राजसमंद - 31 अगस्त की प्रमुख खबरे


राजसमंद - 31 अगस्त की प्रमुख खबरे

ज़िले से जुडी प्रशासनिक, आपराधिक, सामाजिक एवं अन्य खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Rajasamand News

राजसमंद 31 अगस्त 2023। उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, अपराध जगत, खेल, सामाजिक और अन्य खबरे 

News- पूर्व मुख्यमंत्री और BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का राजसमंद दौरा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल शुक्रवार को राजसमंद पहंचेगी।  वसुंधरा राजे राजसमंद के चारभुजा नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना  भी करेगी। और चारभुजा नाथ मंदिर से ही चुनावी शंखनाथ आरम्भ करेगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष वसौंदरा राजे पहले भी दो बार कर चुकी है चारभुजा नाथ मंदिर से अपनी यात्राओं का आगाज। राजे के लिए शुभ माने जाते हैं मेवाड़ के आराध्य देव। राजसमंद के गढ़बोर में स्थित है चारभुजानाथ का मंदिर। 

News- आगामी विधान सभा आम चुनाव के लिए राज्य सरकार के कार्मिको का डेटाबेस तैयार किया जा रहा

राजसमन्द 31 अगस्त। आगामी विधान सभा आम चुनाव के मद्धेनजर चुनाव के विभिन्न कार्याे के लिए राज्य सरकार के कार्मिको का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है । इस हेतु चुनाव कार्य के लिए आवश्यक सूचनाओ का ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से संकलन किया जा रहा है ।

जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारी अपने ऑफिस आईडी के माध्यम से स्वयं लॉगिन करके अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिको की सूचनाओ को अदिनांक अद्यतन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

उक्त सूचना के आधार पर कार्मिक को चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी माइक्रो ओब्जर्वर सहित अन्य पदो के लिए सेवाए ली जावेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीलाभ सक्सेना ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया  कि अपने अधीनस्थ सभी कार्मिको की सूचना दिनांक 15 सितंबर 2023 तक निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज करावे। कार्मिको से संबन्धित समस्त जानकारी को उक्त पोर्टल पर दर्ज करने के बाद डाटा को लोक कर रिपोर्ट मोड्यूल के माध्यम से सत्यापित रिपोर्ट जिला कार्यालय की चुनाव शाखा में  दिनांक 18 सितंबर तक जमा करावे। 
सक्सेना ने बताया कि उक्त कार्य मे कोताही बरतने या गलत जानकारी देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

News - राजस्थान मिशन 2030 के तहत अल्पसंख्यक विभाग की परामर्श बैठक आयोजित की गई

राजसमन्द 31 अगस्त। राज्य सरकार के राजस्थान मिशन-2030 अन्तर्गत अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजसमन्द द्वारा हितधारकों के साथ विजन डाक्यूमेन्ट-2030 तैयार किये जाने के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में परामर्श बैठक का आयोजन कर सुझाव प्राप्त किये गये। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तदुपरान्त विजन डाक्यूमेन्ट-2030 हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये।

बैठक में अधिवक्ता फिरोज खान द्वारा सुझाव दिया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा हेतु एस.सी/एस.टी. एक्ट की भाँति अल्पसंख्यक एक्ट बनाया जाए। अन्जुमन सदर अख्तर खान ने सुझाव दिया कि वक्फ की संपतियों से कब्जा हटवाकर वक्फ जायदाद का उपयोग अस्पताल, शिक्षण संस्थान इत्यादि हेतु किया जाए। हाफिज इमरान द्वारा तालीम को रोजगार उनमुख बनाने का सुझाव दिया। जमानउद्दीन मन्सूरी द्वारा अल्पसंख्यक ऋण वितरण को सरल बनाने का सुझाव दिया। 

इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक छात्रवृति की राशि बढाये जाने एवं समस्त पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान किये जाने का सुझाव प्राप्त हुए साथ ही राजसमन्द जिले में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं अल्पसंख्यक छात्रावास खोले जाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए। बैठक में शफी मन्सूरी, हाजी हमीद, दीपक जैन, अल्लाहरक्खा इत्यादि उपस्थित रहे। अन्त में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।

News- राजस्थान मिशन-2030 सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित

राजसमन्द के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज प्रातः 11 बजे से उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में राजस्थान मिशन-2030 सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय प्राचार्य, समस्त अधिकारी व कर्मचारीयों सहित एनसीसी, एनएसएस रोवर रेंजर व महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माघ्यम से राजस्थान मिशन अभियान-2030 के विषय में परिचर्चा की। महाविद्यालय के रोवर रेंजर प्रभारी डॉ. उषा शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ जिला वीसी केन्द्र पर अपनी उपस्थिति दी।

महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि राजस्थान मिशन-2030 के अन्तर्गत आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 1-2 सितम्बर 2023 को “2030 में कैसा होगा मेरा राजस्थान“ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं दिनांक 4-6 सितम्बर, 2023 को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का दिनांक 08 सितम्बर, 2023 व जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का दिनांक 09 सितम्बर, 2023 को नोडल महाविद्यालय सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में आयोजन करवाया जाएगा। 

जिसमें जिले मे स्थित समस्त राजकीय व निजी महाविद्यालयों के महाविद्यालय स्तर पर विजेता रहे प्रथम तीन-तीन विद्यार्थी भाग लेंगे। स्थानीय शिक्षाविद्/ प्रबुद्धजन/ स्वयंसेवी संस्थाऐ, औद्योगिकी संगठन प्रतिनिधि/समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि/ महिला अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि/कौषल एवं उद्यमिता विभाग के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक एन.एस.एस. एवं प्राचार्य समस्त राजकीय महाविद्यालय, जिला राजसमन्द के साथ “राजस्थान मिशन-2030“ के तहत् जिला स्तरीय समस्त हितधारकों के साथ “गहन परामर्श कार्यक्रम“ का आयोजन महाविद्यालय के सेमीनार हॉल मे दिनांक 05.09.2023 मंगलवार को रखा जायेगा। अधिक से अधिक विद्यार्थी राज्य सरकार के जनकल्याण ऐप के माध्यम से इस सर्वेक्षण में अपने सुझाव देकर राजस्थान के विकास मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal