Rajsamand: ओड़ा ग्राम पंचायत का तालाब फूटा, 3 बच्चे समेत 3 लोग फंसे
ओड़ा ग्राम पंचायत का तालाब फूटा, स्कूल वैन पानी में फंसी,3 बच्चे समेत 3 लोग फंसे
राजसमंद 18 जुलाई 2025। ज़िले के ओड़ा ग्राम पंचायत का तालाब अचानक फूट गया है, जिसके कारण पानी का तेज बहाव एक स्कूल वैन को बहा ले गया। इस वैन में तीन बच्चे और तीन अन्य लोग फंसे हुए हैं, जो पिछले करीब एक घंटे से अंदर फंसे बताए जा रहे हैं।

यह घटना राजसमंद के केलवाड़ा-कचोली मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल से जुड़ी बताई जा रही है। तालाब का पानी तेजी से निचले इलाकों में फैल रहा है, जिससे स्थिति गंभीर हो गई है।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और स्थानीय रेस्क्यू टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन पानी का तेज बहाव और लगातार बारिश बचाव अभियान में बाधा डाल रही है।
मूसलाधार बरसात से नदी-नाले उफान पर, कुंभलगढ़ में दो बड़ी घटनाएं: बच्चे फंसे, मंदबुद्धि महिला नाले में बही
राजसमंद ज़िले में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है। इसी बीच, कुंभलगढ़ क्षेत्र से दो चिंताजनक खबरें सामने आई हैं।

1. कुंभलगढ़ के उठड़ों की भागल, कड़िया में दो बच्चे फंसे
कुंभलगढ़ क्षेत्र के उठड़ों की भागल, कड़िया गांव में भारी बारिश के कारण दो बच्चों के बाढ़ के पानी में फंसने की खबर मिली है। बच्चे किस परिस्थिति में फंसे,, बच्चों को उनके बचाव के लिए प्रयास जारी हैं।

2. मंदबुद्धि महिला बरसाती नाले में बही:
दूसरी घटना वेरों का मठ से परशुराम महादेव जाने वाले रास्ते पर बने पुल के पास की है। यहां एक मंदबुद्धि महिला के बरसाती नाले में बह जाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि यह नाला आगे वेरों का मठ कुंड पर जाता है, जिससे महिला के बह जाने की आशंका और भी बढ़ गई है।
इन दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही कुंभलगढ़ थानाधिकारी और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर जाने के लिए रवाना हो चुकी है। भारी बारिश और जलभराव के कारण बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसाती नदी-नालों और उफनते पानी से दूर रहें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और खासकर बच्चों को ऐसे स्थानों पर जाने से रोकें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
