़ा – 451 बोतलें
देवगढ़ – 3,863 बोतलें
खमनोर – 1,740 बोतलें
कंभलगढ़ – 2,162 बोतलें
रेलमगरा – 5,332 बोतलें
राजसमंद – 7,455 बोतलें
कुल संग्रहण: 29,278 बोतलें
यह अभियान केवल प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जन-जागरूकता, सामूहिक भागीदारी और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की दिशा में राजसमंद जिले की एक सकारात्मक और सतत पहल सिद्ध हुआ।
हुई थी
News- सूखा दिवस के तहत अस्पतालों और घरों में ड्राय किए जल भराव वाले स्थान
राजसमंद। मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत बिंदल के निर्देशन में जिले के सभी ग्रामों एवं नगरों में "सूखा दिवस" की गतिविधियों का सफल आयोजन किया जा रहा है, जो तीसरे सप्ताह को भी जारी रहा।
इस अभियान के अंतर्गत टीमों ने कूलर, पानी की टंकियां, पक्षियों के लिए रखे गए परिंडे, पुराने टायर, गमले आदि जैसे स्थानों की विशेष रूप से सफाई करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। चिकित्सा संस्थानों में भी पानी जमा होने वाले स्थानों की सफाई की गईं।
सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल ने बताया कि "सूखा दिवस" का उद्देश्य उन सभी स्थानों की पहचान और सफाई करना है जहां रुक-रुक कर जमा पानी मच्छरों के प्रजनन का केंद्र बन सकता है। डेंगू, मलेरिया, व चिकनगुनिया जैसे रोगों की रोकथाम के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सप्ताह में एक दिन ऐसे स्थलों को सूखा रखें और सफाई करें।
नियमित रूप से "सूखा दिवस" मनाकर हम न केवल मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण पा सकते हैं, बल्कि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज की ओर कदम भी बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि हर शनिवार या रविवार 30 मिनट के लिए सूखा दिवस मनाएं और घर के कूलर व पानी की टंकियों को साफ करें। स्वयं और परिवार को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित रोगों से बचाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal