News-जिला कलक्टर ने मोही में किया मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का अवलोकन
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से जोड़ने के लिये किया आव्हान
राजसमंद जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के तहत मोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने आशा सहयोगिनीयों से आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत ईकेवाईसी कार्य एवं कार्ड वितरण के कार्य का अवलोकन किया तथा उन्हे शिविर में शत प्रतिशत ईकेवाईसी एवं कार्ड वितरण करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा शेष लोगो को प्रेरीत कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से जोड़ने के लिये आव्हान किया जिससे लोगो का उपचार सरकारी एवं प्राईवेट चिकित्सा संस्थानो में बिल्कुल कैशलेस हो सके तथा योजना से लाभान्वित हो सके।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल ने शिविर के दौरान विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी तथा शिविर का अवलोकन करवाया। जिला कलक्टर ने शिविर में नैत्र चिकित्सक एवं दन्त चिकित्सक को शिविर के साथ ही नजदीकी स्कूल में जाकर बच्चो की हैल्थ स्क्रीनिंग के लिये निर्देशित किया जिससे बच्चो में दन्त एवं नजर से सम्बन्धित बिमारीयों की पहचान की जा सके तथा समय पर उनका उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने बनवाई आभा आईडी
जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा ने मोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में स्वयं का आधार कार्ड देकर आभा आईडी बनवाई तथा आमजन में आभा आईडी बनाने की आवश्यकता को लेकर संदेश दिया। आभा आईडी एक हैल्थ आईडी कार्ड जिसके जरिए भारतीय नागरिको की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एक ही जगह पर इकठ्ठी होती है। आभा कार्ड में 14 अंको का एक युनिक नम्बर होता है। इस नम्बर की मदद से आप अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सेव कर सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है।
मोही पीएचसी भवन का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा ने मोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, प्रसव कक्ष एवं जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया तथा चिकित्सा संस्थान में साफ - सफाई को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्टोर में भी रेक्स लगाकर दवाईंयो समुचित भण्डारण को लेकर दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अभिषेक व्यास उपस्थित थे।
मोही में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का विभाग के संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने भी औचक निरीक्षण किया तथा वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
पुलिस थाना कांकरोली ने गजेन्द्र पालीवाल पिता भंवरलाल पालीवाल उम्र 31 साल निवासी बागडोला हाल धोरा मौहल्ला कांकरोली थाना कांकरोली, रोहितास पिता बनवारी लाल उम्र 26 साल वर्मा निवासी बादवाडी थाना खण्डेला जिला सिकर, राशिद मलिक पिता मोहम्मद मलिक उम्र 23 साल निवासी घाट थाना प्रतापुर जिला मेरठ को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना केलवाडा ने पूनाराम पिता मोतीराम उम्र 19 साल निवासी कांकरवा नाल का कुआं थाना केलवाडा को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने जगदीशचन्द्र पिता संतोष लोहार उम्र 49 साल,मुकेश जाट पिता कालुराम जाट उम्र 30 साल, उदयलाल उर्फ पिन्टू पिता बालुराम खटीक उम्र 34 साल, मुकेश पिता ब्रदीलाल गाडरी उम्र 23 साल, ओमप्रकाश पिता भगवानलाल जाट उम्र 33 साल, सभी निवासीयान सिन्देसर कलां थाना रेलमगरा को शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने कालूलाल पिता भैरूलाल खटीक उम्र 40 साल, नरेश पिता चुन्नीलाल खटीक उम्र 39 साल निवासीयान सेमल थाना खमनोर को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी कांकरोली ने किशनलाल पिता मांगीलाल जटिया उम्र 19 साल निवासी टोलनाके के पास सनवाड थाना फतेहनगर जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या 112/24 धारा 379 भादस में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी कुंवारिया ने राजु उर्फ गांधी पिता मंदनलाल गवारिया उम्र 27 साल निवासी सलुस रोड जलचक्की कांकरोली थाना कांकरोली को प्रकरण संख्या 272/2024 धारा 8/20 व 8/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना देलवाडा ने कैलाशगिरी पिता शंकर गिरी गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी लोहाणा थाना भादसोडा जिला चितोडगढ, रूपलाल पिता हीरालाल गायरी उम्र 20 साल निवासी खरवडों का गुडा निचला ढाणा थाना घासा जिला उदयपुर को प्रकरण सं. 141/2024 धारा 303(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal