Rajsamand: निजी स्कूल संचालक पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप


Rajsamand: निजी स्कूल संचालक पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-निजी स्कूल संचालक पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप

राजसमंद के राजनगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल संचालक के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला ने शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उसे एक निजी होटल में जबरन बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए, जिनका इस्तेमाल अब उसे ब्लैकमेल करने और दबाव डालने के लिए किया जा रहा है।

राजनगर थानाधिकारी सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रार्थीया ने जलेन्द्र (पिता छीतरसिंह निवासी कुचामन सिटी, जिला नागौर) के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि जलेन्द्र ने दबाव बनाकर उसे होटल में बुलाया, उसके साथ बलात्कार किया, और अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

News-शेरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी राम सिंह माउंट आबू से गिरफ्तार 
हत्या के सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

राजसमंद, कांकरोली: राजसमंद के प्रतापपुरा पुलिया पर 24 जून 2025 को दिनदहाड़े हुए शेरसिंह की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्याकांड का मुख्य वांछित आरोपी राम सिंह पुत्र हरि सिंह, निवासी गोदेला, थाना घासा, जिला उदयपुर को माउंट आबू से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही, इस सनसनीखेज हत्याकांड के सभी तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

कांकरोली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार, 24 जून 2025 को खेमसिंह (पुत्र चतरसिंह, 60 वर्ष, निवासी खाखरमाला, थाना आमेट) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भतीजे शेरसिंह (पुत्र जोधसिंह, लगभग 35 साल) की प्रतापपुरा पुलिया पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। इस पर प्रकरण संख्या 158/25, धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई:

मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र पारीक के मार्गदर्शन और वृताधिकारी श्री विवेक सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी कांकरोली, पुलिस निरीक्षक हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी व मानवीय इनपुट का सहारा लिया।

जांच में सामने आया कि राम सिंह ने अपने साथी शौकिन कुमार भील (पुत्र रामलाल भील, 32 साल, निवासी कारुंडा, प्रतापगढ़) और दुर्गाप्रसाद (पुत्र राधेश्याम जी मेघवाल, 25 साल, निवासी कारुंडा, प्रतापगढ़) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने इको स्पोर्ट्स कार नंबर एमपी 44 जेड सी 3888 का इस्तेमाल किया। वे 24 जून 2025 को सुबह आमेट आकर शेरसिंह की मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए प्रतापपुरा पुलिया पर फोरलेन पर उसे गिराकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वे नाथद्वारा होते हुए मावली-चित्तौड़गढ़ की तरफ भाग गए थे।

मुख्य आरोपी राम सिंह की गिरफ्तारी:

पुलिस ने इस मामले में पहले ही शौकिन कुमार भील और दुर्गाप्रसाद को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर ले लिया था। मुख्य आरोपी राम सिंह की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीमों ने सरगर्मी से तलाश की। तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए, पुलिस थाना आबू पर्वत, जिला सिरोही की सहायता से राम सिंह (पुत्र हरि सिंह, 32 साल, निवासी गोदेला, घासा, उदयपुर) को माउंट आबू से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्त राम सिंह से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ और अनुसंधान जारी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब हत्या के पीछे के वास्तविक मकसद, पूरी साजिश और घटनाक्रम का विस्तृत खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की परतें खोली जाएंगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal