राजसमंद में चार सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी
राजसमंद 11 दिसंबर 2025। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बताया कि राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है तथा सभी परियोजनाओं के कार्य आदेश भी निर्गत हो चुके हैं। लगभग 15.04 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाएंगी और स्थानीय निवासियों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करेंगी।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं में 7.80 करोड़ रुपये की लागत वाला बडारड़ा–फरारा महादेव मार्ग सबसे महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बडारडा पुठिया से फरारा महादेव वाया सायड़ा भील बस्ती नहर किनारे बीटी रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिससे धार्मिक स्थलों और ग्रामीण बस्तियों तक पहुँच अधिक सुविधाजनक होगी।
उन्होंने बताया कि 3.15 करोड़ रुपये की लागत से केलवा क्षेत्र में अटल पथ योजना के अंतर्गत केलवा चौपाटी से धोली बावड़ी गर्ल्स स्कूल वाया केलवा रेस्टोरेंट, ग्राम पंचायत भवन और हरिजन बस्ती तक सीसी रोड़ का निर्माण किया जाएगा, जो कस्बेवासियों और विशेषकर छात्राओं के लिए सुरक्षित और सहज मार्ग उपलब्ध कराएगा।
इसी प्रकार 3.00 करोड़ रुपये की लागत से देवाणा से बडारड़ा नदी कॉजवे तक बीटी रोड़ का निर्माण स्वीकृत किया गया है, जिससे दोनों गांवों के मध्य संपर्क और मजबूत होगा। अटल पथ योजना के अंतर्गत मोही में 1.09 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पावर हाउस तक सड़क निर्माण कार्य होगा, जिससे मरीजों तथा आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में महत्वपूर्ण सुविधा मिलेगी।
क्षेत्र की 16 सड़कों के कार्यादेश जारी
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में नॉन-पैचेबल रोड तथा मिसिंग लिंक सड़कों के विकास हेतु स्वीकृत 16 कार्यों के लिए कुल 10 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह व्यापक सड़क विकास योजना ग्रामीण संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाएगी, यातायात सुगमता बढ़ाएगी तथा क्षेत्रीय विकास को नई गति प्रदान करेगी।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि जारी कार्यादेशों में एमएल एवं एनपी दोनों मदों से प्रमुख सड़क मार्ग शामिल हैं। एमएल मद से जिन कार्यों के आदेश जारी किए गए हैं, उनमें रा.उ.प्रा.वि. कनावदा से आबादी सीमा तक सड़क (₹45.00 लाख), हनुमान जी मंदिर से देवपुरिया वाया मामा मार्मो सड़क (₹67.50 लाख), बिनोल वन चौकी से जाटियाखेड़ा मार्ग (₹141.00 लाख), छुर बस्ती खण्डेल क्षेत्र का सड़क कार्य (₹150.00 लाख) तथा सुन्दरचा से उरी भीमेला सड़क (₹76.50 लाख) शामिल हैं।
इसी प्रकार एनपी मद से जिन 11 कार्यों के आदेश जारी हुए हैं, उनमें काबरा से कोटड़ी वाया ब्रह्मपुरी मोहल्ला सड़क (₹70.00 लाख), मादड़ी चौराहा से मोही वाया सोनियाणा–पाण्डोलाई सड़क (₹40.00 लाख), एमड़ी बाईपास रोड (₹120.00 लाख), वणाई से मादड़ा मार्ग (₹50.00 लाख), दौवड़ से काड़ा का तालाब वाया कास्या की भागल–बैरड़ा तक सड़क (₹47.00 लाख), नीलकंठ महादेव मंदिर से अंबेडकर सर्कल तक संपर्क सड़क (₹50.00 लाख), कोलपुरा संपर्क सड़क से कुंडिया पानी की टंकी वाया नहर पुलिया तक मार्ग (₹70.00 लाख), केलवा से खटामला वाया बागुन्दड़ा सड़क (₹15.00 लाख), मोरचना से मुण्डोल वाया बोरज मार्ग (₹15.00 लाख), संपर्क सड़क डिप्टी रोड तक (₹20.00 लाख) तथा परवेड़ा से बहेड़ा वाया नया तालाब नाड़ा सड़क (₹23.00 लाख) सम्मिलित हैं। शीघ्र ही सभी मार्गों पर निर्माण गतिविधियाँ प्रारंभ हो जाएँगी।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि यह स्वीकृति और कार्यादेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री दिया कुमारी की ग्रामीण विकास केंद्रित नीतियों का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन सड़कों के पूर्ण होने से राजसमंद क्षेत्र में आवागमन और अधिक सुगम होगा, आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीण जनता को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होगा।
#RajsamandNews UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOffifical #Infrastructure #RoadDevelopment #RuralDevelopment
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
