राजसमंद-9 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-9 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Rajsamand

विधायक और जिला प्रमुख के हाथों अंग उपकरण और नि:शुल्क साइकिलें पाकर खिले बच्चों के चेहरे

राजसमंद 9 मार्च। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा राजकीय  विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बालकों को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत अंग उपकरण वितरण किए जाते हैं। राजसमंद जिले में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय द्वारा अलमिको कंपनी कानपुर और समग्र शिक्षा अभियान जयपुर के सहयोग से अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन राजकीय बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में शनिवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने बच्चों को अंग उपकरण प्राप्त कर विद्यालय में अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर दिव्यांग बालकों को समाज की मुख्य धारा के साथ लाने के लिए विभिन्न प्रकार के अंग उपकरण वितरित कर सरकार के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी बालिकाओं को निशुल्क साइकिल प्राप्त कर घर पर आने जाने में इसका उपयोग करने एवं अच्छे नंबरों से पास होने का वादा भी कराया कार्यक्रम का स्वागत करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक घनश्याम गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के 88 बालकों को व्हीलचेयर ट्राई साइकिल मोबाइल हियरिंग एड स्टिक सी पी चेयर रोलेटर हियरिंग एड आदि वितरित की गई।

इस अवसर पर विभिन्न ब्लॉक के कई छात्र-छात्राएं दिव्यांग छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा संदर्भ व्यक्ति के रूप में शिक्षिकाएं उपस्थित थी। धन्यवाद जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नूतन प्रकाश जोशी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन रूपेश पालीवाल कार्यक्रम अधिकारी एवं संदर्भ व्यक्ति नीतू बाला शर्मा ने कार्यक्रम का परिचय दिया। इस अवसर पर विनोद कुमार हेडा प्रमोद कुमार पालीवाल कमलेश कुमार त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

नाम खोजना हो या करवाना हो संशोधन, बीएलओ करेंगे सहयोग

शनिवार को जिले के सभी 984 मतदान बूथों पर सुबह से शाम तक आमजन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने, संशोधन कराने हेतु अपने बूथों पर जा सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृज मोहन बैरवा ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं का सहयोग कर यह कार्य संपन्न कराएंगे। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने आदेश जारी किया है।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित द्वारा जारी आदेश अनुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक एवं मतदान केन्द्र आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु 10 मार्च रविवार को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम खोजने के अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजरों एवं बूथ लेवल फील्ड फंक्शनरीज की सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के अभियान के दौरान मतदाता एप्स यथा वीएचए, ईसीआई-सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल, 1950 आदि विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन किए जायेंगे। साथ ही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) से मतदाता सूची में अपना नाम देखने के बारे में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।

उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रविवार 10 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में अपना नाम, मतदाता क्रमांक, मतदान केन्द्र खोजने आदि का विवरण के बारे में विशेष अभियान का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम खोजने वालों की सूचना का विवरण गूगल शीट लिंक में भरवाई जाए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal