‘रन फॉर सेफ्टी’ मैराथन से दिया सुरक्षित यातायात का मजबूत संदेश

टोल प्रबंधन की सराहनीय पहल ‘रन फॉर सेफ्टी’ मैराथन से दिया सुरक्षित यातायात का मजबूत संदेश
 | 

राजसमंद 22 जनवरी 2026। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार 21 जनवरी को राजसमंद में आयोजित ‘रन फॉर सेफ्टी’ मैराथन न केवल एक जागरूकता कार्यक्रम रहा, बल्कि यह श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवेज प्रबंधन की संवेदनशील सोच और सामाजिक जिम्मेदारी का भी उत्कृष्ट उदाहरण बना। 

श्रीनाथजी-दयपुर टोलवेज एवं राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन ने आमजन, युवाओं और स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जोड़ने का प्रभावी कार्य किया।

राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल से पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया गया, जो निर्धारित मार्ग से होते हुए महाराणा प्रताप उद्यान पर संपन्न हुई। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं में टोल प्रबंधन की सक्रिय भूमिका साफ नजर आई।

कार्यक्रम में 100 मीटर एवं 500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों में दिखा जोश इस बात का प्रमाण था कि इस तरह के आयोजन भविष्य की पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर श्रीनाथजी–उदयपुर टोलवेज के प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है। उन्होंने बताया कि टोलवेज प्रबंधन का उद्देश्य केवल सड़क संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों में सुरक्षित यातायात की समझ विकसित करना भी है। उनका नेतृत्व और सोच आयोजन की सफलता का प्रमुख आधार रही।

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने भी टोल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब प्रशासन और निजी संस्थान मिलकर कार्य करते हैं, तो उसका असर सीधे समाज पर सकारात्मक रूप से दिखाई देता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। कुल मिलाकर यह आयोजन टोल प्रबंधन की दूरदर्शिता, समर्पण और सामाजिक सरोकारों का जीवंत उदाहरण बना।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal