Rajsamand-9 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-9 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-जनजाति युवक-युवतियों को मिलेगा हल्का एवं भारी मोटर ड्राईविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण
रेलमगरा में आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

राजसमंद 9 सितंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अमृत कलश योजना के अन्तर्गत आरएसएमएमएल के सीएसआर वित्तपोषित से अशोक लीलेण्ड व्हीकल ड्राईविंग प्रशिक्षण केन्द्र रेलमगरा में अनुसूचित क्षेत्र के 25 जनजाति युवक-युवतियों के लिए हल्का एवं भारी मोटर ड्राईविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

टीएडी आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित क्षेत्र उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, सलुम्बर, राजसमंद (नाथद्वारा एवं कुम्भलगढ), सिरोही (आबूरोड एवं पिण्डवाडा), चित्तौडगढ़ (बडी सादडी), पाली (बाली) के 25 जनजाति के युवक/युवतियों को 30 दिवस का "हल्का एवं भारी मोटर ड्राईविंग" का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें भोजन व आवासीय सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। 

इस हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण, जनजाति के अभ्यर्थी की ऊँचाई (महिलाओं के लिए 155 से.मी. से अधिक, पुरूषो के लिए 168 से.मी. अधिक) न्यूनतम वजन (महिलाओं के लिए 45 कि.ग्रा. एवं पुरुषो के लिए 55 कि.ग्रा.) चाहिए। भारी मोटर वाहन ड्राईविंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए हल्का मोटर व्हीकल चालन का लाईसेन्स धारक होना चाहिए। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितंबर रात्रि तक विभाग की बेवसाईट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। मोटर ड्राईविंग प्रशिक्षण के उपरान्त जनजाति युवक, युवतियों को रोजगार मिलने की अधिक सम्भावना रहेगीं।

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की जनजाति समाज के प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों पर बैठक संपन्न

विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज अपने विधायक कार्यालय में जनजाति समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जनजाति समाज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्यों की स्थिति एवं भविष्य की विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बैठक में कहा, "राजस्थान की भाजपा सरकार जनजाति समाज सहित सभी वंचित वर्गों के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। जनजाति समाज हिंदू धर्म की परंपराओं और मान्यताओं की रक्षा में सदैव अग्रणी रहा हैऔर उनके विकास के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है।उन्होंने परावर्तित विकास योजना और बिखरी आबादी विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में समुचित विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर एसटी मोर्चा के मीरा मंडल अध्यक्ष हजारीलाल भीलकुरज मंडल अध्यक्ष बालूराम भीलउपाध्यक्ष छीतरमल भीलमहामंत्री सांवरिया लाल भीलराज सिंह मंडल के महामंत्री उदयलाल भील सहित अन्य पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधियों ने विधायक के विकास कार्यों के प्रति सजगता और समर्पण की सराहना की और उन्हें पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई और जनहितकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का संकल्प लिया

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणेश महोत्सव में की पूजा-अर्चना

विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में भाग लेकर श्रद्धापूर्वक श्री गणपति बप्पा की मंगल मूर्ति की पूजा-अर्चना और महाआरती की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच की गई इस पूजा में विधायक ने सभी को श्री गणेश चतुर्थी महापर्व की मंगल शुभकामनाएं दीं।

विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने विभिन्न समाजों और समूहों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित गणपति जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने श्री गणपति बप्पा से सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की और कहा, "श्री गणपति बप्पा मोरयासभी के जीवन में सुखसमृद्धि और शांति का वरदान दें।"

विधायक ने आज ग्राम सुन्दरचा स्थित श्री बोहरा गणेश जी मंदिर पर भी जाकर भगवान श्री सिद्धिविनायक गणेश जी के दर्शन किए और विश्व कल्याण की मंगल कामना की। इस पावन अवसर पर आयोजित महाप्रसादी में विधायक ने प्रसाद ग्रहण किया और सभी श्रद्धालुओं को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

विधायक ने उदयपुर स्थित बोहरा गणेश जी मंदिर में भी दर्शन किए और क्षेत्र के विकास एवं कल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सबने मिलकर गणेश महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया।

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विश्व साक्षरता दिवस पर दी शुभकामनाएं

विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 एक दूरदर्शी और समग्र नीति हैजो देश के युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगी।

विधायक माहेश्वरी ने अपने संदेश में कहा, "नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में देने पर बल दिया गया हैजो छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ हीविगत 10 वर्षों में 600 से अधिक नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है।उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री श्री विद्यालय योजना प्राथमिक शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैजो देश के शिक्षा ढांचे को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि भारत में हो रहे शिक्षा जगत के सुधारों की विश्व भर में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नई शिक्षा नीति के माध्यम से देश का युवा वर्ग न केवल अपनी आंतरिक क्षमताओं को पहचान सकेगाबल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी पहचान बना पाएगा।

उन्होंने अंत में सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे साक्षरता और शिक्षा को प्राथमिकता देंक्योंकि यह सामाजिक और आर्थिक विकास का आधार है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal