राजसमंद 27 अप्रैल 2024 । लोकसभा चुनाव को लेकर द्वितीय चरण में राजसमंद संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान हुआ। शहर में सुरजपोल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 101 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया। सिर्फ कहने मात्र को ही नहीं, यह वाकय में आदर्श साबित हुआ।
यहाँ सबसे पहले एक आकर्षक गेट ने लोगों को अंदर आकर मतदान के लिए प्रेरित किया। पूरे परिसर को गुब्बारों से सजाया गया था। अंदर घुसते ही हेल्प डेस्क के कार्मिकों ने इत्मीनान से पूरी प्रक्रिया समझाई और मार्गदर्शन किया। किड्स प्ले एरिया में बच्चों ने लुत्फ उठाया। तो वहीं एक अध्ययन क्षेत्र का निर्माण किया गया जहां पर कई रोचक पुस्तकें रखी गई। इसे लेकर बच्चों और युवा मतदाताओं में काफी क्रेज दिखा।
जब मत-पिता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तब बच्चों ने यहाँ अध्ययन केंद्र पर पुस्तकें देखी। इसके अलावा चारों तरफ कूलर और सोफ़े लगाए गए जहां बैठ कर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। यहाँ लगाया गया सेल्फ़ी पॉइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा जिस पर सेल्फ़ी लेने के लिए मतदाता उमड़े रहे।
इसके साथ ही व्हीलचेयर की व्यवस्था हर समय रही जिससे बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को काफी मदद मिली। सभी मतदाताओं ने एक सुर में व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मतदान केंद्र का कलक्टर, एसपी और सामान्य पर्यवेक्षक ने भी विजिट किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, एक्सईएन तरुण बाहेती आदि यहाँ मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal